इमर्जिंग एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने किया भारतीय वीमेन ए टीम का ऐलान, जानें कौन-कौन है

टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो समूहों में बांटा जाएगा. भारत समूह ए में हांगकांग, थाईलैंड ए पाकिस्तान ए के साथ है, जबकि बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए , मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात ग्रुप बी में हैं.

इमर्जिंग एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने किया भारतीय वीमेन ए टीम का ऐलान, जानें कौन-कौन है

पिछले दिनों अंडर-19 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली श्वेता सहरावत टीम की कप्तान हैं

नयी दिल्ली,:

बल्लेबाजी हरफनमौला श्वेता सहरावत हांगकांग में 12 जून से होने वाले एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप में 14 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान होंगी. भारत ए टीम 13 जून को पहला मैच हांगकांग से खेलेगी. बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा,‘ अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने शुक्रवार को आगामी एसीसी इमर्जिग महिला एशिया कप के लिये भारत ए टीम का चयन किया है,' 

SPECIAL STORIES:

"इस फॉर्मूले से WTC Final के लिए किशन और भरत में से एक को चुनेगी टीम इंडिया", शास्त्री ने चुनी अपनी टीम इंडिया


टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो समूहों में बांटा जाएगा. भारत समूह ए में हांगकांग, थाईलैंड ए पाकिस्तान ए के साथ है, जबकि बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए , मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात ग्रुप बी में हैं. फाइनल 21 जून को खेला जाएगा.

भारत ए (इमर्जिंग टीम ): श्वेता सहरावत ( कप्तान ), सौम्या तिवारी, तृषा गोंगाडी, मुस्कान मलिक, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, ममता मडीवाला, टिटास संधू, यशश्री एस, काशवी गौतम, पार्श्वी चोपड़ा, मन्नत कश्यप, बी अनुषा, मुख्य कोच : नूशिन अल खादीर

भारत ए का कार्यक्रम  इस प्रकार है:

12 जून: बनाम हांगकांग, 15 जून: बनाम थाईलैंड ए, 17 जून बनाम पाकिस्तान ए.

--- ये भी पढ़ें ---

* "2019 विश्व कप से...", अंबाती रायडू के आईपीएल से रिटायरमेंट के बाद अनिल कुंबले का बड़ा बयान
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com