विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2020

अजहरुद्दीन की वाइफ संगीता बिजलानी के लिए फैन से लड़ने पहुंच गए थे इंजमाम उल हक, वकार यूनुस का खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस (Waqar Younis) ने एक बड़ा खुलासा किया है. साल 1997 में सहारा कप के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) को एक शख्स ने बाउंड्री पर आलू-आलू कहकर चिढ़ाया था,

अजहरुद्दीन की वाइफ संगीता बिजलानी के लिए फैन से लड़ने पहुंच गए थे इंजमाम उल हक, वकार यूनुस का खुलासा
संगीता बिजलानी के लिए लड़ने पहुंच गए थे इंजमाम उल हक

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस (Waqar Younis) ने एक बड़ा खुलासा किया है. साल 1997 में सहारा कप के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) को एक शख्स ने बाउंड्री पर आलू-आलू कहकर चिढ़ाया था, जिसपर इंजमाम काफी गुस्सा हो गए थे. तब पाकिस्तानी क्रिकेटर ने फैन को बल्ले से मारने के लिए दर्शक दिर्घा में घूस गए थे. अब यूनुस ने उस घटना को लेकर एक नया खुलासा किया है. वकार यूनुस ने द ग्रेटेस्ट राइवलरी' पोडकास्ट में इस घटना को लेकर कहा है कि, उस मैच में यकीनन शख्स ने इंजमाम को आलू कहकर चिढ़ाया था, लेकिन वह उस शब्द को लेकर ज्यादा गुस्सा नहीं हुआ था बल्कि दर्शक दिर्घा में मौजूद एक फैन मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin's wife) की वाइफ संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) को लेकर गलत बातें बोल रहा था. बाउंड्री पर यह सब इंजमाम सुन रहा था.

उस दौरान अजहर और इंजमाम की अच्छी दोस्ती थी, ऐसे में जब संगीता के बारे में कुछ गलत बातें की गई तो इंजमाम का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया. तब इंजी ने 12वें खिलाड़ी को बल्ला लाने के लिए कहा, उसने इंजमाम को बल्ला लाकर दिया फिर वह दर्शक दिर्घा में घूसा और उस शख्स पकड़कर स्टैंड से बाहर निकाल लिया. वकार ने कहा कि उस मैच में इंजमाम खुद से ही बाउंड्री पर फील्डिंग करने को राजी हुआ था. 

इंजमाम उल हक को सस्पेंड किया गया 
इस घटना के बाद इंजमाम ((Inzamam Ul Haq)) को 2 मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया गया. इंजमाम ने अपनी इस बर्ताव के लिए माफी भी मांगी थी. बता दें कि यह मामला काफी आगे बढ़ सकता था लेकिन अजहर ने उस फैन से बात की और मामला को शांत किया था. वरना यह मामला कोर्ट तक जा सकता था. इंजमाम और अजहर की दोस्ती इस घटना के बाद काफी पक्की भी हुई थी. वकार यूनुस ने कहा कि वर्तमान में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं हो रहे हैं जो निराशा करने वाला है. यूनुस ने कहा कि मैं चाहता हूं कि एक बार फिर से दोनों देश करीब आए और क्रिकेट मैच खेला जाए.

अजहरुद्दीन की दूसरी वाइफ थी संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) 
संगीता बिजलानी से अजहर ने शादी साल 1996 में की. अजहर ने अपनी पहली पत्नी नोरीन को तालाक देने के बाद संगीता से शादी की थी. हालांकि साल 2010 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. कहा जाता है कि बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा (Jwala Gutta) के साथ अजहर का नाम जुड़ने से संगीता बिजलानी परेशान हुई और आखिर में उन्होंने अजहर से तालाक ले लिया.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: