
Pankaj Singh Big Statement: पंकज सिंह.. आप भूले तो नहीं, जिसे भारत के महान बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे महान गेंदबाज करार दिया था. पंकज ने भारत के लिए दो टेस्ट मैच भी खेले लेकिन इसके बाद फिर वो टीम में शामिल नहीं पाए. साल 2024 में पंकज ने भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू किया था. शानदार घरेलू क्रिकेट करियर होने के बाद भी पंकज भारत के लिए केवल दो टेस्ट मैच ही खेल पाए. पंकज ने फर्स्ट क्लास करियर में 117 मैच में 472 विकेट लिए थे. अब पंकज ने युवराज सिंह के उस खास कमेंट को लेकर बयान दिया है. ईएसपीएन के साथ बात करते हुए पंकज ने कहा कि.."जब युवी पाजी ने मेरे लिए इतना कुछ कहा था तो यकीनन मेरे अंदर काबिलियत होगी."
ईएसपीएन के साथ बात करते हुए पंकज ने कहा, "वो बहुत बड़े खिलाड़ी हैं, युवराज सिंह... उन्होंने क्रिकेट को बहुत करीब से जाना है.. वह इस स्तर पर कई युवाओं का प्रबंधन और मदद भी कर रहे हैं. तो जाहिर है अगर उन्होंने कहा है, तो कुछ चीजें तो होंगी ही न'
बता दें कि पंकज ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय घरेलू क्रिकेट में हलचल मचा दी थी, यहां तक कि युवराज सिंह ने उन्हें 'भारत का सबसे महान घरेलू गेंदबाज' तक कह दिया था.
पंकज को भारत के 2007 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अपना पहला टेस्ट कॉल-अप मिला था, जब मुनाफ़ पटेल और एस श्रीसंत के चोटिल होने के बाद उनके लिए टेस्ट टीम में जाने का मौका मिला था. लेकिन उन्हें भारत की टेस्ट कैप पाने में सात साल लग गए. 2010 में, उन्होंने भारत के लिए अपना एकमात्र वनडे खेला, जिसमें 0/45 रन दिए.
साल 2014 में पंकज को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था. बता दें कि तीन साल पहले, 2021 में, पंकज सिंह ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं