विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2022

IND vs SA 3rd Test: केपटाउन पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी, ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत, देखें Video

South Africa vs India, 3rd Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेलने के लिए भारतीय टीम केपटाउन (Newlands, Cape Town)पहुंच गई है

IND vs SA 3rd Test: केपटाउन पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी, ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत, देखें Video
केपटाउन पहुंची टीम इंडिया

South Africa vs India, 3rd Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेलने के लिए भारतीय टीम केपटाउन (Newlands, Cape Town) पहुंच गई है. बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया गया है जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ियों के केपटाउन पहुंचने की झलक दिखाई गई है. वीडियो में केपटाउन पहुंचने पर भारतीय टीम का भव्य स्वागत किया गया है. खिलाड़ियों के पहुंचने पर स्थानिय लोगों ने ढोल नगाड़े बजाकर भारतीय टीम का स्वागत किया. बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया था. इसके अलावा सीरीज का पहला टेस्ट मैच भारत ने 113 रनों से जीता था. अब सीरीज का तीसरा टेस्ट जो टीम जीतेगी वह विजेता होगी. 

उस्मान ख्वाजा ने लगाए ऐसे शॉट, देखकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोला- 'कुछ चीजें कभी नहीं बदलती'- Video

केपटाउन में भारत ने अबतक 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें एक भी मैच में जीत नहीं मिल पाई है. ऐसे में केपटाउन में अफ्रीकी टीम को हराना भारत के लिए काफी मुश्किल होगा.  इस मैदान पर भारत ने 2 टेस्ट मैच ड्रा खेले हैं. आखिरी बार साल 2018 में भारत ने इस मैदान पर टेस्ट खेला था जिसमें भारत को 72 रनों से हार मिली थी. 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था. 1993 में पहलीबार इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था जो ड्रा रहा था. इसके बाद 2011 में इस मैदान पर खेला गय़ा टेस्ट मैच ड्रा रहा था. 

BBL: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने फेंकी रॉकेट यॉर्कर, खड़े-खड़े बोल्ड हो गया बल्लेबाज- Video

विराट कोहली पर रहेगी नजर
साउथ अफ्रीका में भारत एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. ऐसे में 11 जनवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच को जीतकर भारत नया इतिहास रचना चाहेगा. दूसरे टेस्ट में पीठ में दर्द के कारण कोहली नहीं खेल पाए थे. ऐसे में केपटाउन टेस्ट में उम्मीद है कि वो खेलेंगे. देखना होगा कि कोहली अपने बल्ले से केपटाउन में कमाल कर पाते हैं या नहीं. पिछले 2 साल से कोहली शतक नहीं लगा पा रहे हैं. 

अच्छा रहा भारत के लिए साल, टेस्ट में दो बड़े किले फतह .

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: