भारत बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम श्रीलंका लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये मुकाबला जहाँ भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से शिकस्त देते हुए 3 मैचों की टी20 सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बना लिया| आज के लिए बस इतना ही, आपसे फिर 26 फरवरी को होगी मुलाकात भारत और श्रींलका के बीच होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले के साथ जो कि धर्मशाला के मैदान में खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

ईशान किशन को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिसे हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे वेस्टइंडीज श्रृंखला से बहुत कुछ सीखने को मिला। मेरी मानसिकता काफी अच्छा नहीं था, मैं काफी सकारात्मक नहीं था लेकिन अब मैं एक नए जज्बे के साथ बल्लेबाज़ी के लिए उतर रहा हूँ। अपनी बल्लेबाज़ी पर ये भी कहा कि पुल मेरा पसंदीदा शॉट है, मुझे उस शॉट को खेलने में मजा आता है।


रोहित शर्मा ने बात करते हुए कहा मैं ईशान को लंबे समय से जानता हूं। मैं उसकी मानसिकता जानता हूं, उसने समय लेकर खेला लेकिन वो हमारे लिए सफल रहा| दूसरे छोर से उसे बल्लेबाज़ी करते हुए देखना काफी अच्छा था। उन्होंने जिस तरह से पारी का निर्माण किया वो काबिले तारीफ है| जडेजा की वापसी से बेहद खुश हैं। हम उससे ज्यादा चाहते हैं इसलिए हमने उसे ऊपर बल्लेबाजी करने को कहा। मैं चाहता हूं कि वह इस क्रम में और बल्लेबाजी करें। वह बहुत बेहतर बल्लेबाज है, इसलिए हम कोशिश करेंगे और देखेंगे कि क्या हम आगे जाकर उसे बढ़ावा दे सकते हैं। मुझे बड़े मैदानों पर खेलना पसंद है, क्योंकि तभी आपकी परीक्षा बल्लेबाज के रूप में होगी। जाते जाते कहा कि हम आसान कैच छोड़ रहे हैं और हमारे फील्डिंग कोच को इसपर ध्यान देना होगा।

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हम तीनों विभागों में वास्तव में खराब खेले। उन्होंने खूबसूरती से बल्लेबाजी की, खेल और परिस्थितियों को अच्छी तरह से पढ़ा। आगे ये भी कहा कि मैं और गेंदबाजी कर सकता था। आज के मैच में हमारे पास दो फ्रंटलाइन स्पिनर थेक्षाना और हसरंगा नहीं थे जो नकारात्मक रहा। आज के इस मुकाबले में हमारे लिए असलांका का बढ़िया प्रदर्शन एक सकारात्मक बात रही।

श्रेयस अय्यर चैट के लिए आये जहाँ उनका कहना है कि उनकी शुरुआत धीमी रही और उनका काम ईशान किशन को बीच में स्ट्राइक देना था। उन्होंने आगे कहा कि जब उनकी नजर बॉल पर जैम गई तो उन्होंने अपने शॉट्स खेलने का फैसला किया। आगे बताते हैं कि वह ईशान से सिर्फ गेंद को टाइम करने के बारे में बात कर रहे थे। उनका कहना है कि यह मैदान बड़ा है और उन्होंने अपनी पारी के दौरान ऐसा ही कुछ करने की कोशिश की। उन्होंने उल्लेख किया कि वह गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन आज रात मौका नहीं मिला।

पुरस्कार वितरण समारोह के लिए बने रहिये हमारे साथ...

200 का स्कोर बोर्ड पर काफी होता है लेकिन जब उस लक्ष्य का पीछा करना हो तो चेज़ करने वाली टीम के हाथ पैर वैसे ही फूल जाते हैं| सोने पर सुहागा तब हुआ जब इस रन चेज़ में पहली ही गेंद पर इनफॉर्म बल्लेबाज़ का विकेट मिल जाए| चरित असलंका (53) ने भले ही बल्लेबाज़ी में अपने जौहर दिखाए हों लेकिन दूसरा कोई भी बल्लेबाज़ उनका साथ नहीं दे सका| भारतीय गेंदबाज़ पूरी तरह से श्रीलंकाई शेरों का शिकार करते चले गए| एक भी वक़्त ऐसा नहीं लगा कि मेहमान टीम मुकाबले में ऊपर को आ पायेगी| और अंत में कसी हुई गेंदबाजी के दमपर टीम इंडिया ने मुकाबले को आसानी से अपनी झोली में डाल लिया| हालांकि इस बीच भारतीय फील्डरों की तरफ से कुछ आसान से कैच टपकाए गए जबकि जस्सी से एक रन आउट भी छूटा जिसे मेज़बान टीम आगे नहीं दोहराना चाहेगी|

टॉस भले ही पिछले कुछ मुकाबलों से कप्तान रोहित के पक्ष में न जा रहा हो लेकिन मुकाबला पूरी तरह से उनकी झोली में गिर रहा है| भुवनश्वर कुमार, इस खिलाड़ी से टीम इंडिया को एक बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद थी और वो उसपर खरे भी उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं| टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने आई टीम इंडिया के लिए रोहित और ईशान की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी और शतकीय साझेदारी के दमपर अपनी टीम को एक मज़बूत शुरुआत प्रदान कर दी| उसके बाद श्रेयस अय्यर का ताबड़तोड़ पचासा लगा जिसकी वजह से टीम इंडिया एक विशाल स्कोर तक पहुँच गई|

लखनऊ मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है लेकिन यहाँ ऐसा कुछ नहीं होने वाला!! एक और बढ़िया जीत टीम इंडिया द्वारा| टी20 में लगातार 10वीं जीत और इसी के साथ अपनी ही 9 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है| कप्तान रोहित के नाम एक और मुकाबला जो जीत के पलड़े में गया, दर्ज हो गया है| 62 रनों से श्रीलंका को हराते हुए तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है| पहले अहमदाबाद फिर कलकत्ता और अब लखनऊ, टीम इंडिया एक के बाद एक किले को फतह करती जा रही है साथ ही साथ टी20 मुकाबलों में अपनी जीत के रेट को और बेहतर करती दिख रही है|

19.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से शिकस्त देते हुए 3 मैचों की टी20 सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बना लिया| ऊपर डाली हुई गेंद को एक्स्ट्रा कवर्स की ओर उड़ाकर खेला, गैप में गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने 2 रन तेज़ी से भागकर पूरा किया|

19.5 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

19.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

19.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेला, फील्डर पीछे मौजूद, एक ही रन हो पाया|

19.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की ओर पुश किया, एक रन आ गया|

19.1 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! ऑफ साइड की ओर पुश कियाऔर सिंगल हासिल किया|

18.5 ओवर (1 रन) स्लॉग किया इस बार मिड विकेट की ओर एक रन के लिए|

18.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ चरिथ असलंका ने अपना अर्धशतक पूरा किया!! आगे डाली हुई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर 2 रन पूरा किया| भारत vs श्रीलंका: 1st T20I: FIFTY! Charith Asalanka completes 50 (43b, 5x4, 0x6). SL 129/6 (18.4 Ovs). Target: 200; RRR: 53.25

18.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

18.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर एक रन अपने नाम किया|

18.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|

17.6 ओवर (4 रन) चौका!! एक और बाउंड्री इस ओवर से आती हुई!! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा| श्रीलंका टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 75 रन चाहिए| भारत vs श्रीलंका: 1st T20I: Dushmantha Chameera hits Venkatesh Iyer for a 4! SL 125/6 (18.0 Ov). Target: 200; RRR: 37.50

17.5 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री इस ओवर से श्रीलंकाई बल्लेबाज़ हासिल करते हुए!!! फुलटॉस गेंद को लेग साइड की ओर खेला, गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| भारत vs श्रीलंका: 1st T20I: Dushmantha Chameera hits Venkatesh Iyer for a 4! SL 121/6 (17.5 Ov). Target: 200; RRR: 36.46

17.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

17.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार शॉट यहाँ पर देखने को मिला!! दुशमंथा चमीरा का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| भारत vs श्रीलंका: 1st T20I: It's a SIX! Dushmantha Chameera hits Venkatesh Iyer. SL 116/6 (17.4 Ov). Target: 200; RRR: 36

17.3 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

17.2 ओवर (4 रन) चौका!!! फुल लेंथ की गेंद को एक्स्ट्रा कवर्स के ऊपर से शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत vs श्रीलंका: 1st T20I: Charith Asalanka hits Venkatesh Iyer for a 4! SL 109/6 (17.2 Ov). Target: 200; RRR: 34.12

17.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

16.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट खेलते हुए एक रन हासिल किया| श्रीलंका टीम को जीत के लिए 18 गेंदों पर 96 रन चाहिए|

16.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

16.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

16.3 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर 2 रन ले लिया|

16.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

16.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

16.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

15.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! ब्कादा शॉट लगाने के प्रयास में बल्लेबाज़ पूरी तरह से बीट हो गए|

15.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

15.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और झटका यहाँ पर श्रीलंकाई टीम को लगता हुआ!! वेंकटेश अय्यर के हाथ लगी दूसरी विकेट| चामिका करुणारत्ने 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को क्रीज़ में रहकर ही पॉइंट की ओर गाइड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधे कीपर की ओर हवा में गई जहाँ से ईशान किशन ने आसान सा कैच पकड़ा| 97/6 श्रीलंका| भारत vs श्रीलंका: 1st T20I: WICKET! Chamika Karunaratne c Ishan Kishan b Venkatesh Iyer 21 (14b, 0x4, 2x6). SL 97/6 (15.4 Ov). Target: 200; RRR: 23.77

15.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर उड़ाकर खेला, बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| भारत vs श्रीलंका: 1st T20I: It's a SIX! Chamika Karunaratne hits Venkatesh Iyer. SL 97/5 (15.3 Ov). Target: 200; RRR: 22.89

15.2 ओवर (1 रन) ओह!! कैच का मौका था लेकिन मुश्किल दिखाई देता हुआ!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर पुल किया, हवा में गई गेंद बुमराह कैच करने आए लेकिन गेंद को जज नहीं कर सके, इसी बीच एक रन हो गया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

मैच रिपोर्ट