Zimbabwe vs India: यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हुए पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबसे में 10 विकेट से मेहमान टीम को रौंदते हुए सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 15.2 ओवरों में ही हासिल किया.
जयसवाल और गिल की आक्रमक बल्लेबाजी
जिम्बाब्वे से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सालामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई. भारत ने 4 ओवर के अंदर ही 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था. भारत के लिए जायसवाल ने सिर्फ 29 गेंदों में अपना अर्द्धशतक जड़ा था. जायसवाल का अर्द्धशतक पूरा होने के बाद गिल ने भी अपने हाथ खोले. भारत ने 10 ओवरों के बाद 100 का आंकड़ा पार लिया था. मैच में कप्तान गिल ने 39 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों के दम पर नाबाद 58 रनों की पारी खेली. जबकि जायसवाल ने 53 गेंदों में 13 चौके और दो छक्कों के दम पर नाबाद 93 रनों की पारी खेली.
जिम्बाब्वे की पारी
इससे पहले, भारत ने खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य दिया है. जिम्बाब्वे के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सिकंदर रजा रहे, जिन्होंने 46 रनों की पारी खेली. उनके अलावा तादिवानाशे मारुमनी ने 32 और वेस्ली मधेवेरे ने 25 रनों की पारी खेली. भारत के लिए खलील अहमद को दो सफलता मिली. (Scorecard)
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें
भारत प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद
जिम्बाब्वे प्लेइंग इलेवन: , ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, फ़राज़ अकरम, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंडाई चतारा.
Zimbabwe vs India Straight From Harare Sports Club, Harare
15.2 ओवर: जायसावल अपना शतक पूरा नहीं कर पाए हैं...उन्हें इस बात का मलाल जरुर होगा...क्पातन गिल 58 रन बनाकर नाबाद रहे तो जायसवाल 93 रन बनाकर नाबाद रहे...भारत ने 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया है..इस मैच के साथ-साथ भारत ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है...
14.1 ओवर: शुभमन गिल का अर्द्धशतक...गिल ने 35 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया है...अब देखना मजेदार होगा कि क्या जासवाल अपना शतक पूरा कर पाते हैं या नहीं...जायसवाल को अपना शतक पूरा करने के लिए केवल 17 रनों की जरुरत है...जबकि भारत को जीत के लिए 16 रनों की जरुरत है...
IND vs ZIM LIVE Score: भारत के 100 रन पूरे
जायसवाल की धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी जारी है...भारत ने शुरुआती 10 ओवरों में 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है...जायसवाल अपने अर्द्धशतक के बाद और तेजी से खेल रहे हैं...दूसरे छोर पर खड़े गिल भी धीरे-धीरे अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं...भारत 10.94 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहा है और जीत के लिए टीम को 4.21 की स्ट्राइक रेट से रन चाहिए...
10.0 ओवर: भारत 106/0. Shubman Gill 37(23) Yashasvi Jaiswal 65(37)
IND vs ZIM LIVE: जयसवाल का अर्द्धशतक...
यशस्वी जयसवाल का अर्द्धशतक...जायसवाल ने चौके के साथ अपना अर्द्धशतक पूरा किया है...उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में अपना अर्द्धशतक जड़ा है...भारत को जीत के लिए 100 से कम रन चाहिए...भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करने की ओर बढ़ती हुई...
6.3 ओवर: भारत 65/0
IND vs ZIM LIVE: भारत की तेज शुरुआत
भारत की तेज शुरुआत...जायसवाल धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं...भारत ने 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है...जायसवाल तेजी से अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं...दूसरे छोर से गिल सही एंकर रोल निभा रहे हैं...
4.0 ओवर: 53/0. Yashasvi Jaiswal 40(18) Shubman Gill 12(6)
IND vs ZIM LIVE: भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की बल्लेबाजी शुरु...क्रीज पर जायसवाल और गिल की सलामी जोड़ी मौजूद...
खलील अहमद ने अपने आखिरी ओवर में दो विकेट झटके...ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने डायोन मायर्स को अपना शिकार किया...जबकि आखिरी गेंद पर उन्होंने क्लाइव मदांडे का शिकार किया...खलील ने अपने चार ओवरों के कोटे में 32 रन देकर दो विकेट झटके...भारत को जीत के लिए मिला 153 रनों का लक्ष्य
20.0 ओवर: जिम्बाब्वे 152/7
IND vs ZIM LIVE: जिम्बाब्वे को पांचवां झटका
सिकंदर रजा आउट...अर्द्धशतक से चूके जिम्बाब्वे के कप्तान...तुषार देशपांडे को अपने डेब्यू मैच में सफलता मिली... पांचवें स्टंप पर धीमी गति की फुलर गेंद...बड़ा शॉट लगाना चाहते थे...गेंद बल्ले के बिल्कुल नीचे लगी...गेंद गेंद एक्स्ट्रा कवर पर तरफ गई...शुभमन गिल ने आसान सा कैच लपका...
18.3 ओवर:141/5
IND vs ZIM LIVE: जिम्बाब्वे बड़े लक्ष्य की ओर
आखिरी के तीन ओवर बचे हैं...जिम्बाब्वे एक बड़े स्कोर की तरफ है...सिकंदर रजा अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं...सिकंदर रजा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं...जो अच्छी शुरुआत मिली थी...उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश में मेजबान टीम...यह देखना दिलचस्प होगा कि किया मेजबान टीम 150 से अधिक का स्कोर बना पाएगी या नहीं...
17.0 ओवर: जिम्बाब्वे 129-4
IND vs ZIM LIVE: भारत को चौथी सफलता
रवि बिश्नोई ने जॉनाथन कैंपबेल को डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट किया...रवि बिश्नोई का शानदार काम...सिकंदर रजा ने शॉट खेला था..मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ गेंद थी...ऑन साइड पर पुश किया...नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े कैंपबेल दौड़ पड़े...बिश्नोई ने गेंद कलेक्ट करने के बाद सीधे नॉन स्ट्राइक एंड पर थ्रो किया...बल्लेबाज को पवेलियन जाना होगा...
14.4 ओवर: ज़िम्बाब्वे 96/4
IND vs ZIM LIVE: जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा के नाम बड़ा रिकॉर्ड
पुरुष T20I में 2000 रन और 50 विकेट
2551, 149 - शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
2165, 96 - मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)
2320, 66 - वीरनदीप सिंह (मलेशिया)
2514, 61 - मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान)
2001, 65 - सिकंदर रज़ा (जिम्बाब्वे)
IND vs ZIM LIVE Score: भारत को तीसरी सफलता
भारत को तीसरी सफलता...इस बार जायसवाल ने कैच लपका...यह विकेट आने ही वाला था...ब्रायन बेनेट पर लगातार डॉट गेंद खेलने के चलते दबाव बढ़ रहा था..ब्रायन बेनेट बड़ा शॉट खेलने के लिए फड़फड़ा रहे थे...ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ थी...पीछे हटकर कट खेलना चाहते थे...गेंद को उछाल मिला... सीधा एक्स्ट्रा कवर के हाथों में खेल बैठे...ब्रायन बेनेट ने 14 गेंदों में 9 रन बनाए...
13.4 ओवर: जिम्बाब्वे 92/3
Zimbabwe vs India LIVE: एक बार फिर पनप रही साझेदारी
सिकंदर रज़ा और ब्रायन बेनेट के बीच साझेदारी पनप रही है...भारत को यहां पर एक और विकेट की तलाश है...अच्छी शुरुआत के बाद दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवाने के बाद जिम्बाब्वे की नजरें उस साझेदारी का लाभ उठाने की होगी...दोनों ही बल्लेबाजों की कोशिश यहां से टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ लेकर जाने की होगी...
13.0 ओवर: जिम्बाब्वे 89/2 Sikandar Raza 17(11) Brian Bennett 8(12)
IND vs ZIM: भारत को दूसरी सफलता
जिम्बाब्वे को दूसरा झटका...शिवम दुबे ने वेस्ली मधेवेरे को रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट करवा पवेलिन की राह दिखाई...वेस्ली मधेवेरे ने 24 गेंदों में चार चौकों के दम पर 25 रनों की पारी खेली...जिम्बाब्वे की सलामी जोड़ी पवेलियन लौट चुकी है...हालांकि, आउट होने से पहले उन्होंने जिम्बाब्वे को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है...शुरुआत में पिछड़ने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करवाई है..
9.6 ओवर: जिम्बाब्वे 67/2
IND vs ZIM T20 LIVE: भारत को पहली सफलता
अभिषेक शर्मा ने भारत को दिलाई पहली सफलता...यह अभिषेका का पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट भी है...शॉर्ट गेंद से ललचवाया...पीछे गए और पुल करने का प्रयास कया...शॉट में ताकत बिल्कुल नहीं थी...गेंद हवा में गई...डीप मिडविकेट पर रिंकू सिंह ने आसान का कैच लपका...भारत को इस विकेट की तलाश थी...तड़िवनाशे मारुमानी को जाना होगा...उन्होंने 31 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 32 रनों की पारी खेली...
8.4 ओवर: जिम्बाब्वे 63/1
IND vs ZIM T20 LIVE: जिम्बाब्वे की अच्छी शुरुआत
जिम्बाब्वे की अच्छी शुरुआत..टीम ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है...आठ ओवरों का खेल हो चुका है और मेजबान टीम को शुरुआती झटका नहीं लगा है...यह बीते 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जिम्बाब्वे की तरफ से पहली 50 या उससे अधिक रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप है...इस सीरीज के शुरुआती तीनों मैचों में जिम्बाब्वे की सलामी जोड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई थी...जिम्बाब्वे की बीती 14 में से आठ पारियों में ऐसा हुआ है, जब टीम की शुरुआती विकेट के लिए साझेदारी 10 या उससे कम रनों की हुई है...स्ली मधेवेरे की नजरें अपने-अपने अर्द्धशतक पर...भारतीय गेंदबाजोों को विकेट की तलाश
8.0 ओवर: जिम्बाब्वे 58/0. Wessly Madhevere 23(20) Tadiwanashe Marumani 28(28)
IND vs ZIM T20 LIVE: तीन ओवरों का खेल पूरा हुआ...
तीन ओवरों का खेल पूरा हो चुका है... वेस्ली मधेवेरे और तादिवानाशे मारुमनी की सलामी जोड़ी को अभी तक कोई परेशानी नहीं हुई है...जिम्बाब्वे की इस सलामी जोड़ी की कोशिश टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने पर होगी...वहीं भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश है...
3.0 ओवर: जिम्बाब्वे 25/0. Tadiwanashe Marumani 6(8) Wessly Madhevere 13(10)
IND vs ZIM LIVE Score: जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी शुरू
जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है...क्रीज पर अभी वेस्ली मधेवेरे और तादिवानाशे मारुमनी की सलामी जोड़ी मौजूद है...भारत के लिए खलील अहमद गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं...
Zimbabwe vs India LIVE: ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद
जिम्बाब्वे प्लेइंग इलेवन: वेस्ली मधेवेरे, तादिवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, फ़राज़ अकरम, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंडाई चतारा.
IND vs ZIM LIVE Score: भारत ने जीता टॉस
भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के चौथे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है...भारतीय टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है...आवेश खान को आराम दिया गया है और उनकी जगह टीम में तुषार देशपांडे आए हैं, जो आज अपना डेब्यू कर रहे हैं....जिम्बाब्वे भी एक बदलाव के साथ उतरी हैं...वेलिंगटन मसाकाडाज़ा को आराम दिया गया है...
IND vs ZIM T20 LIVE: सीरीज अपने नाम करना चाहेगी भारतीय टीम
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद शुभमन गिल की अगुवाई में युवा टीम ने लगातार दो मुकाबले जीतकर दमदार वापसी की है...आज सीरीज का चौथा मुकाबला होगा....भारतीय टीम की कोशिश आज का मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी...