विज्ञापन
3 years ago
बेंगलुरु:

भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टेस्ट, Day 2: जारी भारतीय दौरे में सम्मान बचाने में जुटी मेहमान श्रीलंकाई टीम का बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट में एक और हार से बच पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो चला है. भारत से जीत के लिए मिले 447 रनों का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय 1 विकेट पर 28 रन बना लिए हैं. करुणारत्ने 10 और मेंडिस 16 रन बनाकर पिच पर जमे हुए हैं. यहां से उसके सामने जीत के लिए 419 रनों का बहुत ही बड़ा चैलेंज है, जबकि भारत को 9 विकेट और लेने, जबकि तीन दिन का खेल बाकी बचा है. इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 303 रन बनाकर घोषित कर दी. अक्षर पटेल के आउट होते ही पारी घोषित करने का ऐलान कर दिया गया, तो श्रीलंका टीम अपनी पहली पारी में 109 रनों पर ही दूसरे दिन के शुरुआती घंटे के खेल में ही ढेर हो गयी थी. इसमें जसप्रीत बुमराह की भूमिका बड़ी रही, जिन्होंने पांच विकेट चटकाए. अश्विन और शमी को दो-दो, तो अक्षर पटेल को एक विकेट मिला.

SCORE BOARD

मैच के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और अपनी इलेवन में एक बदलाव किया था. जयंत यादव की जगह अक्षर  पटेल ने इस मुकाबले में ली है. दूसरे टेस्ट में खेल रहीं दोनों देशों की वास्तविक इलेवन पर भी गौर फरमा लें:

भारत: रोहित शर्मा (c), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (wk), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, सप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

श्रीलंका: लाहिरु थिरिमाने, दिमुथ करुणारत्ने (सी), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असालंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एंबुलडेनिया, विश्व फर्नांडो,  प्रवीन जयविकर्मा

India vs Sri Lanka, 2nd Test - Live Cricket Score, Commentary

IND vs Sl 2nd Test Live, Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म
6.6: दूसरे दिन भारत ने कस दिया श्रीलंका पर शिकंजा, मेहमान दूसरी पारी में 1 विकेट पर 28 रन है. करुणारत्ने 10 और कुशल मेंडिस 16 रन पर हैं...और यहां से उस जीतने के लिए 419 रन और बनाने  हैं, तो भारत को सीरीज 2-0 से कब्जाने के लिए 9 विकेट और लेने होंगे...तो मुलाकात कल सोमवार को होती है..गुडनाइट
IND vs Sl 2nd Test Live, Day 2:
0.3: बुमराह राउंड का विकेट आए थे...सीम के साथ-साथ कुछ रिवर्स स्विंग भी होती दिखी..थिलिमाने का छोटा पैर बाहर निकला...गेंद पैड पर...एलबीडब्ल्यू करार दिए गए..खाता भी नहीं खुला..
IND vs Sl 2nd Test Live, Day 2:
श्रीलंका ने शुरू किया 447 के चैलेंज का पीछा, थिलिमाने और करुणारत्ने क्रीज पर
IND vs Sl 2nd Test Live, Day 2:
68.5: एंबुलडेनिया को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर दिया! इसी के साथ ही पारी घोषित कर दी रोहित ने...9 विकेट पर 303 रनों पर अक्षर के 9 रन, 10 गेंद, 1 चौका...भारत के पास बढ़त हो गयी 446 रन की...पहली  पारी के 143 रन  की बढ़त को मिलाकर ...श्रीलंका के सामने 447 रनों की पहाड़ सरीखी चुनौती

IND vs Sl 2nd Test Live, Day 2:
66.1: तीन गेंदों के भीतर भारत का दूसरा विकेट गिर गया. एंबुलडेनिया की गेंद पर अय्यर एलबीडब्ल्यू हो गए..रिव्यू का भी फायदा नहीं...67 रन, 87 गेंद, 9 चौके

IND vs Sl 2nd Test Live, Day 2:
65.4: जयविकर्मा को मिल गया पारी का चौथा विकेट. अश्विन कट करने गए, लेकिन नहीं लगा सके..स्टंप्स के पीछे लपके गए डिकवेला के हाथों...13 रन, 25 गेंद, 1 चौका

IND vs Sl 2nd Test Live, Day 2:
58.5: फर्नांडो की गेंद पर बोल्ड हो गए जडेजा..22 रन, 45 गेंद, 3 चौके

IND vs Sl 2nd Test Live, Day 2:
58.1: फर्नांडो की ऑफ स्टंप के बाहर छोटी गेंद को अय्यर ने प्वाइंट से चीर दिया चार रन के लिए...इसी के सात ही 69 गेंदों पर 52 रन..7 चौके

IND vs Sl 2nd Test Live, Day 2:
डिनर के बाद आखिरी सेशन का खेल शुरू, अय्यर और जडेजा क्रीज पर
IND vs Sl 2nd Test Live, Day 2: हो गया डिनर
46.6: डिनर पर भारत 5 विकेट पर 199 रन, फिलहाल 342 रनों की बढ़त पर मेजबान...पहली पारी के 143 रनों को मिलाकर भारत के पास फिलहाल 342 रन की बढ़त है...जडेजा 10 और अय्यर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं..ब्रेक के बाद मिलते हैं!
IND vs Sl 2nd Test Live, Day 2: पंत आउट
41.6 पंत 31 गेंदों पर 50 रन बनाकर लौटे, भारत का पांचवां विकेट गिरा. पंत के अंदाज से लग ही रहा था कि  वह कभी भी आउट हो सकते हैं..पिछली ही गेंद पर उनके खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई थी..और इस बार जयविकर्मा के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल...हाथ छूट गया..दूर से खेला..बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद हवा में...बॉलर ने खुद ही लपक लिया....50 रन, 31 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के
IND vs Sl 2nd Test Live, Day 2:
35.4: भारत का चौथा विकेट गिरा, विराट कोहली 13 रन बनाकर आउट..जयविकर्मा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए..13 रन, 16 गेंद, 1 चौका
IND vs Sl 2nd Test Live, Day 2:
33.1: बोल्ड हो गए विहारी जयविकर्मा की गेंद पर. विहारी पिछली कुछ गेंदों पर स्वीप खेल रहे थे, लेकिन नाकाम  हो रहे थे. फिर से नाकामी और बोल्ड हो गए, 35 रन, 79 गेंद, 4 चौके

IND vs Sl 2nd Test Live, Day 2:
30.2: रोहित आउट ! भारत का दूसरा विकेट गिरा. डिसिल्वा की गेंद पर रोहित ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद स्पिन हो गयी और बल्ले के मिड्ल में नहीं आयी. और सीधे लांग-ऑन पर खड़े एंजेलो मैथ्यूज के हाथों में जा समायी...मैथ्यूज निराश...रोहित आउट...46 रन, 79 गेंद, 4 चौके

IND vs Sl 2nd Test Live, Day 2:
टी ब्रेक के बाद आपक स्वागत है..चायकाल के बाद का खेल शुरू, रोहित और विहारी की नजर बड़ी साझेदारी पर
IND vs SL 2nd Test Live:
17.6: दूसरे दिन चायकाल पर भारत 1 विकेट पर 61, अभी तक कुल 204 रनों की बढ़त पर मेजबान. रोहित 30 और विहारी 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं...टी के बाद मिलते हैं!
IND vs Sl 2nd Test Live, Day 2:
10.4: विकेट गया लेफ्टी स्पिनर इंबुलेडेनिया के खाते में...फॉरवर्ड डिफेंस खेला मयंक ने...लेकिन थोड़ा बाहर की गेंद को खेल बैठे...बल्ले का बाहारी किनारा और गेंद पहली स्लिप में डिसिल्वा के हाथों में..22 रन, 34 गेंद, 5 चौके

IND vs SL 2nd Test Live:
भारत ने दूसरी पारी में शुरू की बल्लेबाजी, रोहित और मयंक क्रीज पर हैं 143 रनों की बढ़त के साथ...
IND vs SL 2nd Test Live:
35.5: अश्विन की गेंद पर पंत ने फर्नांडो को फुर्ती दिखाते हुए स्टंप किया..थर्ड अंपायर के पास अपील रेफर की गयी...लेकिन जब  स्टंप किया, तो फर्नांडो का पैर हवा में था..इसी के साथ श्रीलंका की पार 109 रनों पर खत्म हो गयी और भारत को पहली पारी में 143 रन की बढ़त मिली. फर्नांडो के 8 रन,1 चौका

IND vs Sl 2nd Test Live, Day 2:
34.2: बुमराह की बाहर जाती गेंद पर डिकवेल ने बल्ला अड़ा दिया, लेकिन  बल्ले का बाहरी किनार लेकर पंत के दस्तानों में जा समायी   21 रन, 38 गेंद, 3 चौके
IND vs Sl 2nd Test Live, Day 2:
33.6: अश्विन की आखिरी गेंद को लकमल ने उड़ाने की कोशिश की, लेकिन बोल्ड हो गए, 
IND vs Sl 2nd Test Live, Day 2:

32.2: दिन के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद को इंबुलडेनिया ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद टॉप ऐज लेकर हवा में खड़ी हो गयी..पंत ने अपनी दायीं ओर चलते हुए आसान कैच ले लिया..बनाया 1 रन, 16 गेंद
IND vs Sl 2nd Test Live, Day 2:
आपका बहुत-बहुत स्वागत है.. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू, श्रीलंका के लिए 100 का आंकड़ा बना चुनौती दिखाई पड़ रहा है क्योंकि भारत ने उसके 6 विकेट शनिवार को 86 पर ही गिरा दिए थे..