India vs West Indies: टेस्ट सीरीज के लिए विंडीज टीम का ऐलान, दो नए चेहरे
India vs West Indies: दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 22 से 26 अगस्त तक एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड जबकि दूसरा मुकाबला 30 अगस्त से 3 सितंबर जमैका के सबाइना पार्क में खेला जाएगा
- Posted by Manish Sharma
- Updated: August 10, 2019 11:38 AM IST

हाईलाइट्स
-
चोटिल अल्जारी जोसफ और जोमेल वॉरिकन को नहीं मिली जगह
-
पहला टेस्ट मैच 22 से 26 अगस्त तक
-
दूसरा मुकाबला 30 अगस्त से 3 सितंबर तक
वेस्टइंडीज ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ (India vs West Indies) होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. दो मैचों की इस सीरीज के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज के अंतरिम चयन समिति ने कुल 13 सदस्ययों की टीम चुनी है. भारत और वेस्टइंडीज फिलहाल, तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही हैं. पहला वनडे बारिश में धुल गया जबकि तीन मैचों की टी-20 सीरीज में मेहमान टीम ने क्लीन स्वीप किया था.
The West Indies will face India in their 1st ICC World Test Championship match here in the Caribbean! Get your tickets NOW! - https://t.co/fmDZxZGHdS pic.twitter.com/NDdGUTTOlc
— Windies Cricket (@windiescricket) August 9, 2019
यह भी पढ़ें: सुरेश रैना के घुटने का ऑपरेशन, झेलना होगा 'यह बड़ा नुकसान'
टेस्ट सीरीज के लिए ऑफ-स्पिनर रहकीम कॉर्नवॉल को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में मिली 2-1 की ऐतिहासिक जीत में मेजबान टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ और जोमेल वॉरिकन को चोटिल होने के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है. वेस्टइंडीज-ए टीम के कप्तान शामराह ब्रूक्स को टीम में शामिल किया गया है. कॉर्नवॉल की तरह ब्रूक्स ने भी अब तक मेजबान टीम के लिए कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.
BREAKING: West Indies release squad for Test v India in Antigua & Jamaica! #WIRally #MenInMaroon #ItsOurGame
— Windies Cricket (@windiescricket) August 9, 2019
Squad details below!
https://t.co/IYOskTKQX6 pic.twitter.com/lx9gV9Y6rO
यह भी पढ़ें: संन्यास के बाद शोएब मलिक ने किया दमदार प्रदर्शन, लगाए ऐसे छक्के कि तोड़ दिए शीशे, देखें VIDEO
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 22 से 26 अगस्त तक एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड जबकि दूसरा मुकाबला 30 अगस्त से 3 सितंबर जमैका के सबाइना पार्क में खेला जाएगा. यह दोनों टेस्ट मैच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं. विंडीज टीम इस प्रकार है:
Promoted
VIDEO: धोनी के संन्यास पर उनके युवा प्रशंसकों की राय सुन लीजिए.
जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्राथवेट, डारेन ब्रावो, शमाराह ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवॉल, शेन डाउरिच, शेनन गेब्रियल, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, कीमो पॉल और केमार रोच