विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2023

भारत के बॉलिंग कोच ने बताया उमरान मलिक, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मो. सिराज में क्या है फर्क

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ संबंधित मुद्दों के कारण टीम से बाहर हैं और भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) नेने कहा कि टीम को उनकी कमी खल रही है.

भारत के बॉलिंग कोच ने बताया उमरान मलिक, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मो. सिराज में क्या है फर्क
Umran Malik, Jasprit Bumrah, Shardul Thakur, Mohammed Siraj

India vs New Zealand: गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) ने शुक्रवार को कहा कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को पहले वनडे में उमरान मलिक (Umran Malik) पर तरजीह देकर चुना गया क्योंकि वह भारतीय बल्लेबाजी में ‘गहराई' लाते हैं लेकिन जम्मू कश्मीर का तेज गेंदबाज इस साल घरेलू धरती पर होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) की योजनाओं का हिस्सा बना रहेगा. म्हाम्ब्रे ने कहा कि ठाकुर और मलिक दोनों ही अलग-अलग तरीकों से टीम (Team India) के लिए महत्वपूर्ण हैं.

उन्होंने कहा, “ठाकुर को हमने बल्लेबाजी के कारण चुना. वह बल्लेबाजी में गहराई देते हैं. हम पिच देखेंगे और तभी इसके मुताबिक ही संयोजन पर फैसला करेंगे. वह भारत के लिये अच्छा प्रदर्शन कर चुका है.”

मलिक के बारे में महाम्ब्रे ने कहा, “जिस तरह से वह आगे बढ़ रहा है, उसे देखकर काफी खुशी होती है. रफ्तार भी मायने रखती है और इससे गेंदबाजी आक्रमण में एक अलग आयाम जुड़ता है. उसे खिलाने का फैसला पिच पर और टीम संयोजन की जरूरत पर निर्भर करेगा.”

उन्होंने कहा, “जहां तक वर्ल्ड कप की बात है तो वह पूरी तरह रणनीति में शामिल है. वह टीम के लिए काफी अहम है.”

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ संबंधित मुद्दों के कारण टीम से बाहर हैं और म्हाम्ब्रे ने कहा कि टीम को उनकी कमी खल रही है.

गेंदबाजी कोच ने कहा, “बुमराह बिलकुल अलग तरह का गेंदबाज है और उसकी जगह कोई नहीं ले सकता, इस तथ्य को स्वीकार करना होगा. उसके कौशल जैसे गेंदबाज की जगह किसी को लाना मुश्किल है. वहीं दूसरी ओर इससे अन्य गेंदबाजों का इस स्तर पर परखे जाने का मौका मिलता है. हम देखेंगे कि ये गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं और दबाव से कैसे निपटते हैं.”

PCB चीफ ने पाकिस्तान टीम में सिलेक्शन के लिए "सिफारिश" पर खुलकर कर दी वो बात, जिसकी नहीं थी उम्मीद

IPL 2023 में ऋषभ पंत को अपने साथ दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में देखना चाहते हैं कोच रिकी पोंटिंग

जब मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस हैदराबाद के तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा, “मैंने उसे भारत A टीम में देखा था. वह लाल गेंद से काफी अच्छा कर रहा है. वह गेंद को अंदर लाने की कोशिश करता था लेकिन उसने अपनी ‘सीम पाजिशन' पर भी काम किया है. वह केवल वर्ल्ड कप के लिए ही नहीं बल्कि इसके इतर भी टीम का बहुत अहम सदस्य है.”

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले वनडे (IND vs NZ 1st ODI) में छह विकेट 131 रन पर गंवा दिए थे लेकिन वह इसके बाद 206 रन जोड़ने में सफल रही. गेंदबाजी कोच ने कहा कि टीम ने इस मुद्दे पर लंबी चर्चा की.

उन्होंने कहा, “जब आप उस जैसी पिच पर 350 का स्कोर बनाते हो तो आप दूसरी टीम से साझेदारियों की उम्मीद करते हो, उन्होंने छह विकेट तेजी से गंवा दिए लेकिन इसके बाद उन्होंने आठवें नंबर तक बल्लेबाजी की. सैंटनर भी अच्छा बल्लेबाज है.”

उन्होंने कहा, “महत्वपूर्ण मैच जीतना है, इस दौरान आपकी परीक्षा भी होगी. हमने उन चीजों का चार्ट बनाया है जिस पर हम ध्यान देना चाहते हैं और इस मैच में उन्हें लागू करना चाहेंगे. हम ज्यादा प्रयोग करने पर ध्यान नहीं देंगे लेकिन हमने जिन खिलाड़ियों की छंटनी की है, उनकी परीक्षा लेने की जरूरत है.”

IND vs NZ: पहले वनडे में इस उल्लंघन के कारण टीम इंडिया पर लगा बड़ा जुर्माना, रोहित शर्मा ने स्वीकारी गलती

IND vs AUS Test: भारत के खिलाफ 150 KMPH से गेंद करने वाले इस धातक पेसर को 'लॉन्च' कर सकता है ऑस्ट्रेलिया

Watch: वृंदा करात से पहलवानों ने मंच छोड़ने का किया आग्रह, बोले - "यह एथलीटों का विरोध है"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: