
Suryakumar Yadav Team India WTC Final: बीसीसीआई ने 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है. केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है तो वहीं जसप्रीत बुमराह टीम में शामिल नहीं किए गए हैं. इसके अलावा हाल के समय में खराब फॉर्म से जुझ रहे सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली है. वहीं, आईपीएल में शानदार फॉर्म दिखाने वाले रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम में जगह दी गई है. बता दें कि 15 महीने बाद रहाणे की टेस्ट टीम में वापसी हो रही है. आखिरी बार रहामे जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेले थे.
India will be playing Australia in the final of the ICC Senior Men's tournament after 20 long years.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 25, 2023
WTC final stats on June 7th. pic.twitter.com/t7Pf1QTOJS
रहाणे ने भारत की तरफ से 82 टेस्ट मैच खेले हैं, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेला था. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में इसके अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है.
बता दें कि 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला जाएगा, पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
WTC Final के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia squad for ICC World Test Championship 2023 Final announced.
— BCCI (@BCCI) April 25, 2023
Details 🔽 #WTC23 https://t.co/sz7F5ByfiU pic.twitter.com/KIcH530rOL
I had been thinking, and chatting to people, about India's squad for the WTC Final. And whichever way I looked at it, I was zeroing in on this team. That suggests there weren't too many choices. The only real talking point is the return of Rahane. Looks in good form, not slogging…
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 25, 2023
इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
जसप्रीत बुमराह- फिट नहीं
ऋषभ पंत- चोटिल, फिट नहीं
सूर्यकुमार यादव- खराब फॉर्म
सरफराज खान- चयनकर्ताओं का विश्वास नहीं जीत पाए
ईशान किशन- चयनकर्ताओं का विश्वास नहीं जीत पाए
श्रेयस अय्यर - चोटिल, फिट नहीं
--- ये भी पढ़ें ---
* RCB के कप्तान क्या बने, विराट कोहली पर लगा 24 लाख का जुर्माना, साथी खिलाड़ी भी नहीं बचे
* विराट-अनुष्का ने खेला बैडमिंटन तो सोशल मीडिया पर फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं