
India World Cup Squad predicted : वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian World Cup Team) का ऐलान जल्द ही होने वाला है. उससे पहले भारत के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी (Sunil Joshi) ने संभावित टीम का ऐलान सोशल मीडिया एक्स (X) पर किया है. सुनील जोशी ने 15 सदस्यीय टीम चुनी है जो इस बार विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा जोशी ने 3 ऐसे खिलाड़ियों को भी अपनी इस टीम में जगह दी है जो बैकअप के तौर पर टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं. पूर्व भारतीय स्पिनर ने अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल के बैकअप प्लयेर को तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है.
वहीं, खुद के द्वारा चुनी गई टीम में जोशी ने रोहित शर्मा और शुभमल गिल को ओपनर के तौर पर शामिल किया है तो वहीं नंबर 3 पर पूर्व स्पिनर की पसंद विराट कोहली हैं. नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर और नंबर पर केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया है. नंबर 6 पर जोशी की पसंद हार्दिक पंड्या है जो उप कप्तान हैं. इसके अलावा नंबर 7 पर जडेजा, नंबर 8 पर जसप्रीत बुमराह, नंबर 9 पर मोहम्म्द शमी और नंबर 10 पर स्पिनर कुलदीप यादव को जगह दी है.
"मैंने और धोनी ने नहीं, हरभजन सिंह ने जिताया था..." गंभीर ने 13 साल पुराने IND-PAK मैच को लेकर कही चौंकाने वाली बात
इसके साथ-साथ सुनील जोशी ने हैरान करते हुए 12वें नंबर पर अक्षर पटेल और 13वें नंबर पर ईशान किशन को शामिल किया है. इसका सीधा सा मतलब यह है कि पूर्व भारतीय स्पिनर ने माना है कि केएल राहुल की विश्व कप में भारत की ओर से बल्लेबाज औऱ विकेटकीपर की भूमिका में होंगे. वहीं, 14वें खिलाड़ी के तौर पर पूर्व स्पिनर ने सूर्या और 15वें खिलाड़ी के लिए उन्होंने शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम में जगह दी है.
My World Cup Squad
— Sunil Joshi | 🇮🇳 ಸುನಿಲ್ ಜೋಶಿ (@SunilJoshi_Spin) September 3, 2023
1.Rohit Sharma (Capt )
2.Shubman Gill
3.Virat Kohli
4.Shreyas Iyer
5.K L Rahul - wkt kpr
6.Hardik Pandya (VC )
7.Ravindra Jadeja
8.Jasprit Bumrah
9.Mohammed Shami
10 Kuldeep Yadav
11.Mohammed Siraj
12.Axar Patel
13.Ishan Kishan - wkt kpr
14.Surya K…
अब यह देखना है कि सुनील जोशी द्वारा बनाई गई टीम में शामिल खिलाड़ियों में से किन-किन खिलाड़ियों को विश्व कप की टीम में शामिल किया जाता है. वहीं, दूसरी ओर रिपोर्ट की मानें तो संजू सैमसन का चयन विश्व कप की टीम में नहीं होगा तो वहीं अश्विन, चहल भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं