
WI vs IND: शुभमन गिल (Shubhman Gill) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की शतकीय साझेदारी के बाद अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने आखिरी गेंद तक खिंचे बेहद रोमांचक पहले वनडे क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 3 रन से हरा दिया. भारत की जीत में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) हीरो साबित हुए. दरअसल वेस्टइंडीज की टीम जीत के करीब थी. इंडिज टीम को आखिरी ओवर में 15 रन बनाने थे, ऐसे में धवन ने आखिरी ओवर की जिम्मेदारी सिराज को सौंपी. सिराज ने अपने कप्तान की उम्मीद पर पानी नहीं फेरा और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. सिराज का आखिरी ओवर बेहद ही कमाल का रहा.. यही कारण रहा कि आखिर में भारत यह मैच 3 रन से जीतने में सफल रहा.
ऐसे जीता भारत
सिराज की पहली गेंद पर हुसैन कोई रन नहीं बना पाए, इसके बाद दूसरी गेंद पर हुसैन 1 रन ही ले सके., इसके बाद शेफर्ड ने तीसरी गेंद पर चौका जमाकर इंडिज के लिए उम्मीद जगाई. लेकिन सिराज ने अपनी चौथी गेंद सही लाइन के साथ फेंकी जिसपर शेफर्ड केवल 2 रन ही बना सके.
Siraj's last over.
— Ratnadeep (@_ratna_deep) July 23, 2022
Thriller pic.twitter.com/C0aRfwWB5F
अब पांचवीं गेंद सिराज की वाइड रही, यहां वेस्टइंडीज को जीत के लिए 2 गेंद पर 7 रन चाहिए थे. लीगल पांचवीं गेंद पर शेफर्ड 2 रन ही बना सके. अब वेस्टइंडीज के एक गेंद पर 6 रन की दरकार थे. लेकिन सिराज ने आखिरी गेंद पैरों पर यॉर्कर फेंकी जिससे भारत को जीत मिली. आखिरी गेंद पर केवल 1 रन ही बन सकी थी. इस तरह से सिराज ने भारत को 3 रन से मैच जीता दिया. जीत के साथ ही भारतीय टीम 1-0 से सीरीज में आगे हो गई है. बता दें कि सिराज का आखिरी ओवर बेहद ही खास था. दरअसल गेंदबाज ने आखिरी की 2 गेंद यॉर्कर लेंथ पर फेंककर भारत को जीत दिलाई. सोशल मीडिया पर सीरीज की खूब तारीफ हो रही है.
.@BCCI WIN BY 3 RUNS! A brilliant final over, nerves of steel by @mdsirajofficial ! Sign of things to come for this series!
— FanCode (@FanCode) July 22, 2022
Watch the India tour of West Indies LIVE, exclusively on #FanCode ????https://t.co/RCdQk12YsM@windiescricket #WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvWI pic.twitter.com/PoJFvSiaqz
वैसे, मैच में धवन ने शानदार 97 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. धवन के अलावा गिल ने 64 और अय्यर ने 54 रन की पारी खेली. भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 308 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 305 रन बनाए. भारत की ओर से सिराज को 2 विकेट, चहल को 2 विकेट और शार्दुल ठाकुर को 2 विकेट मिले.
यह भी पढ़ें:
* चोटिल रवींद्र जडेजा शुरुआती दोनों मैचों से हुए बाहर, इस शख्स को बनाया बीसीसीआई ने उपकप्तान;
* मैं हो रही अपनी आलोचना को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं, मैच से पहले कप्तान Shikhar Dhawan ने कहा;
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं