
यूएई में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व (T20 World Cup 2024) में रविवार को बहुत ही अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोशिश तो अच्छी की, लेकिन ज्यादातर मौकों पर मुख्य बल्लेबाजों की नाकामी और पुछल्लों के खराब प्रदर्शन के कारण उसे हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे आखिरी ओवर में 14 रन बनाने थे, लेकिन रन बने सिर्फ तीन और इतने ही विकेट गंवा दिए.हरमनप्रीत एक छोर पर खड़ी रह गईं. ऑस्ट्रेलिया तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गया, लेकिन अब यहां से भारत के लिए सारे वैकल्पिक रास्ते खत्म हो गए हैं और यहां से उसके सामने एक ही रास्ता बचा है.
कुछ ऐसी है फिलहाल प्वाइंट्स टेबल की स्थिति
भारत ने अभी तक खेले चार मैचों में दो जीत दर्ज की, तो इतने ही मैचों में उसे हार मिली. हार के बाद उसके चार अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर है. तीन मैचों में 2 मैच जीतने वाली न्यूजीलैंड के भी चार प्वाइंट हैं, लेकिन भारत का नेट रन-रेट (0.322) कीवी टीम (0.282) से बेहतर और यही वजह है कि टेबल में वह दूसरे नंबर पर कायम है. अब यहां से सेमीफाइनल के टिकट के लिए उसके सामने एक ही रास्ता बचा है.
अब सारी उम्मीदें पाकिस्तान के भरोसे!!
अब यहां से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय महिलाओं को सोमवार को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का इंतजार करना होगा. अगर न्यूजीलैंड पाकिस्तान के हाथों हार जाता है, तो टीम हरमनप्रीत कौर को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा.लेकिन कीवी टीम के जीतने की सूरत में भारत विश्व कप से पूरी तरह से बाहर हो जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारने के बावजूद भारत का नेट रन-रेट अभी भी न्यूजीलैंड से बेहतर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं