विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2023

Indw vs Pakw: स्मृति मंधाना पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले से बाहर हुईं, report

Women T20 World Cup: भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच से करने जा रहा है.

Indw vs Pakw: स्मृति मंधाना पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले से बाहर हुईं, report
India Women vs Pakistan Women: भारत को बड़े मैच में मंधाना की कमी खलेगी
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे वीमेन टी20 वर्ल्ड कप (Women T20 World Cup) में रविवार को पाकिस्तान और भारत के बीच खेले जाने वाले बहुत ही अहम मुकाबले से स्मृति मंधाना बाहर हो हो गयी हैं. यह बहुप्रतिक्षित मुकाबला न्यूलैंड्स में भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा. स्मृति मंधाना (smriti mandhana) को कुछ ही दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वॉर्म-अप मैच में चोटिल हो गयी थीं. चोट ऐसी रही कि इसके बाद वह बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अगले वॉर्म-अप मैच में भी नहीं खेलीं. भारतीय खेमा समय रहते उनके फिट होने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन एनडीटीवी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंधाना (smriti mandhana is ruled out) पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगी.

SPECIAL STORIES:

"वन स्टेप फॉरवर्ड, वन स्टेप ..." पंत ने हेल्थ को लेकर दी ताजा जानकारी, इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी शुभकामनाएं

क्या सुपर से ऊपर रिकॉर्ड है, ब्रेडमैन के बाद रोहित शर्मा केवल दूसरे बल्लेबाज

"इस वजह से अक्षर को कुलदीप की जगह पर नहीं खिलाया गया", बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा

मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय कार्यवाहक कोच ऋषिकेश कानितकर ने कहा कि मंधाना अभी भी उंगली में लगी चोट से उबर रही है. ऐसे में उनके इस अहम मैच में खेलने की संभावना बहुत ही कम है. उन्होंने कहा कि यह फ्रैक्चर नहीं है और उम्मीद है कि वह दूसरे मुकाबले में उपलब्ध रहेंगी. उन्होंने कहा कि आप मजबूत टीम के साथ खेलना चाहते हैं. हम पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह से तैयार हैं. यहां मौसम अच्छा है.

भारतीय सीनियर टीम के लिए खेल चुके कानितकर ने कहा कि कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने कंधे की चोट से पूरी तरह से उबर सके हैं. कौर को यह चोट त्रिकोणीय सीरीज के दौरान विंडीज के खिलाफ लगी थी. उन्होंने कहा कि हरमन खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं. पिछले दो दिन हरमन ने नेट पर जमकर बल्लेबाजी की. वह बढ़िया हैं. इससे पहले शनिवार को मंधाना ने क्रिकेट उपकरणों के साथ कैप्शन लिखते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की थी. 

बता दें कि भारतीय टीम को विश्व कप में ग्रुप बी में इंग्लैंड, पाकिस्तान, विंडीज और ऑयरलैंड के साथ रखा गया है. भारतीय टीम हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार झेलने के बाद विश्व कप में हिस्सा लेने पहुंची है. वहीं, टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दोनों वॉर्म-अप मैच में भी भारत को हार का मुंह देखना पड़ा.

यह भी पढ़ें:

"ऑस्ट्रेलिया टीम खड़ी की गई हाइप पर खरी नहीं उतरी", आकाश चोपड़ा ने कहा

'टीम में नहीं चुने गए शुबमन गिल, तो फैंस ने बनाए ऐसे फनी memes

' "पिच हमारी उम्मीद पर खरी नहीं रही", लेकिन हैंड्सकॉम्ब यह बड़ा तथ्य भूल गए कि..

VIDEO: खबरों से जुड़े बाकी वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल SUBSCRIBE करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com