
India Women vs Sri Lanka Women, ICC Womens T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 12वें मुकाबले में भारतीय महिला टीम की भिड़ंत श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के साथ है. सेमी फाइनल के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला बेहद ही अहम है. दोनों टीमों के बीच यह मैच आज (09 अक्टूबर 2024) शाम 7.30 बजे से दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी.
भारत बनाम श्रीलंका महिला टीम की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भिड़ंत
भारत और श्रीलंका की महिला टीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 25 बार आमने सामने हुई है. जहां भारतीय महिला टीम का पलड़ा विपक्षी टीम के खिलाफ भारी रहा है. ब्लू टीम को श्रीलंकाई महिला टीम के खिलाफ अबतक कुल 19 मुकाबलों में कामयाबी हासिल हुई है, जबकि श्रीलंकाई महिला टीम ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ महज 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है. इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा है.
पिछले 5 मुकाबलों का हाल
बात करें दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों के परिणामों के बारे में तो यहां श्रीलंकाई टीम ने भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दी है. भारत को जहां श्रीलंका के खिलाफ 3 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं श्रीलंकाई टीम ने 2 मुकाबलों में बाजी मारी है.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम का रिकॉर्ड
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में महिलाओं के अबतक कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं. जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 3 मैचों में जीत मिली है, जबकि 6 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को कामयाबी हासिल हुई है. टॉस जीतने वाली टीम को 4 मैचों में जीत नसीब हुई है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (कप्तान), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और रेणुका सिंह ठाकुर.
श्रीलंका महिला टीम: विश्मी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, इनोका राणावीरा और उदेशिका प्रबोधनी.
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुछ इस प्रकार हैं दोनों टीमें
भारतीय महिला टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, दयालन हेमलता और यास्तिका भाटिया.
श्रीलंका महिला टीम: विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा, अमा कंचना, अचिनी कुलसुरिया, सचिनी निसानसाला और शशिनी गिम्हानी.
यह भी पढ़ें- ''मैं नंबर 6 या 7 पर...'', पाकिस्तानी पावर हिटर हुआ बागी, निकाली दिल की भड़ास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं