
अब जबकि भारत दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हो रहे वीमेन टी20 विश्व कप (Women T20 World Cup) में अपने अभियान का आगाज रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ करने जा रहा है, तो निराशाजनक खबर यह आ रही है उप-कप्तान स्मृति मंधाना इस मैच से बाहर हो सकती हैं. मंधाना अभी भी उस चोट से नहीं उबर सकी हैं, जो उन्हें वॉर्म-अप मैच के दौरान लगी थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में बैटिंग के दौरान मंधाना के उल्टे हाथ की उंगली चोटिल चोटिल हो गयी थी.
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई चैनल ने नागपुर पिच पर उठाया सवाल, तो वसीम जाफर ने दिया ऐसा मजेदार जवाब
क्या सुपर से ऊपर रिकॉर्ड है, ब्रेडमैन के बाद रोहित शर्मा केवल दूसरे बल्लेबाज
Vice-captain Smriti Mandhana suffers finger injury, likely to miss India's women's #T20WorldCup opener against Pakistan
— Press Trust of India (@PTI_News) February 10, 2023
आईसीसी के सूत्र के अनुसार अभ्यास मैच में मंधाना को चोट लगी है. हम अभी यह नहीं कह सकते कि वह विश्व कप से बाहर हो गयी हैं, लेकिन वह पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो सकती हैं. मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर तीन पर बल्लेबाजी की थी और उनकी पारी महज तीन गेंद ही खिंच सकी. आमतौर पर वह भारत के लिए पारी की शुरुआत करती हैं.
चोट के कारण ही स्मृति मंधाना बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वॉर्म-अप मैच में भी नहीं खेल सकी थीं. वैसे पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले चिंता कप्तान हरमनप्रीत कौर की फॉर्म भी हो चली है. हरमनप्रीत पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज में अपना कंधा चोटिल करा बैठी थीं. कौर ने कहा कि शरीर की स्थिति अच्छी है. और आराम के साथ यह और बेहतर होगा. लेकिन हरमनप्रीत ने खेले गए दोनों वॉर्म-अप मैचों में से किसी में भी बैटिंग नहीं की.
यह भी पढ़ें:
"ऑस्ट्रेलिया टीम खड़ी की गई हाइप पर खरी नहीं उतरी", आकाश चोपड़ा ने कहा
'टीम में नहीं चुने गए शुबमन गिल, तो फैंस ने बनाए ऐसे फनी memes
' "पिच हमारी उम्मीद पर खरी नहीं रही", लेकिन हैंड्सकॉम्ब यह बड़ा तथ्य भूल गए कि...
VIDEO: बाकी वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं