India Vs West Indies 2nd ODI : दबाव में होने पर जोरदार काउंटर अटैक करना विराट कोहली की टीम इंडिया की आदत बनता जा रहा है. चेन्नई में वनडे सीरीज का पहला मैच 8 विकेट से गंवाने वाली भारतीय टीम ने आज दूसरे वनडे मैच में जबर्दस्त प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज की टीम को चारों खाने चित कर दिया. टीम ने विशाखापट्टनम में हुए दूसरे वनडे में 107 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारत की इस जीत में रोहित शर्मा व केएल राहुल ने बल्लेबाजी और कुलदीप यादव व मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में चमक दिखाई. जहां रोहित शर्मा (159) और केएल राहुल (102) ने शतकीय पारियां खेलकर भारतीय टीम को 50 ओवर में 387 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई, वहीं गेंदबाजी में कुलदीप और शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. कुलदीप ने जहां हैट्रिक ली, वहीं शमी ने भी तीन विकेट लिए, इसमें एक ओवर में लिए गए दो विकेट शामिल रहे. वेस्टइंडीज की टीम 43.3 ओवर में 280 रन पर आउट हो गई. मैच में उसे 107 रन की हार का सामना करना पड़ा.रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
मैच में वेस्टइंडीज के आमंत्रण पर बैटिंग करते हुए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी करके विपक्षी टीम की हालत खस्ता कर दी. इन दोनों की बल्लेबाजी के आगे वेस्टइंडीज के गेंदबाज असहाय नजर आए. 102 रन के निजी स्कोर पर राहुल के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान विराट कोहली खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौट गए लेकिन रोहित की धमाकेदार बल्लेबाजी जारी रही. पारी के 44वें ओवर में रोहित के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी में अच्छे हाथ दिखाए और ताबड़तोड़ छक्के लगाकर विशाखापट्टनम के दर्शकों को खुश कर दिया. पंत 16 गेंदों पर तीन चौकों चार छक्कों की मदद से 39 और श्रेयस अय्यर 32 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर आउट हुए.केदार जाधव और रवींद्र जडेजा नाबाद रहते हुए पवेलियन लौटे.जवाब में खेलते हुए वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने 78 और निकोलस पूरन ने 75 रन बनाए लेकिन ये प्रयास जीत के लिहाज से नाकाफी साबित हुए.सीरीज का तीसरा मैच रविवार को खेला जाएगा. इसमें जीत हासिल करने वाली टीम का ही सीरीज पर कब्जा होगा.
Live Score Updates Between India vs West Indies 1st T20I, straight from ACA-VDCA Cricket Stadium,Visakhapatnam
वेस्टइंडीज टीम 43.3 ओवर में 280 रन पर ढेर. आखिरी विकेट के रूप में कीमो पॉल आउट हुए. मैच में 107 रन से जीती टीम इंडिया. सीरीज में 1-1 की बराबरी की.
भारत ने वेस्ट इंडीज को 107 रनों से हराया #INDvWI https://t.co/voLHBnlSYA pic.twitter.com/eou5vKVUGW
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) December 18, 2019
ख्यारी पिएरे caught विराट कोहली गेंदबाज रविंद्र जडेजा 21 (18 गेंद) वेस्ट इंडीज 260/9 (40.5 ओवर) #INDvWI pic.twitter.com/lVBmIiiLHO
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) December 18, 2019
30वें ओवर में शमी के दो विकेट और 33वें ओवर में कुलदीप की हैट्रिक के बाद इंडीज की हार तय हो चुके है. कीमो पॉल और खिरे पिएरे क्रीज पर हैं. 35 ओवर में स्कोर 221/8.
अलज़ारी जोसफ caught केदार जाधव गेंदबाज कुलदीप यादव 0 (1 गेंद) वेस्ट इंडीज 210/8 (33.0 ओवर) #INDvWI pic.twitter.com/xKYXLFaK14
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) December 18, 2019
शाई होप की पारी का भी अंत हुआ. कुलदीप ने कप्तान विराट कोहली से कैच कराया. होप के आउट होने के साथ ही इंडीज की 'होप' लगभग खत्म..कुलदीप ने अगली गेंद पर होल्डर को भी आउट किया.
शाइ होप caught विराट कोहली गेंदबाज कुलदीप यादव 78 (85 गेंद) वेस्ट इंडीज 210/6 (32.4 ओवर) #INDvWI pic.twitter.com/2hmGBdWhvs
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) December 18, 2019
जेसन होल्डर stumped ऋषभ पंत गेंदबाज कुलदीप यादव 11 (13 गेंद) वेस्ट इंडीज 210/7 (32.5 ओवर) #INDvWI pic.twitter.com/MYRfoMhNq3
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) December 18, 2019
फील्ड पर भारत का एक और खराब प्रदर्शन. कुलदीप की गुगली को न तो बल्लेबाज शाई होप समझ पाए और न विकेटकीपर पंत. स्टंपिंग का मौका छूटा. 31 ओवर में स्कोर 196/5.
काईरन पोलार्ड caught ऋषभ पंत गेंदबाज मोहम्मद शमी 0 (1 गेंद) वेस्ट इंडीज 192/5 (29.3 ओवर) #INDvWI pic.twitter.com/HUfAkR7hve
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) December 18, 2019
निकोलस पूरन caught कुलदीप यादव गेंदबाज मोहम्मद शमी 75 (47 गेंद) वेस्ट इंडीज 192/4 (29.2 ओवर) #INDvWI pic.twitter.com/BkWeaZ6CVx
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) December 18, 2019
विकेट की तलाश में 28वें ओवर में शमी अटैक पर लाए गए लेकिन पूरन ने उनका स्वागत छक्का और फिर चौका लगाकर किया. होप और पूरन ने इंडीज टीम के लिए 'होप' बरकरार रखी है. कुलदीप यादव के अगले यानी पारी के 29वें ओवर में भी पूरन ने छक्का और चौका लगाया. 29 ओवर में स्कोर 192/3.
निकोलस पूरन का अर्धशतक (34 गेंद) 166/3 (26.2 ओवर) #INDvWI https://t.co/voLHBnlSYA pic.twitter.com/kHwv0k289Y
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) December 18, 2019
जीवनदान मिलने के बाद बेखौफ हुए पूरन. जडेजा को 26वें ओवर में दो बड़े छक्के जड़ दिए. इस ओवर में उन्होंने चौका भी लगाया. ओवर में पूरन ने 16 रन लूटे. 26 ओवर के बाद स्कोर 161 रन.
25वें ओवर की पहली ही गेंद पर होप ने चाहर को छक्का लगाया. होप और पूरन अब खुलकर बैटिंग कर रहे हैं. 25 ओवर में स्कोर 145/3. शेष 25 ओवर में इंडीज को 243 रन की दरकार
24वें ओवर में जडेजा की गेंद पर निकोलस पूरन ने छक्का लगाया. अगली ही गेंद पर उन्होंने फिर ऐसा ही शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन चाहर ने आसान कैच छोड़ दिया. यह कैच छूटने पर विराट कोहली भी खफा नजर आए. पूरन ने इसी ओवर में दूसरा छक्का जड़कर जडेजा के जले पर नमक छिड़का. ओवर में 15 रन बने. 24 ओवर में स्कोर 135/3.
कुलदीप के ओवर में होप के खिलाफ एलबीडब्ल्यू अपील की. अम्पायर ने अपील नकार दी तो कप्तान विराट कोहली ने रिव्यू लिया. गेंद विकेट के बाहर जा रही थी. फैसला होप के हक में हुआ. भारतीय टीम ने अपना एकमात्र रिव्यू गंवाया.
पहले वनडे की तरह विशाखापट्टनम में भी शाई होप अच्छी पारी खेल रहे हैं. जडेजा की गेंद पर सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इस दौरान 59 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया. साथ में निकोलस पूरन क्रीज पर हैं. 20 ओवर के बाद स्कोर 98/3.
रॉसटन चेज़ bowled रविंद्र जडेजा 4 (9 गेंद) वेस्ट इंडीज 86/3 (16.0 ओवर) #INDvWI https://t.co/voLHBnlSYA pic.twitter.com/ArqMAKlnok
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) December 18, 2019
शिमरन हेटमायर runout श्रेयस अय्यर 4 (7 गेंद) वेस्ट इंडीज 73/2 (13.1 ओवर) #INDvWI https://t.co/voLHBnlSYA pic.twitter.com/A0n7vX2JzR
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) December 18, 2019
लुईस की जगह शिमरॉन हेटमायर ने ली. 12वें ओवर में लेग स्पिनर रवींद्र जडेजा आक्रमण पर लाए गए. ओवर में केवल एक रन बना. 12 ओवर में स्कोर 62/1
एविन लुइस caught श्रेयस अय्यर गेंदबाज शार्दुल ठाकुर 30 (35 गेंद) वेस्ट इंडीज 61/1 (11.0 ओवर) #INDvWI pic.twitter.com/SJgCyFXMmg
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) December 18, 2019
वेस्टइंडीज के 50 रन 8.4 ओवर में लुईस के चौके की मदद से पूरे हुए. 9 ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट खोए 54 रन.
छठे ओवर में कोहली ने तेज गेंदबाज शमी को आक्रमण पर उतारा. इस ओवर में लुईस के चौके सहित 6 रन बने. यह चौका शार्ट पिच गेंद पर लुईस के बल्ले के ऊपरी हिस्से से लगकर विकेटकीपर के ऊपर से निकला. छह ओवर में स्कोर 33/0.
दीपक चाहर की ओवरपिच बॉल पर होप का शानदार ड्राइव से चौका. पांच ओवर में स्कोर बिना विकेट खोए 27 रन.
पारी का दूसरा ओवर शारदुल ठाकुर ने फेंका, इसमें ईविन लुईस ने चौका लगाया, ओवर में सात रन बने. तीसरे ओवर में चाहर और चौथे ओवर में शारदुल को भी शाई होप ने बाउंड्री लगाई. चार ओवर के बाद स्कोर 21/0
वेस्टइंडीज के सामने 388 रन को बेहद मुश्किल टारगेट है. शाई होप और ईविन लेविस क्रीज पर हैं. दीपक चाहर ने पारी का पहला ओवर फेंका, जिसमें एक रन बना.
Innings Break!
- BCCI (@BCCI) December 18, 2019
An absolute run fest here in Visakhapatnam as #TeamIndia post a mammoth total of 387/5 on the board, courtesy batting fireworks by Rohit (159), Rahul (102), Shreyas (53), Rishabh (39).#INDvWI pic.twitter.com/rDgLwizYH4
श्रेयस अय्यर का अर्धशतक (28 गेंद) 366/4 (47.4 ओवर) #INDvWI https://t.co/voLHBnlSYA pic.twitter.com/Lg4awwbWrP
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) December 18, 2019
ऋषभ पंत caught निकोलस पूरन गेंदबाज कीमो पॉल 39 (16 गेंद) भारत 365/4 (47.3 ओवर) #INDvWI https://t.co/voLHBnlSYA pic.twitter.com/gCbR26cZ0C
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) December 18, 2019
पंत का रौद्र रूप देखकर श्रेयस कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने 47वें ओवर में रोस्टन चेज को चार छक्के और एक चौका जमा दिया. ओवर में 31 रन बने. इंडीज के बॉलर पस्त. 47 ओवर में स्कोर 363/3.
पंत कहर बरपाने को आमादा. पारी के 46वें ओवर में कॉटरेल को तीन चौके और दो छक्के लगाए. यह उन आलोचकों को करारा जवाब था जो नाकामी के फौरन बाद सोशल मीडिया पर ऋषभ को निशाना बनाना शुरू कर देते हैं. 46 ओवर के बाद स्कोर 332/3. पंत 13 गेंदों पर ही 38 रन ठोक चुके हैं.
वनडे में 150+ स्कोर बनाने के मामले में रोहित शर्मा बेजोड़ हैं. वे अब तक आठ बार ऐसा कर चुके हैं. डेविड वॉर्नन ने छह और सचिन तेंदुलकर व क्रिस गेल ने पांच-चार बार ऐसा किया है. रोहित के आउट होने के बाद ऋषभ पंत क्रीज पर आए हैं. 45वें ओवर में उन्होंने अल्जारी जोसेफ की तीसरी और पांचवीं गेंद पर छक्के जड़े. भारत के 300 रन पूरे.45 ओवर के बाद स्कोर 308/3.श्रेयस 20 और पंत 14 रन पर नाबाद हैं.
भारत को तीसरा झटका, रोहित शर्मा की पारी का शेल्डन कॉटरेल ने किया अंत. रोहित 17 चौके और पांच छक्कों की मदद से 159 रन बनाने के बाद विकेटकीपर शाई होप को कैच थमा बैठे.
रोहित शर्मा caught शाइ होप गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल 159 (138 गेंद) भारत 292/3 (43.3 ओवर) #INDvWI pic.twitter.com/FiCMRpbNjt
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) December 18, 2019
होल्डर की गेंद पर रोहित ने एक और छक्का जड़ा. उनके छक्कों की संख्या पांच हो गई है. ओवर में अय्यर ने भी चौका लगाया. ओवर में 13 रन बने. स्कोर 282/2
रोहित का बल्ला धमाका करने का आमादा है. पोलार्ड की ओर से फेंके गए पारी के 40वें ओवर में उन्होंने दो चौके लगाए. अगले ओवर में कीमो पॉल को जड़ा छक्का. 41 ओवर के बाद स्कोर 269/2. रोहित 147 रन और श्रेयस 9 रन पर नाबाद हैं.
कोटरेल के ओवर में रोहित शर्मा और नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक-एक चौका. टीम इंडिया का स्कोर तेजी के साथ बढ़ रहा है.
विराट कोहली caught रॉसटन चेज़ गेंदबाज काईरन पोलार्ड 0 (1 गेंद) भारत 232/2 (37.3 ओवर) #INDvWI pic.twitter.com/t4d8sfCKue
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) December 18, 2019
के एल राहुल caught रॉसटन चेज़ गेंदबाज अलज़ारी जोसफ 102 (104 गेंद) भारत 227/1 (37.0 ओवर) #INDvWI pic.twitter.com/S1O4TCwAuC
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) December 18, 2019
राहुल का भी शतक पूरा. जोसेफ को फाइन लेग पर चौका लगाकर शतक पूरा किया. 102 गेंदों पर 8 चौके और तीन छक्के लगाए.
रोहित ने होल्डर को पारी का अपना तीसरा छक्का लगाया. भारत का स्कोर 36 ओवर के बाद 215/0.
रोहित शर्मा का र्शतक (107 गेंद) 199/0 (33.4 ओवर) #INDvWI https://t.co/voLHBnlSYA pic.twitter.com/pDBxIcM5Zh
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) December 18, 2019
पिएरे के ओवर में हमलावर हुए रोहित. तीसरी गेंद पर चौका और पांचवीं गेंद पर छक्का लगाया. ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर अपना स्कोर 98 तक पहुंचा लिया. राहुल 92 रन पर हैं.33 ओवर में स्कोर 196 रन.
रोहित और राहुल की साझेदारी तेजी से आगे बढ़ती जा रही है. भारत का स्कोर तेजी से आगे बढ़ रहा है. दोनों बल्लेबाज हर बनते रन के साथ शतक के करीब पहुंचते जा रहे हैं.
वेस्टइंडीज के लिए कुछ भी ठीक नहीं हो रहा. चेज की गेंद पर रोहित को 70 रन के स्कोर पर मिला जीवनदान, हेटमायर का यह कैच छोड़ना इंडीज के लिए काफी भारी पड़ सकता है. 28 ओवर में स्कोर 161/0
विकेट की तलाश में अनियमित बॉलर रोस्टन चेज को गेंदबाजी के लिए लाया गया. भारत के 150 रन 25.3 ओवर में रोहित के सिंगल के जरिये पूरे हुए. पारी के 26वें ओवर में तीन वाइड सहित 7 रन बने. स्कोर 152/0
पारी का 25वां ओवर कोटरेल ने फेंका, इसमें रोहित के चौके सहित 7 रन बने. रोहित और राहुल की जोड़ी इंडीज टीम के लिए मुश्किल बनती जा रही है. मैच में इंडीज को विकेट की दरकार.
अर्धशतक पूरा करने के बाद रोहित और राहुल खुलकर खेल रहे हैं. 24वें ओवर में कीमो पॉल को दोनों ने एक-एक चौका लगाया. 24 ओवर के बाद स्कोर 138/0.राहुल 74 और रोहित 61 रन पर हैं.
रोहित शर्मा का अर्धशतक (67 गेंद) 121/0 (22.0 ओवर) #INDvWI https://t.co/voLHBnlSYA pic.twitter.com/C98FtfGktE
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) December 18, 2019
राहुल ने 20.1 ओवर में अल्जारी को चौका लगाकर भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. इसी के साथ पहले विकेट के लिए भारत की शतकीय साझेदारी पूरी हुई. राहुल ने जोसेफ के इस ओवर में तीन चौके लगाए. ओवर में 14 रन बने. 21 ओवर के बाद स्कोर 112 रन.
के एल राहुल का अर्धशतक (46 गेंद) 92/0 (15.5 ओवर) #INDvWI https://t.co/voLHBnlSYA pic.twitter.com/FzB0RKp3zT
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) December 18, 2019
पारी का 15वां ओवर अल्जारी जोसेफ ने फेंका. पहली गेंद पर रोहित ने जड़ा चौका. ओवर में छह रन बने.
रोहित ने अपनी आज की पारी के दौरान वर्ष 2019 में वनडे इंटरनेशनल में 1300 रन के आंकड़े को पार कर लिया. लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 11 हजार रन भी पूरे कर लिए.
रोहित शर्मा ने अलज़ारी जोसफ की गेंद पर छक्का लगाया 71/0 (12.3 ओवर) #INDvWI https://t.co/voLHBnlSYA pic.twitter.com/DfnzrFKQWM
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) December 18, 2019
खेरे पिएरे के ओवर की पहली गेंद रोहित के बल्ले का किनारा लेकर चौके के लिए निकल गई. ओवर की चौथी गेंद पर राहुल ने क्रीज से बाहर निकलकर छक्का जड़ा. 9.4 ओवर में स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया.
जेसन होल्डर गेंदबाजी में अब तक किफायती साबित हो रहे हैं. उनके चार ओवर में 13 रन ही बने हैं. आठ ओवर के बाद स्कोर 40/0
के एल राहुल ने जेसन होल्डर की गेंद पर छक्का लगाया 33/0 (6.0 ओवर) #INDvWI https://t.co/voLHBnlSYA pic.twitter.com/COE2ZyjUFv
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) December 18, 2019
रोहित और राहुल, दोनों ही अच्छी रिद्म में दिख रहे हैं. पारी के 5वें ओवर में राहुल ने कॉटरेल को दो चौके लगाए. तेजी से बढ़ रहा भारतीय टीम का स्कोर 27/0.
के एल राहुल ने शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर चौका लगाया 26/0 (4.4 ओवर) #INDvWI https://t.co/voLHBnlSYA pic.twitter.com/pBgAqFFWbl
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) December 18, 2019
शेल्डन कॉटरेल का दूसरा और पारी का तीसरा ओवर भारत के लिए शानदार रहा. रोहित के बाद ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल ने भी चौका लगाया. ओवर में 9 रन बने. स्कोर तीन ओवर में 16/0
के एल राहुल ने शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर चौका लगाया 16/0 (3.0 ओवर) #INDvWI https://t.co/voLHBnlSYA pic.twitter.com/GFjYczzan4
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) December 18, 2019
पहला चौका...शेल्डन कॉटरेल की शार्टपिच गेंद, रोहित शर्मा ने इस पर लेग साइड में चौका जड़ दिया. भारतीय पारी की पहली बाउंड्री.
जेसन होल्डर ने फेंका दूसरा ओवर, इसमें चार रन बने. दो ओवर के बाद स्कोर IND 7/0
शेल्डन कॉटरेल की वाइड के जरिये भारत का रनों का खाता खुला. एक ओवर के बाद स्कोर IND 3/0
टीम इंडिया की बैटिंग शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी क्रीज पर है. वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की शुरुआत शेल्डन कॉटरेल ने की.
भारत ने शिवम दुबे के स्थान पर शारदुल ठाकुर को प्लेइंग XI में जगह दी है. दोनों टीमें इस प्रकार हैं.
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मो. समी, शारदुल ठाकुर और कुलदीप यादव.
वेस्टइंडीज: किरेन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, ईविन लुईस, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कोटरेल, और खेरी पिएरे.
West Indies have won the toss and elect to bowl first in the 2nd ODI against #TeamIndia.#INDvWI pic.twitter.com/FoCg4VGxTe
- BCCI (@BCCI) December 18, 2019