
Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG, 3rd ODIs) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले के दौरान अहमदाबाद में 'अंग दान करें, जीवन बचाएं' नामक जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा. यह जानकारी आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने दी. भारत ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में चार विकेट से जीत दर्ज कर इंग्लैंड पर बढ़त बनाई थी, इसके बाद कटक में हुए दूसरे वनडे में भी भारत ने इसी अंतर से जीत हासिल कर 2-0 की अजेय बढ़त ले ली,अब तीसरा और आखिरी वनडे बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "12 फरवरी को अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे के अवसर पर हम 'अंग दान करें, जीवन बचाएं' नामक जागरूकता अभियान शुरू कर रहे हैं. खेल में लोगों को प्रेरित करने, जोड़ने और मैदान से बाहर भी सकारात्मक प्रभाव डालने की ताकत होती है. इस पहल के माध्यम से हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे सबसे बड़ा उपहार देने की दिशा में एक कदम बढ़ाएं - जीवनदान.
"एक संकल्प, एक निर्णय, कई जिंदगियां बचा सकता है. आइए, हम सब मिलकर बदलाव लाने में योगदान दें! दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने आसानी से जीत दर्ज की. पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे रोहित ने इस मुकाबले में जबरदस्त वापसी करते हुए 119 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके. इसके अलावा शुभमन गिल (60) ने अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी, जबकि श्रेयस अय्यर (44) और अक्षर पटेल (नाबाद 41) ने भी भारत की 305 रन के लक्ष्य को पाने में अहम भूमिका निभाई.
𝘿𝙤𝙣𝙖𝙩𝙚 𝙊𝙧𝙜𝙖𝙣𝙨, 𝙎𝙖𝙫𝙚 𝙇𝙞𝙫𝙚𝙨 👏👏
— BCCI (@BCCI) February 10, 2025
Join the organ donation initiative on the 12th of February at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad! 🏟️
Pledge to donate your organs and make a difference!#TeamIndia | #DonateOrgansSaveLives | #INDvENG pic.twitter.com/NiG0YRE773
इस पारी के साथ रोहित ने अपनी लय वापस पा ली है, जो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के लिए अच्छी खबर है, इस मैच में उन्होंने एक और उपलब्धि हासिल की – वह भारत के लिए सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनरों की सूची में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं