विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2023

"भारतीय टीम जल्द ही दबदबा बनाएगी', रॉड्रिगुएज ने बताया कि भारत कहां सेमीफाइनल में हारा

Women's T20 World Cup: जिस तरह भारत मंजिल के नजदीक पहुंचकर हारा, वह फैंस को अभी तक नहीं पच रहा है.

"भारतीय टीम जल्द ही दबदबा बनाएगी', रॉड्रिगुएज ने बताया कि भारत कहां सेमीफाइनल में हारा
नई दिल्ली:

जेमिमा रॉड्रिगुएज महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की हार से काफी निराश हैं, लेकिन शीर्ष क्रम की यह बल्लेबाज सकारात्मक चीजों पर ध्यान देना चाहती हैं और उन्हें लगता है कि उनकी टीम निकट भविष्य में खेल में दबदबा बनाएगी. पिछले कुछ वर्षों में भारतीय महिला टीम ने काफी तेजी से प्रगति की है,  लेकिन कोई बड़ी ट्रॉफी नहीं जीत पायी है. उन्हें 2017 में वनडे विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से हार मिली, 2020 टी20 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से पराजय झेलनी पड़ी और बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम विजयी रही.

रॉड्रिगुएज ने वीरवार को ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में मिली पांच रन की हार के बाद ‘आईसीसी डिजिटल' से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह टीम काफी उम्मीद दिखा रही है. हम डटे हुए हैं और हम जानते हैं कि कुछ बड़ा होने वाला है. हमारे हाथ में सिर्फ यही है कि हम कड़ी मेहनत करते रहें और भरोसा बनाये रखें.' उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि जब हमारा समय आएगा तो कोई भी इस टीम को नहीं रोक पाएगा. यह टीम बरसों तक दबदबा बनाएगी.'

SPORTS STORIES:

"मुझे विराट की तरह बनना...", पूर्व भारतीय कोच ने कोहली के इस साथी खिलाड़ी का सीक्रेट किया शेयर

ऑस्ट्रेलिया गए पैट कमिन्स नहीं लौटेंगे भारत, तीसरे-चौथे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ करेंगे कप्तानी

युवा विकेटकीपर ऋचा घोष के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए रॉड्रिगुज ने कहा कि भारत निश्चित रूप से निकट भविष्य में ऑस्ट्रेलिया को पराजित करेगा. उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले तो ऋचा जैसी युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखें. यह भारतीय टीम एक ‘फिनिशर' की तलाश में है और वह यह (फिनिशर) हो सकती है और वह वास्तव में हमारे लिये फिनिशर है.' रॉड्रिगुएज ने कहा, ‘‘यह टीम काफी उम्मीद जगाती है. और अगर टीम की औसत उम्र देखो तो यह 24 के करीब है. इसलिए मुझे लगता है कि हम इस आस्ट्रेलियाई टीम को कुछ वर्षों में प्रतिस्पर्धा देंगे.'

रॉड्रिगुएज ने कहा कि इस हार से उबरने में कुछ समय लगेगा. उन्होंने कहा, ‘हर कोई ड्रेसिंग रूम में शांत था. हमें इससे उबरने में थोड़ा समय लगेगा.' उन्होंने कहा, ‘हमने सही जज्बा दिखाने पर चर्चा की थी और क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसमें कुछ भी हो सकता है. हम नतीजों पर ध्यान नहीं लगा रहे हैं बल्कि हमारा ध्यान प्रक्रिया में है लेकिन चीजें हमारे मुताबिक नहीं हुईं.' उन्होंने कहा, ‘हम दुर्भाग्यशाली रहे कि कुछ खिलाड़ी रन आउट हुईं, लेकिन इससे सबक मिलता है कि असफलता विफलता नहीं है बल्कि यह एक सीखने की प्रक्रिया है. हम इससे काफी सबक सीखेंगे और हमने वादा किया कि हम कड़ा परिश्रम करेंगे.'

कप्तान हरमनप्रीत कौर अगर रन आउट नहीं हुई होती तो भारत का नतीजा कुछ और हो सकता था, इस पर रॉड्रिगुएज ने कहा, ‘हम अच्छी लय में थे. हमने दबदबा बनाया हुआ था. अगर आप उन्हें देखें तो ज्यादातर समय हम हर चरण में उनसे ऊपर थे. बस अंतिम चरण में हमने गड़बड़ कर दी.' उन्होंने कहा, ‘हरमन का आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण रहा. मैं नहीं जानती कि क्या कहूं. यह सीखने के अनुभव की तरह है. और मैं आपसे वादा करती हूं कि प्रत्येक खिलाड़ी काफी कड़ी मेहनत करेगी.'

--- ये भी पढ़ें ---

* "'ट्विटर वॉर' के बाद आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश प्रसाद को लाइव बहस का दिया न्योता, पूर्व पेसर ने दिया ऐसा जवाब

* 'वो 12 मिनट, वो 12 गेंद से मैं पाकिस्तान का नेशनल हीरो बन जाता..', Shoaib Akhtar ने शाहीन अफरीदी पर निकाली भड़ास

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: