विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2023

"World Cup 2023 से पहले भारत को सूर्यकुमार के बारे में सोचना होगा", मांजरेकर ने दिया सेलेक्टरों को नया नजरिया

मांजरेकर ने कहा, ‘‘जब भारत ने 2011 में विश्व कप जीता था जो ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे बल्लेबाजों ने गेंदबाजी की इसलिए हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी काफी महत्वपूर्ण होगी.’

"World Cup 2023 से पहले भारत को सूर्यकुमार के बारे में सोचना होगा", मांजरेकर ने दिया सेलेक्टरों को नया नजरिया
नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को खिलाने को ‘बड़ा लालच' करार देते हुए रविवार को कहा कि World Cup 2023 पहले मेजबान टीम को टी20 अंतरराष्ट्रीय के इस स्टार बल्लेबाज को लेकर फैसला करना होगा. सूर्यकुमार ने टी20 प्रारूप में काफी प्रभाव छोड़ा है, लेकिन 50 ओवर के प्रारूप में वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं. और अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले विश्व कप से पहले टीम में उनके चयन पर सभी की नजरें टिकी हैं.

VIDEO: 4, 6, 6, 1, 6... रिंकू सिंह ने छोड़े "पटाखे", पहली ही इंटरनेशनल पारी में स्कोर को रॉकेट बना दिया

"हमें अपना फिनिशर मिल गया", प्लेयर ऑफ द मैच रिंकू सिंह पर फिदा हुआ सोशल मीडिया

मांजरेकर ने सूर्यकुमार के टूर्नामेंट में खेलने को लेकर ‘स्टार स्पोर्ट्स' पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘बल्लेबाज अगर अच्छी फॉर्म में हो तो अधिकांश मुद्दों का हल निकल जाता है. भारत बेशक सूर्यकुमार यादव पर विचार करेगा क्योंकि 50 ओवर के क्रिकेट में वह वैसा प्रभाव नहीं छोड़ पाया है, लेकिन उसे खिलाना बड़ा लालच है जब पारी में 15 से 17 ओवर बचे हों और वह मैदान पर उतरे तो मैच का रुख बदल सकता है.'

उन्होंने कहा, ‘भारत को इस मुद्दे का हल निकालना होगा कि वे सूर्यकुमार यादव को खिलाना चाहते हैं या नहीं.' मांजरेकर ने कहा कि अगर भारत को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करना हे तो ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को काफी गेंदबाजी करनी होगी. पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘हार्दिक पंड्या की फॉर्म थोड़ी चिंता की बात है, उसकी गेंदबाजी क्योंकि World Cup 2023 में आपको काफी कड़ी मेहनत करनी होगी. आपको एक ऑलराउंडर के रूप में उसकी जरूरत है, सिर्फ बल्लेबाज के रूप में नहीं, इसलिए उसे प्रत्येक पारी में कम से कम छह से सात ओवर फेंकने होंगे.' मांजरेकर ने कहा, ‘‘जब भारत ने 2011 में विश्व कप जीता था जो ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे बल्लेबाजों ने गेंदबाजी की इसलिए हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी काफी महत्वपूर्ण होगी.'

ये भी पढ़ें:

"धोनी और युवराज के बाद यह बल्लेबाज कर सकता है यह काम", पूर्व चीफ सेलेक्टर ने रिंकू सिंह को लेकर कही बड़ी बात

धोनी की नई जिम तस्वीर हुई वायरल, माही ने फैंस को दिया यह साफ बड़ा संदेश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: