भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टेस्ट, Day 2: जारी भारतीय दौरे में सम्मान बचाने में जुटी मेहमान श्रीलंकाई टीम का बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट में एक और हार से बच पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो चला है. भारत से जीत के लिए मिले 447 रनों का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय 1 विकेट पर 28 रन बना लिए हैं. करुणारत्ने 10 और मेंडिस 16 रन बनाकर पिच पर जमे हुए हैं. यहां से उसके सामने जीत के लिए 419 रनों का बहुत ही बड़ा चैलेंज है, जबकि भारत को 9 विकेट और लेने, जबकि तीन दिन का खेल बाकी बचा है. इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 303 रन बनाकर घोषित कर दी. अक्षर पटेल के आउट होते ही पारी घोषित करने का ऐलान कर दिया गया, तो श्रीलंका टीम अपनी पहली पारी में 109 रनों पर ही दूसरे दिन के शुरुआती घंटे के खेल में ही ढेर हो गयी थी. इसमें जसप्रीत बुमराह की भूमिका बड़ी रही, जिन्होंने पांच विकेट चटकाए. अश्विन और शमी को दो-दो, तो अक्षर पटेल को एक विकेट मिला.
मैच के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और अपनी इलेवन में एक बदलाव किया था. जयंत यादव की जगह अक्षर पटेल ने इस मुकाबले में ली है. दूसरे टेस्ट में खेल रहीं दोनों देशों की वास्तविक इलेवन पर भी गौर फरमा लें:
भारत: रोहित शर्मा (c), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (wk), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, सप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
श्रीलंका: लाहिरु थिरिमाने, दिमुथ करुणारत्ने (सी), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असालंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एंबुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीन जयविकर्मा
India vs Sri Lanka, 2nd Test - Live Cricket Score, Commentary
6.6: दूसरे दिन भारत ने कस दिया श्रीलंका पर शिकंजा, मेहमान दूसरी पारी में 1 विकेट पर 28 रन है. करुणारत्ने 10 और कुशल मेंडिस 16 रन पर हैं...और यहां से उस जीतने के लिए 419 रन और बनाने हैं, तो भारत को सीरीज 2-0 से कब्जाने के लिए 9 विकेट और लेने होंगे...तो मुलाकात कल सोमवार को होती है..गुडनाइट
0.3: बुमराह राउंड का विकेट आए थे...सीम के साथ-साथ कुछ रिवर्स स्विंग भी होती दिखी..थिलिमाने का छोटा पैर बाहर निकला...गेंद पैड पर...एलबीडब्ल्यू करार दिए गए..खाता भी नहीं खुला..
श्रीलंका ने शुरू किया 447 के चैलेंज का पीछा, थिलिमाने और करुणारत्ने क्रीज पर
डिनर के बाद आखिरी सेशन का खेल शुरू, अय्यर और जडेजा क्रीज पर
46.6: डिनर पर भारत 5 विकेट पर 199 रन, फिलहाल 342 रनों की बढ़त पर मेजबान...पहली पारी के 143 रनों को मिलाकर भारत के पास फिलहाल 342 रन की बढ़त है...जडेजा 10 और अय्यर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं..ब्रेक के बाद मिलते हैं!
41.6 पंत 31 गेंदों पर 50 रन बनाकर लौटे, भारत का पांचवां विकेट गिरा. पंत के अंदाज से लग ही रहा था कि वह कभी भी आउट हो सकते हैं..पिछली ही गेंद पर उनके खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई थी..और इस बार जयविकर्मा के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल...हाथ छूट गया..दूर से खेला..बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद हवा में...बॉलर ने खुद ही लपक लिया....50 रन, 31 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के
35.4: भारत का चौथा विकेट गिरा, विराट कोहली 13 रन बनाकर आउट..जयविकर्मा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए..13 रन, 16 गेंद, 1 चौका
टी ब्रेक के बाद आपक स्वागत है..चायकाल के बाद का खेल शुरू, रोहित और विहारी की नजर बड़ी साझेदारी पर
17.6: दूसरे दिन चायकाल पर भारत 1 विकेट पर 61, अभी तक कुल 204 रनों की बढ़त पर मेजबान. रोहित 30 और विहारी 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं...टी के बाद मिलते हैं!
भारत ने दूसरी पारी में शुरू की बल्लेबाजी, रोहित और मयंक क्रीज पर हैं 143 रनों की बढ़त के साथ...
34.2: बुमराह की बाहर जाती गेंद पर डिकवेल ने बल्ला अड़ा दिया, लेकिन बल्ले का बाहरी किनार लेकर पंत के दस्तानों में जा समायी 21 रन, 38 गेंद, 3 चौके
33.6: अश्विन की आखिरी गेंद को लकमल ने उड़ाने की कोशिश की, लेकिन बोल्ड हो गए,