Ipl 2019: उद्घाटक मैच से पहले सीएसके ने लिया बड़ा फैसला, लेकिन...

Ipl 2019: उद्घाटक मैच से पहले सीएसके ने लिया बड़ा फैसला,  लेकिन...

CSK: चेन्नई के खिलाड़ी

खास बातें

  • चेन्नई का पहला मैच बेंगलोर से
  • शनिवार को बेंगलोर से टकराएगी चेन्नई
  • धोनी का विराट चैलेंज !
चेन्नई:

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने घरेलू मैदान पर इस साल के आईपीएल 2019  (IPL 2019) के पहले एक और बड़ा फैसला लिया है. जहां मैदान पर उन्होंने नया 'धोनी प्लान' तैयार किया है, तो मैदान के बाहर भी बड़ा निर्णय लिया है. दरअसल टीम मैनेजमेंट ने मैच से होने वाली आमदनी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए देगी. टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहायता राशि का चेक प्रदान करेंगे. लेकिन सीएसके के इस फैसले के बाद सवाल भी उठ खड़ा हुआ है.

आईपीएल के 12वें संस्करण में पहला मुकाबला निवर्तमान चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आगामी शनिवार को यहां के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. चेन्नई सुपर किंग्स के निदेशक राकेश सिंह कहा कि टिकट बिक्री से होने वाली आमदनी पुलवामा हमले के शहीदों के परिवारों को दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: ...तो यह है वर्ल्ड कप कप में टीम इंडिया का 'धोनी प्लान'


पिछले महीने 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे.  वैसे चेन्नई के इस फैसले के बाद सवाल यह भी है कि कि क्या बाकी टीमें भी पुलवामा टीमों की मदद के लिए चेन्नई के फैसले का अनुसरण करेंगी

VIDEO: पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में खेले जाने वाले मैच को लेकर रविशंकर प्रसाद के विचार जान लीजिए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शहीदों के परिवारों को चेक प्रदान करेंगे. आईपीएल के इस पहले मुकाबले के टिकट बिक्री शुरू होने के कुछ घंटों के भीतर ही बिक गए