भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डॉ. वाई.एस. राजाशेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लेटेस्ट स्कोर

तो दोस्तों आज के इस मुकाबले से बस इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त| अब आपसे एक बार फिर होगी मुलाकात इस सीरीज़ के चौथे मैच के साथ जो 17 जून को राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ध्यान| नमस्कार...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार युज्वेंद्र चहल को दिया गया| जिसे हासिल करने के बाद चहल ने कहा कि आज के इस मुकाबले के लिए मैंने कोच से काफी बातचीत की थी| मैंने इस मुकाबले के लिए अलग प्लान बनाया था| लाइन और लेंथ को बदलने पर ध्यान दिया और उसमें कामयाब हुआ| आज मैंने अपनी ताक़त पर गेंद डाली और उसमें सफल रहा| मुझे ये पता था कि अपनी ताक़त पर अगर गेंद डालूँगा तो 30-40 रन खाऊंगा लेकिन साथ ही साथ तीन से चार विकेट भी मुझे हासिल होगी| पिछले मैच में गेंदबाजी के लिए विकेट अच्छी थी| जाते-जाते कहा कि अगला मैच राजकोट के मैदान पर है जहाँ विकेट तो पाटा है लेकिन मैदान बड़ा है|


ऋषभ पन्त ने बात करते हुए कहा कि जीत के बाद काफी अच्छा लग रहा है| हम अभी भी श्रृंखला में बने हुए हैं| अच्छी बात ये है कि सभी सही समय पर फॉर्म में वापिस आये हैं| बल्लेबाज़ी में आज हमारी शरूआत कमाल की रही| मध्यक्रम पर कहा कि आप उन्हें ग़लत नहीं कह सकते क्योंकि उस वक़्त उन्हें बड़े शॉट्स लगाने ही थे| जाते-जाते पन्त ने कहा कि आगे के मुकाबलों में भी हम इस मोमेंटम को जारी रखना चाहेंगे|

टेम्बा बवुमा ने बात करते हुए कहा कि आज उनका प्रदर्शन हमसे कहीं ज्यादा बेहतर था| उन्होंने दोनों ही डिपार्टमेंट में कमाल का क्रिकेट खेला और हमें मात दे दी| अपनी फील्डिंग और हाई कैच पर कहा कि हम सब उसमें बहुत मेहनत करते हैं और हमारी टीम दुनिया की बेस्ट फील्डिंग टीम मानी जाती है| कभी-कभी आपका दिन नहीं होता और आज शायद फील्डिंग में हमारा वो दिन था| इस रन चेज़ में जब हमने शुरुआती विकेट्स गंवाई तो हम पूरी तरह से दबाव में आ गए| डी कॉक के ना रहने से काफी फर्क पड़ता है, वो बल्लेबाज़ी के साथ-साथ कीपिंग में भी कमाल करते हैं| उनकी जगह रीज़ा को खिलाया जा रहा जो एक अच्छा विकल्प हैं|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गायकवाड, ईशान और हार्दिक की बेहतरीन बल्लेबाज़ी के दमपर बोर्ड पर 179 रन लगाए और उसके बाद जिस तरह से रन चेज़ में सामने वाली टीम को चारो खाने चित किया वो काबिले तारीफ है| ना ही चले मिलर, ना ही चले क्लासेन क्योंकि आज दिखी टीम इंडिया के गेंदबाजों की क्लास| अब बाक़ी बचे दो मुकाबले पूरी तरह से रोमांचक हो जायेंगे ये कहना बिलकुल भी ग़लत नहीं होगा| गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाज़ गायकवाड ने भी सही समय पर फॉर्म पकड़ लिया है और अब सामने वाली टीम को इससे बचना मुश्किल होगा|

जी हाँ, पहले दो मैचों में जिस तरह से मेहमान टीम रन चेज़ को अंजाम दे रही थी ऐसा लगा रहा था कि आज का मैच भी टक्कर का होगा लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इसे एक तरफ़ा सा बना दिया| गेंदबाजी में विकेट की शुरुआत अक्षर पटेल ने की तो अंत हर्शल पटेल के हाथों हुआ| यूजी चहल ने तीन विकेट लेकर मध्यक्रम को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया तो वहीँ हर्शल ने बाकी बचे विकटों में से चार शिकार करते हुए मेहमान टीम की बल्लेबाज़ी को धराशाई कर दिया| टॉस जीतकर आज दो मुकाबलों बाद टेम्बा बवुमा का फैसला ग़लत साबित हुआ|

कमाल का फाईट बैक टीम इंडिया द्वारा देखने को मिला| करो या मरो के इस मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए 48 रनों से जीता ये मुकाबला और साथ ही साथ सीरीज में डाल दी एक नई जान| पहले दो मुकाबलों में गेंदबाजी ने किया था निराश लेकिन आज के इस डू और डाई मैच में वही बनी जीत का अहम सूत्र| चाहे भुवि हों या फिर चहल, हर्शल हों या फिर अक्षर, सभी ने अपने नाम मुताबिक़ काम किया और इस टी20 मुकाबले में 48 रनों से जीत दर्ज की जो काफी बड़ी कही जा सकती है|

19.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट आवेश खान बोल्ड हर्षल पटेल| इस आखिरी विकेट के साथ भारत ने 48 रनों से मुकाबले को जीत लिया है| इस जीत के साथ की है सीरीज में शानदार वापसी| हर्षल के खाते में गई चौथी सफलता| एक बार फिर से अपनी धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बड़े शॉट के लिए गए शम्सी लेकिन गति से चकमा खाते हुए मिसटाइम कर बैठे| लॉन्ग ऑन की तरफ हवा में गई गेंद जहाँ से आवेश ने एक आसान सा कैच लपक लिया| 2-1 पर खड़ी हो गई ये श्रृंखला| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 3rd T20I: WICKET! Tabraiz Shamsi c Avesh Khan b Harshal Patel 0 (1b, 0x4, 0x6). SA 131/10 (19.1 Ov). Target: 180; RRR: 58.8

18.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

18.5 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!! एक और झटका अफ्रीकी टीम को लगता हुआ| गुड लेंथ गेंद को लेग साइड पर खेलना चाहते थे लेकिन बल्ले पर ठीक तरह से आई नहीं बॉल| शरीर से टकराई और कीपर की तरफ गई| दूसरे छोर के बल्लेबाज़ रन के लिए भागे, कीपर पन्त का बोलर के पास थ्रो आया जहाँ से भुवि ने बॉल को पकड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड की बेल्स पर लगाया और रन आउट कर दिया| 131/9 प्रोटियाज़ टीम| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 3rd T20I: WICKET! Anrich Nortje run out (Rishabh Pant / Bhuvneshwar Kumar) 0 (1b, 0x4, 0x6). SA 131/9 (18.5 Ov). Target: 180; RRR: 42

18.4 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

18.3 ओवर (4 रन) चौका! कड़क शॉट!! बोलर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 3rd T20I: Wayne Parnell hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! SA 130/8 (18.3 Ov). Target: 180; RRR: 33.33

18.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट दिनेश कार्तिक बोल्ड भुवनेश्वर कुमार| आठवां झटका अफ्रीकी टीम को लगता हुआ| भुवि के खाते में पहली विकेट| धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को छका दिया| आगे आकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गति से चकमा खा गये| हाथ में बल्ला घूमा, पॉइंट की तरफ हवा में गई गेंद जहाँ से कार्तिक ने कैच को पूरा किया| 126/8 अफ्रीका, भारत जीत से दो विकेट दूर| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 3rd T20I: WICKET! Keshav Maharaj c Dinesh Karthik b Bhuvneshwar Kumar 11 (8b, 0x4, 1x6). SA 126/8 (18.2 Ov). Target: 180; RRR: 32.4

18.1 ओवर (0 रन) पटकी हुई गेंद पर पुल लगाने गए थे लेकिन उछाल से बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| 12 गेंदों पर 54 रनों की दरकार|

17.5 ओवर (6 रन) छक्का! लो फुल टॉस गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फ्लैट गई ये गेंद सीमा रेखा की ओर| कोई फील्डर नहीं वहां पर इस वजह से छह रनों के लिए चली गई| ग्राउंड स्टाफ ने सीमा रेखा के पार इस गेंद को लपका| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 3rd T20I: It's a SIX! Keshav Maharaj hits Avesh Khan. SA 125/7 (17.5 Ov). Target: 180; RRR: 25.38

17.4 ओवर (0 रन) इस बार बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| कोई रन नहीं हुआ|

17.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|

17.2 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड ऑन की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

17.1 ओवर (2 रन) दो रनों के लिए सामने की तरफ गेंद को ड्राइव किया गया|

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 18 गेंदों पर 65 रनों की दरकार|

16.5 ओवर (1 रन) सिंगल से अब यहाँ काम चलाना होगा| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

केशव महाराज अगले बल्लेबाज़...

16.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट युजवेंद्र चहल बोल्ड हर्षल पटेल| शानदार जज कैच कवर्स बाउंड्री पर चहल द्वारा| 9 रन बनाकर रबाडा लौटे पवेलियन| एक और खतरनाक विकेट गिरा| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी गेंद को कट किया| हवा में मार दिया| दूरी हासिल नहीं हुई और फ्लैट गई गेंद सीमा रेखा पर खड़े फील्डर के पास जहाँ चहल ने एक बढ़िया कैच लपका| भारत अब जीत के काफी पास जाता हुआ| 113/7 अफ्रीका, लक्ष्य से 67 रन दूर|

16.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

16.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! स्लोवर बाउंसर को मिड विकेट की दिशा में खेला| एक ही रन हासिल हो पाया|

16.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|

15.6 ओवर (0 रन) हवा में थी गेंद लेकिन बोलर आवेश ने उसपर हाथ लगाकर उसे रोक दिया| कैच तो नहीं होता लेकिन एक चौका जरूर बचा लिया| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेल दिया गया था| कोई रन नहीं हुआ| 24 गेंदों पर 70 रनों की दरकार|

15.5 ओवर (4 रन) चौका! बोलर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 3rd T20I: Kagiso Rabada hits Avesh Khan for a 4! SA 110/6 (15.5 Ov). Target: 180; RRR: 16.8

15.4 ओवर (2 रन) हवा में गेंद!! कैचिंग मिड विकेट पर कार्तिक का एक भरसक प्रयास लेकिन बॉल उनके ऊपर से निकल गई| गैप में गई जहाँ से दो रन मिल गया| पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बल्ला चलाया था|

15.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके| कोई रन नहीं हो सका|

15.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

मैच रिपोर्ट