विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 18, 2022

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Read Time: 24 mins
वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
वेस्ट इंडीज बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये मुकाबला जहाँ भारत ने वेस्टइंडीज़ को 8 रनों से शिकस्त देते हुए 3 मैचों की टी20 सीरीज़ पर 2-0 से अपना कब्ज़ा जमा लिया| आज के लिए बस इतना ही, आपसे फिर 20 फरवरी को होगी मुलाकात भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले के साथ जो कि ईडन गार्डन के ही मैदान में खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

ऋषभ पंत को उनकी धुन्वाधार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से नवाज़ा गया जिसे हासिल करने के बाद उन्होंने बताया कि जब तक टीम चाहती है कि मैं कहीं भी बल्लेबाजी करूं, मैं उसके लिए तैयार हूँ| पॉवेल के कैच पर कहा कि मुझे लगता है कि सर्कल के अंदर हर कोई उस कैच को लेने की तलाश में था। जितना अधिक आप अभ्यास करते हैं, उतना ही बेहतर होते जाते हैं। हम सिर्फ यही बात कर रहे थे कि हम हर गेंद के हिसाब से खेलेंगे। हर बॉल को खेलना कभी आसान नहीं होता लेकिन मैं हमेशा से यही करना चाहता था। मैं हमेशा जो करता हूं उसका आनंद लेता हूं।

विनिंग कप्तान रोहित शर्मा ने बात करते हुए बताया कि जब आप इन लोगों के खिलाफ खेल रहे होते हैं तो हमेशा डर लगता है। हमें पता था कि यह थोड़ा कठिन होगा और हम उसके लिए अच्छी तरह से तैयार थे। दबाव में हमने अपनी सभी योजनाओं को अंजाम दिया। यहाँ पर आपका अनुभव एक अहम भूमिका निभाता है। भुवि पर कहा कि हमें उनकी प्रतिभा पर विश्वास है। विराट की ये बेहद अहम पारी थी। उसने मुझ पर से दबाव हटा लिया। पंत और अय्यर का भी शानदार गेम था। यह देखकर बहुत खुशी हुई कि उसने कैसे प्रगति की है। ऐसी परिपक्वता देखना बहुत ही सुखद है। मैं अपने कौशल का समर्थन करता है और यही हर कप्तान चाहता है। अंत में वह एक ओवर भी फेंकना चाहता था। हमें अपनी टीम में ऐसे किरदारों की जरूरत है। हम मैदान पर थोड़े सुस्त थे और इससे थोड़ा निराश। अगर हम वो कैच लेते तो खेल कुछ और होता।

विंडीज़ कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि पॉवेल आज शानदार थे। पूरन के साथ उनकी साझेदारी ने हमें लगभग मुकाबले में ला दिया था। हम अलग-अलग तरीकों से देख सकते हैं कि हम उन 8 रनों को कैसे हासिल कर सकते थे। इसके अंत में हम कई तरह से देख सकते हैं। चेज ने अच्छी गेंदबाजी की है। फिर से उसने हमारे लिए एक शानदार काम किया है। हमारे पास काफी फायर पॉवर हैं लेकिन हम सबको एक समय पर बल्लेबाज़ी नहीं दे सकते| हमने पिछले मुकाबलों से अपनी गलतियों को सुधारा है जिसे आगे भी जारी रखेंगे|

भुवनेश्वर कुमार ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि मुझे खुद पर विश्वास था, रोहित ने मुझसे कहा कि अगर मैं सिर्फ 9-10 रन दे सकता हूं तो यह उनके लिए मुश्किल होगा, इसलिए मैंने यॉर्कर के साथ खुद का समर्थन किया। थोड़ी ओस थी लेकिन मैंने अपनी ताक़त पर गेंदबाजी की। पॉवेल पर कहा कि वो काफी जोर से शॉट लगा रहा था| ओस के साथ यॉर्कर फेंकना हमेशा मुश्किल होता है। जब हमने धीमी गेंदें फेंकी तो यह पकड़ में नहीं आ रहा था और मैंने धीमी गेंदें नहीं फेंकने की अपनी योजना बदल दी, इसलिए यह पूरी तरह से विकेट पर निर्भर करता है। ये लोग बहुत शक्तिशाली हैं और अगर आप उनके क्षेत्र में गेंदबाजी करते हैं और यह मुश्किल हो जाता है। अपनी फिटनेस पर कहा कि अच्छा लग रहा है और मैं उस पर कुछ नहीं कहना चाहता।

पुरस्कार वितरण समारोह के लिए बने रहिये हमारे साथ...

एक रोमांचक मोड़ पर विंडीज़ टीम को जीत के लिए 18 गेंदों पर 37 रनों की दरकार थी लेकिन जिस तरह से हर्शल पटेल ने 18वां ओवर डाला उससे मुकाबला थोड़ा सा भारत की तरफ वापिस खिचा| महज़ 8 रनों के इस ओवर की वजह से विंडीज़ को 12 गेंदों पर 29 रनों की दरकार हो गई और वहीँ से मुकाबला पलट सा गया| मुकाबले में कौन बाज़ी मारेगा ये तो अंत तक नहीं समझ आ रहा था| भारत स्लो ओवर रेट के चलते पीछे भी चल रहा था लेकिन हर्शल के उस 18वें ओवर ने ना केवल भारत को मुकाबले में वापसी कराई बल्कि उस स्लो ओवर रेट को भी बराबर कर दिया जिसकी वजह से आखिरी ओवर में 5 फील्डर बाहर रखे जा सके|

रोवमन पॉवेल और निकोलस पूरन, दोनों ही बल्लेबाजों का भारतीय खिलाड़ियों ने कैच टपकाया जिसका नतीजा उन्हें शायद हार से चुकाना पड़ जाता अगर भुवि का वो चार रनों वाला ओवर ना डला होता तो| टॉस हारने के बाद भारत ने बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 186 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में विंडीज़ की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही लेकिन पॉवेल और पूरन के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने इस मुकाबले को पूरी तरह से मेहमान टीम की ओर मोड़ दिया था लेकिन अफ़सोस वो जीत के लिए काफी नहीं रहा| इसी बीच दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा किया और विश्व को बता दिया कि इस फटाफट क्रिकेट के खेल में उनका कोई सानी नहीं|

कमाल का मुकाबला देखने को मिला हमें यहाँ पर| तराजू की तरह कभी इधर कभी उधर, कब किसका पलड़ा भारी हो जाए कोई कह नहीं सकता था लेकिन अंत में भारतीय गेंदबाजों ने अपनी नफ्स पर काबू रखते हुए शानदार और कसी हुई गेंदबाजी की और मुकाबले को अपनी झोली में डाल लिया| इसीलिए कहा जाता है कि विंडीज़ टीम को इस फ़ॉर्मेट में कभी भी हलके में नहीं लिया जाए| जिस तरह से इस रन चेज़ को अंजाम दिया जा रहा था इस वजह से उन्हें टी20 का बादशाह माना जाता है लेकिन अंत में भारतीय गेंदबाजों के हौंसले ने भारत को जीत दिलाने में मदद प्रदान की| 

4 गेंदों पर चार छक्के, दो पर दो लग गए थे, सांसें थम सी गई थी लेकिन हर्शल पटेल के स्लोवर ने भारत को 8 रनों से यहाँ पर जीत दिला दी| स्कोर डिफेंड करते वक़्त 19वां ओवर 20वें से भी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है और आज भुवनेश्वर कुमार ने ये साफ़ कर दिया कि क्यों उन्हें डेथ का खतरनाक गेंदबाज़ माना जाता है| महज़ 4 रन इस ओवर में दिए और मेहमान टीम को मुकाबले से पूरी तरह से बाहर कर दिया| 2-0 से भारत ने इस टी20 सीरीज में अजय बढ़त भी बना ली है|

19.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ भारत ने वेस्टइंडीज़ को 8 रनों से शिकस्त देते हुए 3 मैचों की टी20 सीरीज़ में अपना कब्ज़ा 2-0 जमा लिया| धीमी गति की डाली हुई गेंद को पोलार्ड ने हलके हाथों से मिड विकेट की ओर पुश किया और एक रन ही लिया|

19.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक ही रन मिल सका| विंडीज़ टीम को अब जीत के लिए 1 गेंदों पर 10 रन चाहिए|

19.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! दर्शक दीर्घा में सीधे! बड़े शॉर्ट की दरकार और आया, ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ के रडार में बिलकुल, गेंद के नीचे आकर उठा दिया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार, गेंद जाती रही सीमा को पार दर्शक दीर्घा में, अम्पायर ने बाहें उठाते हुए छह रन का इशारा किया| 2 गेंदों पर 11 रन चाहिए| भारत vs वेस्ट इंडीज: 2nd T20I: It's a SIX! Rovman Powell hits Harshal Patel. WI 176/3 (19.4 Ov). Target: 187; RRR: 33.0

19.3 ओवर (6 रन) छक्का! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी स्टैंड में और मिला सिक्स| वेस्टइंडीज़ टीम को जीत के लिए 3 गेंदों पर 17 रन चाहिए| भारत vs वेस्ट इंडीज: 2nd T20I: It's a SIX! Rovman Powell hits Harshal Patel. WI 170/3 (19.3 Ov). Target: 187; RRR: 34.00

19.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेला, एक रन मिला| वेस्टइंडीज़ टीम को जीत के लिए 4 गेंदों पर 23 रन चाहिए|

19.1 ओवर (1 रन) भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई पैड्स को लगकर वहीँ रह गई, इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया| वेस्टइंडीज़ टीम को जीत के लिए 5 गेंदों पर 24 रन चाहिए|

18.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया| वेस्टइंडीज़ टीम को जीत के लिए 6 गेंदों पर 25 रन चाहिए|

18.5 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

18.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला, एक रन मिला|

18.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! बड़ा झटका यहाँ पर विंडीज़ टीम को लगता हुआ| निकोलस पूरन 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे| भुवनेश्वर कुमार के हाथ लगी पहली विकेट| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को पूरन ने कवर्स के ऊपर से खेलने का प्रयास किया, गेंद बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर शॉर्ट कवर्स की ओर ऊँची हवा में गई जहाँ से फील्डर रवि बिश्नोई ने गेंद को कैच किया| 159/3 वेस्टइंडीज़| भारत vs वेस्ट इंडीज: 2nd T20I: WICKET! Nicholas Pooran c Ravi Bishnoi b Bhuvneshwar Kumar 62 (41b, 5x4, 3x6). WI 159/3 (18.3 Ov). Target: 187; RRR: 18.67

18.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| वेस्टइंडीज़ टीम को जीत के लिए 10 गेंदों पर 28 रन चाहिए|

18.1 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद को मिड विकेट की ओर खेला, एक रन मिला| वेस्टइंडीज़ टीम को जीत के लिए 11 गेंदों पर 28 रन चाहिए|

17.6 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| वेस्टइंडीज़ टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 29 रन चाहिए| भारत vs वेस्ट इंडीज: 2nd T20I: Nicholas Pooran hits Harshal Patel for a 4! WI 158/2 (18.0 Ov). Target: 187; RRR: 14.50

17.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को खेलकर एक और सिंगल लिया| भारतीय टीम के लिए अभी तक ये ओवर अच्छा जाता हुआ|

17.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पूरन ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

17.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

17.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ रोवमन पॉवेल ने अपने टी20 करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया!!! फुलटॉस गेंद को मिड विकेट की ओर खेला, एक रन मिला| भारत vs वेस्ट इंडीज: 2nd T20I: FIFTY! Rovman Powell completes 50 (28b, 4x4, 3x6). WI 152/2 (17.2 Ovs). Target: 187; RRR: 13.12

17.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेला, एक रन आया|

16.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली हुई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर एक रन निकाला| विंडीज़ टीम को जीत के लिए 18 गेंदों पर 37 रनों की दरकार|

16.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ निकोलस पूरन ने अपने टी20 करियर का 7वां अर्धशतक पूरा किया!!! बेहतरीन फ्लिक शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड की दिशा में फ्लिक किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स| भारत vs वेस्ट इंडीज: 2nd T20I: FIFTY! Nicholas Pooran completes 55 (34b, 4x4, 3x6). WI 149/2 (16.5 Ovs). Target: 187; RRR: 12

16.4 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को हेलीकॉप्टर शॉट खेला और गैप से सिंगल हासिल किया|

16.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| भारत vs वेस्ट इंडीज: 2nd T20I: It's a SIX! Rovman Powell hits Deepak Chahar. WI 142/2 (16.3 Ov). Target: 187; RRR: 12.86

16.2 ओवर (1 रन) भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई और गैप से एक रन मिला|

16.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला, एक रन हो गया|

भारत स्लो ओवर रेट के दो राहे पर खड़ा है और फिलहाल वो निर्धारित समय सीमा से पूरे एक ओवर पीछे चल रहा है| अगर ऐसा हुआ तो उसे 20वें ओवर में एक बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है| 24 गेंदों पर 53 रनों की दरकार...

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन लिया| 24 गेंदों पर 53 रनों की दरकार|

15.5 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप!!! बड़ा मौका यहाँ पर भारतीय टीम के हाथ से निकालता हुआ| रोवमन पॉवेल को 38 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान| धीमी गति की डाली हुई बाउंसर गेंद को बल्लेबाज़ बड़ा शॉट लगाना चाहते थे| बल्ले के नीचते हिस्से को लगकर गेंद हवा में काफी ऊँची गई| गेंदबाज़ उसके नीचे आये लेकिन भुवनेश्वर उसे कैच नहीं कर सके और गेंद उनके हाथ को लगकर ज़मीन पर जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|

15.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

15.4 ओवर (4 रन) चौका!!! काफी ताक़त के साथ खेला गया शॉट!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को रोवमन पॉवेल ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला, गेंद तेज़ी से गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| भारत vs वेस्ट इंडीज: 2nd T20I: Rovman Powell hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! WI 130/2 (15.4 Ov). Target: 187; RRR: 13.15

15.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

15.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

15.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
IPL 2024 Final Prediction AB de Villiers want KKR vs RCB in IPL Final 2024 KKR vs RCB
वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
Tushar Deshpande get a chance Indian team under Stephen Fleming Chennai Super Kings IPL 2024
Next Article
Tushar Deshpande get a chance Indian team under Stephen Fleming Chennai Super Kings IPL 2024
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;