विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2023

IND vs WI: सीरीज पर कब्ज़ा करने के लिए रोहित शर्मा ले सकते हैं ये फैसला, ऐसा बन रहा है प्लेइंग XI का समीकरण

IND vs WI 2nd ODI Playing 11: पहले वनडे मुकाबले में ईशान किशन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, तो शुबमन गिल का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा था.

IND vs WI: सीरीज पर कब्ज़ा करने के लिए रोहित शर्मा ले सकते हैं ये फैसला, ऐसा बन रहा है प्लेइंग XI का समीकरण
IND vs WI 2nd ODI Playing 11

IND vs WI 2nd ODI Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर वनडे सीरीज की शानदार शुरुआत की. पहले वनडे में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज की बल्लेबाज़ी अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 23 ओवर में 114 रन के स्कोर पर सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए भी 114 रन के टारगेट को चेस करना आसान नहीं रहा. ओपनिंग बल्लेबाज़ी ईशान किशन और शुबमन गिल ने किया. ईशान किशन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली तो शुबमन गिल का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा और टीम इंडिया को 114 रनों के लक्ष्य को पाने में 5 विकेट गवाने पड़े. 

पहले वनडे मैच में नंबर सात पर बल्लेबाज़ी करने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद बताया की आखिर कप्तान ने ऐसा फैसला क्यों लिया. रोहित ने कहा था की वो वनडे फॉर्मेट के लिहाज से उपयोगी खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं ताकि आने वाले टूर्नामेंट के लिए वो खिलाड़ी तैयार हो सके लेकिन अब दूसरे वनडे में उम्मीद है की कप्तान रोहित शर्मा  प्लेइंग 11 में बदलाव ना करें और जिन खिलाड़ियों ने प्रदर्शन करके नहीं दिखाया हैं उनको दुबारा से मौका दें.

कप्तान रोहित खुद ही ओपनिंग (Rohit Sharma Opening in 2nd ODI) की जिम्मेदारी संभाल कर टीम को एक ठोस शुरुआत देने की सोच सकते हैं. टीम इंडिया ने अपने वर्ल्ड कप (ODI WC 2023) की तैयारी भी शुरू कर दी हैं ऐसे में टीम मैनेजमेंट ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.    

टेस्ट के बाद वनडे में भी दिखा है स्पिनर्स का जलवा 

पहले वनडे मुकाबले में भारतीय स्पिनर्स का पूरा दबदबा रहा. जडेजा ने अपने फिरकी का कमाल दिखाया तो उनके जोड़ीदार के तौर पर कुलदीप यादव (Jadeja and Kuldeep Yadav) ने वेस्टइंडीज के बैटिंग लाइनअप की कमर तोड़ कर रख दी, दोनों की जोड़ी ने कुल सात विकेट चटका कर रनों पर अंकुश लगा दिया एक बार फिर दूसरे वनडे में भी  इनके प्रदर्शन पर सबकी नज़रे टिकी रहेंगी.    

टीम इंडिया संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग 11: शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाज़, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जेडेन सील्स, गुडाकेश मोती

दोनों टीमों की स्क्वाड इस प्रकार है: 

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट, अक्षर पटेल, ऋतुराज गायकवाड़

वेस्टइंडीज: शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाज़े, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जेडेन सील्स, गुडाकेश मोती, कीसी कार्टी, अल्ज़ारी जोसेफ, ओशेन थॉमस, केविन सिंक्लेयर

--- ये भी पढ़ें ---

* ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का बदल सकता है schedule, सामने आई ये बड़ी वजह - रिपोर्ट
* '6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4' क्रिकेट के 'सिकंदर' का आया भूचाल, 21 गेंद पर ही ठोक डाले 70 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल, Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: