
West Indies vs India, 2nd ODI: वेस्टइंडीज और भारत के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जाएगा. पहला वनडे मैच 3 रन से जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल करने में सफल रही है. अब सीरीज को जीतने के इरादे के साथ भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी. दूसरे वनडे में आवेश खान या फिर अर्शदीप सिंह को मौका मिलने के आसार दिख रहे हैं. वैसे टीम मैनेजमेंट अपनी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ के बारे में ज्यादा नहीं सोचेगी. दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम इस मैच तो जीतकर सीरीज में बराबरी पर पहुंचना चाहेगी.
धवन के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका
भारत के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. आज यदि धवन अपने बल्ले से 2 चौके लगा पाने में सफल रहे तो वनडे में उनके 800 चौके पूरे हो जाएंगे. अबतक धवन ने 153 वनडे मैच में कुल 798 चौके लगाए हैं. 800 चौके पूरा करते ही धवन भारत की ओर से ऐसा कमाल करने वाले 9वें बल्लेबाज बन जाएंगे. वैसे, वनडे में भारत की ओर से सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने 2016 चौके अपने वनडे करियर में लगाए थे. इसके साथ-साथ धवन अपने इंटरनेशनल करियर में 10500 रन पूरे करने से भी केवल 4 रन पीछे हैं.
कब शुरू होगा मैच
मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में शाम 7 बजे से होगा. टॉस शाम 6:30 से शुरू होगा.
किस चैनल होगा लाइव टेलीकास्ट
भारत में दूसरा वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स पर होगा.
कहां होगा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
मैच का लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड एप पर देख सकते हैं.
* इंग्लैंड बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 410 रन ठोक गेंदबाजों को थकाया, किकेट के मैदान पर दोहराया गया इतिहास Video
* Viral Video: मुरली विजय को बाउंड्री पर देख फैन्स ने लगाए 'DK-DK' के नारे, क्रिकेटर ने हाथ जोड़ लिए
* "'सॉफ्टवेयर' का इस्तेमाल कर खिलाड़ियों की असली उम्र का पता लगाएगी BCCI
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं