इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टी20 और वनडे टीम का ऐलान, वेटरन झूलन गोस्वामी की वापसी

किरन नवगिरे ने वीमेन चैलेंज में 34 गेंदों पर ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ पांच छक्कों से 69 रन की पारी खेली थी. और इसके बाद सभी की जुबां पर उनका नाम था. उनके चयन के बाद अब टी20 टीम में शफाली और ऋचा के बाद किरन के रूप में एक और पावर-हिटर शामिल हो गयी है.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टी20 और वनडे टीम का ऐलान, वेटरन झूलन गोस्वामी की वापसी

झूलन गोस्वामी जल्द ही 40 साल की होने जा रही हैं

नई दिल्ली:

 इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए भारतीय महिला टी20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया है. दोनों टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गयी है. भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे में तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी. वनडे टीम में हैरानी की बात यह रही है कि 40 साल की होने जा रहीं तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की टीम में वापसी हुयी है. इसके अलावा पिछले दिनों वीमेन टी20 चैलेंज में अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सभी को चौंकाने वाली किरन नवगिरे को पहली बार टी20 में जगह दी गयी है. 

SPECIAL STORY:राष्ट्रगान से पहले कप्तान केएल राहुल के अंदाज ने जीता दिल, करोड़ों फैंस बोले, वाह राहुल वाह, video हो रहा वायरल

किरन नवगिरे ने वीमेन चैलेंज में 34 गेंदों पर ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ पांच छक्कों से 69 रन की पारी खेली थी. और इसके बाद सभी की जुबां पर उनका नाम था. उनके चयन के बाद अब टी20 टीम में शफाली और ऋचा के बाद किरन के रूप में एक और पावर-हिटर शामिल हो गयी है. चलिए दोनों टीमों पर नजर दौड़ा लें.



टी20: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमाह रॉड्रिगुएज, स्नेह राण, रेनुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सब्बीनेनी मेघना, तानिया  भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, डी. हेमलता, सिमरन दिल बाहदुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), केपी नवगिरे

वनडे: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शफाली वर्मा, सब्बीनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकार, स्नेह राणा, रेनुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन  दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी और जेमिमाह रॉड्रिगुएज

यह भी पढ़ें:

14yearsofViratKohli: आजम अपनी Latest Photos को लेकर हुए ट्रोल, यूजर्स ने कहा- वजम कम करो

"मेरा नाम ही वनडे क्रिकेट से बना है, सब बेकार की बातें हैं”, चहल ने दिया अफवाहों का सीधा जवाब, इंस्टाग्राम पर फैंस से की खास अपील

रबाडा ने इंग्लैंड को रुलााया, शोएब का चैलेंज बराबर, सिर्फ दो शॉट्स में करेंगे इन 8 दिग्गजों का काम-तमाम

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com