विराट कोहली को एक पैर से खेलना पड़ा तो भी वे एशिया कप में खेलेंगे: डीन जोंस

विराट कोहली को एक पैर से खेलना पड़ा तो भी वे एशिया कप में खेलेंगे: डीन जोंस

विराट कोहली को लॉर्ड्स के दूसरे टेस्ट में कमर में खिंचाव से जूझना पड़ा था (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कोहली के कमर दर्द पर टिप्‍पणी करते हुए कही यह बात
  • इंग्‍लैंड सीरीज में टीम इंडिया की जोरदार वापसी की जताई उम्‍मीद
  • कहा, एक खराब टेस्‍ट से कोई भी टीम खराब नहीं हो जाती
मुंबई:

ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस को लॉर्ड्स टेस्‍ट में टीम इंडिया की करारी हार पर हैरानी हुई है, इसके बावजूद उन्‍हें विराट की टीम से जोरदार वापसी की उम्‍मीद है. जोंस ने कहा,‘मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम वापसी करेगी. उनका एक दिन खराब रहा क्योकि गेंद बहुत स्विंग ले रही थी. वापसी करना अहम है और खेल यही होता है.’ऑस्‍ट्रेलिया के बेहतरीन बल्‍लेबाजों में शामिल रहे जोंस ने कहा,‘एक खराब टेस्ट से कोई टीम खराब नहीं हो जाती, बिल्कुल नहीं.’गौरतलब है कि कोहली को दूसरे टेस्ट में कमर में खिंचाव से जूझना पड़ा था. यह पूछने पर कि क्या कोहली अगले महीने यूएई में एशिया कप खेल सकेंगे, जोंस ने कहा,‘मुझे लगता है कि विराट कोहली इस तरह का खिलाड़ी है कि एक पैर पर खेलना पड़ा तो भी खेलेगा.’

टीम इंडिया की हार से शशि थरूर निराश लेकिन जोरदार वापसी की यूं जताई उम्‍मीद

उन्होंने कहा,‘वहां के हालात में ऐसा हो सकता है. कई बार आप तकनीक के बारे में बहुत ज्यादा सोचने लगते हैं और नतीजे उलट हो जाते है. अब टीम को आत्ममंथन करके वापसी करनी होगी.’ जोंस ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरना होगा ताकि प्रदर्शन को उच्‍च स्‍तर पर लाया जा सके. उन्होंने कहा,‘एक कोच के लिये खोया आत्मविश्वास वापिस लाना कठिन होता है. कोच रवि शास्‍त्री के जिम्मे बड़ा काम है और विराट को भी काफी मेहनत करनी होगी.’


वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी लॉर्ड्स टेस्‍ट में टीम इंडिया की खराब बल्‍लेबाजी प्रदर्शन पर अफसोस जताया है. उन्‍होंने टीम के बल्‍लेबाजों के खराब प्रदर्शन को अपनी क्षमता के प्रति अविश्‍वास का परिणाम माना. हालांकि वे अभी भी आगे के मैचों में विराट ब्रिगेड से अच्‍छे प्रदर्शन की उम्‍मीद लगाए हुए हैं. थरूर को उम्‍मीद है कि यदि टीम ने क्षमता के अनुरूप खेल दिखाया तो यह आगे के मैचों में धमाकेदार वापसी करेगी. (इनपुट: एजेंसी)