
Inzamam-ul-Haq on Virender Sehwag: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है जिसे वो दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज मानते हैं. दरअसल, नेटफ्लिक्स पर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर बनी डॉक्यूमेंट्री 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी रिलीज हुई है. इस डॉक्यूमेंट्री में बात करते हुए पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने उस खतरनाक बल्लेबाज के बारे में अपनी राय दी है. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने वीरेंद्र सहवाग को दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज करार दिया है. बता दें कि जब भारत की टीम साल 2004 में पाकिस्तान का दौरा करने पाकिस्तान गई थी तो उस दौरान पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम-उल-हक थे. 2004 के पाकिस्तानी दौरे पर भारत ने वनडे और टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी. (nzamam-ul-Haq on IND vs PAK Match)
वहीं. टेस्ट सीरीज में सहवाग ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया था. खासकर मुल्तान टेस्ट मैच में सहवाग ने तिहरा शतक जमाया था जिसने पूरे विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी थी. सहवाग भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बने थे जिन्होंने टेस्ट में तिहरा शतक लगाने का कमाल किया था.
मुल्तान टेस्ट में सहवाग की बल्लेबाजी को देखकर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम हैरान रह गए थे. उस पल को याद करते हुए डॉक्यूमेंट्री में इंजमाम ने कहा, "मैंने उसके जैसा बल्लेबाज नहीं देखा था जिसने तिहरा शतक लगाने के लिए छक्का लगाया था. उसके सामने कोई भी गेंदबाज असफल था. हर गेंद पर वह शॉट मारता था. यकीनन सहवाग खतरनाक बल्लेबाज थे. उनको रोकना हमारे बस की बात नहीं थी. मैं उसे यकीनन दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज रैंक करता हूं."
वहीं, सहवाग ने कहा कि. मुल्तान में तिहरा शतक लगाना मेरे करियर का सबसे बड़ा पल था. मैं जब तिहरा शतक के करीब था तो मेरे साथ सचिन बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने मुझे डांट भी लगाई थी कि सिंगल लेकर अपना तिहरा शतक पूरा करना, चौका -छक्का नहीं लगाना है. मैंने उस समय सचिन से कहा था कि यदि सकलैन मुश्ताक अगले ओवर में गेंदबाजी करने आएंगे तो मैं छक्का लगाउंगा.
सहवाग ने वही किया जैसे उन्होंने कहा था. "अगले ओवर में सकलैन मुश्ताक गेंदबाजी करने आए और सहवाग ने छक्का लगाकर अपना तिहरा शतक पूरा किया था. उस तिहरे शतक के कारण सहवाग को मुल्तान का सुल्तान कहा जाता है. सहवाग ने कहा कि, मैं तो पाकिस्तान गया था लेकिन मैं वहां से सुल्तान बनकर आया. वह दौरा काफी यादगार था."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं