विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2023

विक्रम राठौर ने ईशान और सूर्यकुमार की वनडे में जगह को लेकर साफ की तस्वीर, बैटिंग कोच बोले कि....

Ind vs Sl 3rd ODI:क्या ईशान मिड्ल ऑर्डर में बैटिंग कर सकते हैं कि सवाल पर बैटिंग कोच बोले कि वर्तमान में उन्हें बतौर ओपनर चुना गया है, लेकिन बतौर ईकाई हमने लचीला रवैया अख्यिार किया हुआ है.

विक्रम राठौर ने ईशान और सूर्यकुमार की वनडे में जगह को लेकर साफ की तस्वीर, बैटिंग कोच बोले कि....
नई दिल्ली:

अब जहां वनडे टीम में ईशान किशन (Ishan Kishan) सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में न खिलाने की बहस अभी भी जारी है, तो इसी बीच बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा है कि ये दोनों इस बात को समझते हैं कि इन्हें वनडे में अपने मौके के लिए इंतजार करना होगा. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टी20 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. सूर्यकुमार यादव ने शतक भी जड़ा था, लेकिन इसके बावजूद जब इन दोनों को वनडे की इलेवन में नहीं शामिल किया गया, तो इस बात पर पंडितों, मीडिया और फैंस ने बहुत ही ज्यादा हैरानी जाहिर की थी, जिसको लेकर बातें अभी भी हो रही हैं. \

SPECIAL STORIES:

"सरफराज़ से पहले सूर्या का नाम टीम में आना एक अपमान...", फैंस ने सिलेक्टर्स को लगाई लताड़

नई चयन समिति ने भी की इस रन मशीन की अनदेखी, चोपड़ा ने जतायी निराशा, भोगले भी दुखी

भारतीय मैनेजमेंट तीसरे वनडे के लिए इन 2 बदलाव के लिए तैयार, संभावित XI पर गौर फरमा लें

तिरुवनंतपुरम में खेले जाने वाले तीसरे वनडे की पूर्व संध्या पर राठोर ने कहा कि इन दोनों को बाहर नहीं बैठाया गया है. मेरा मतलब है कि यह बाकी दूसरे अच्छा कर रहे हैं. बतौर खिलाड़ी दोनों ही यह समझते हैं कि उन्हें अपने मौके के लिए इंतजार करना होगा और वे इसके लिए तैयार हैं.  दोनों कड़ा परिश्रम कर रहे हैं और जब भी इन्हें मौका मिलेगा, ये अपनी जगह पक्की करने के लिए बेहतर प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि इस समय सूर्यकुमार यादव टी20 में दुनिया में नंबर एक बल्लेबाज हैं, जबकि ईशान किशन ने पिछले दिनों दोहरा शतक बनाया था.  

क्या ईशान मिड्ल ऑर्डर में बैटिंग कर सकते हैं कि सवाल पर बैटिंग कोच बोले कि वर्तमान में उन्हें बतौर ओपनर चुना गया है, लेकिन बतौर ईकाई हमने लचीला रवैया अख्यिार किया हुआ है. और अगर अगर ऐसी जरूरत महसूस होती है कि ईशान को मिड्ल ऑर्डर में खिलाने की जरूरत है, तो हम ऐसा कर सकते हैं, लेकिन वर्तमान में हम उन्हें एक ओपनर के रूप में देख रहे हैं. सूर्यकुमार की बाबत राठौर ने कहा कि उनमें जबर्दस्त क्षमता है. वह शानदार फॉर्म में हैं. उनका रिजर्व खिलाड़ियों में होना अच्छी बात है. उम्मीद है कि जब समय आएगा, तो वह इसे भुनाएंगे और अच्छा करेंगे.  

साल के आखिर में होने वाले विश्व कप के कार्यक्रम को लेकर राठौर ने कहा कि विश्व कप के लिए खिलाड़ियों का समूह तैयार करने के लिए बीस मैच पर्याप्त हैं.  उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए बीस मैच काफी हैं और हम इसी बात पर ध्यान केंद्रित कर रहे है. बतौर टीम प्रबंधन हम समझते हैं कि हम किन खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. अगर हममें स्पष्टता है, तो मुझे लगता है कि उन पहलुओं पर काम करने के लिए बीस मैच काफी हैं.  पूर्व टेस्ट ओपनर ने कहा कि फिफ्टी-फिफ्टी फौरमेट में हम हमेशा ही अच्छे रहे हैं. कुछ क्षेत्र जरूर ऐसे हैं, जहां हमें काम करना है और वह हासिल करने के लिए बीस मैच पर्याप्त हैं.

ये भी पढ़ें: 

*न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित तीनों भारतीय टीम में केवल ये 4 खिलाड़ी है कॉमन

*जडेजा ने सोशल मीडिया पर कर दिया ऐसा ट्वीट, फैंस ने जमकर लिए मज़े

*"विराट, तुम्हें धोनी का सम्मान.....", जब कोहली चाहते थे एमएस की कप्तानी, तब रवि शास्त्री ने कहा था कुछ ऐसा

VIDEO: न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित भारतीय टीम में 4 खिलाड़ी हैं कॉमन, चैनल सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: