
Shafali verma reveals the secret: जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के बीच पूर्व संध्या का दिन युवा स्टार भारतीय महिला बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के नाम रहा, जिन्होंने चेन्नई के एम चिंदबरम स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी चारदिनी इकलौते टेस्ट के पहले दिन (India Women vs South Africa Women, One-off Test) दिन महिला टेस्ट इतिहास में 89 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. शेफाली ने मैच के पहले ही दिन सिर्फ 197 गेंदों पर 23 चौकों और 8 छक्कों से 205 रन की पारी खेली. और इस दोहरे शतके के साथ ही शेफाली ने महिला टेस्ट इतिहास में सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड अपनी झोली में डाल लिया.
यह भी पढ़ें:
"अगर मुझे पता होता तो.."
जब दिन के खेल की समाप्ति के बाद उनसे पूछा गया कि क्या वह जानती थीं कि टेस्ट में किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर क्या है, के सवाल पर शेफाली ने कहा कि अगर मुझे पता होता, तो मैं और बड़ी पारी खेलने की कोशिश करती. और जब शेफाली से उनकी इस पारी के पीछे को लेकर सीक्रेट पूछा गया, तो उन्होंने बहुत ही सरलता से इस राज़ का खुलासा कर दिया.
इस वजह से मिली दोहरा शतक बनाने में मदद
दोहरे शतक के राज़ के सवाल पर शेफाली बोलीं कि मैं हमेशा ही अपनी रेंज (शॉट खेलने की सीमा या एरिया) में प्रहार करने करने का लुत्फ उठाती हूं. साथ ही, मैं अपने ताकत (आक्रमक शैली) का बैटिंग से पूरा समर्थन करता हूं. उन्होंने कहा कि स्मृति हमेशा मुझसे अपने सहज ज्ञान का इस्तेमाल करने को कहती हैं. खासकर तब, जब मैं स्पिनरों के खिलाफ खेलती हूं. इन तमाम बातों पर अमल करने का मुझे फायदा हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं