दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! पहले पॉवर प्ले की अंतिम बॉल पर भारतीय टीम को मिली तीसरी सफ़लता!! आवेश खान की जगह फील्डिंग करने आए रवि बिश्नोई ने पकड़ा शानदार कैच!!! मोहम्मद सिराज के हाथ लगी दूसरी विकेट| रीजा हेंड्रिक्स 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 3rd ODI: WICKET! Reeza Hendricks c sub Ravi Bishnoi b Mohammed Siraj 3 (21b, 0x4, 0x6). SA 26/3 (10.0 Ov). CRR: 2.6

9.5 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद, कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिला|


9.4 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

9.3 ओवर (0 रन) लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बॉल बल्ले पर आई नहीं और थाई पैड्स को लगकर ऑफ साइड की ओर गई| रन नहीं मिला|

9.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

9.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

8.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई मेडेन ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

8.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

8.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल|

8.3 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

8.2 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद|

8.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं हुआ|

7.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई सिराज के एक सफल ओवर की समाप्ति| लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ| 25/2 अफ्रीका|

एडन मार्करम अगले बल्लेबाज़...

7.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! दूसरा झटका यहाँ पर अफ़्रीकी टीम को लगता हुआ!! आक्रामक गेंदबाजी सिराज द्वारा!! जानेमन मलान 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! मोहम्मद सिराज के हाथ लगी पहली विकेट| अब दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ दक्षिण अक्रिका टीम के पवेलियन की ओर लौट चुके हैं| ऐसे में मुश्किल एक बार फिर से मिलर एंड कंपनी की बढ़ती हुई नज़र आ रही है| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में पुल शॉट लगाया| गेंद तेज़ी से बल्ले के ऊपर आई और मलान मिसटाइम शॉट खेल बैठे| बल्ले के उपरी भाग को लगकर गेंद सीधा मिड विकेट बाउंड्री की ओर हवा में गई जहाँ से आवेश खान ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 25/2 दक्षिण अफ्रीका| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 3rd ODI: WICKET! Janneman Malan c Avesh Khan b Mohammed Siraj 15 (27b, 3x4, 0x6). SA 25/2 (7.5 Ov). CRR: 3.19

7.4 ओवर (4 रन) चौका!! बेहतरीन कवर ड्राइव मलान के बल्ले से देखने को मिला!!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया मिड ऑफ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर फील्डर के पास| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 3rd ODI: Janneman Malan hits Mohammed Siraj for a 4! SA 25/1 (7.4 Ov). CRR: 3.26

7.3 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं बन सका|

7.2 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|

7.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

6.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| 7 ओवर के बाद 20/1 दक्षिण अफ्रीका|

6.5 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

6.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

6.3 ओवर (1 रन) फुल लेंथ से डाली गई आउटस्विंगर!! बल्लेबाज़ उसे लेग साइड पर मोड़ने गए| बल्ले का मुंह जल्दी बंद कर बैठे इस वजह से लीडिंग एज लेकर थर्ड मैन की तरफ गई गेंद| एक रन का मौका बन गया|

6.2 ओवर (0 रन) इस बार अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

6.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! अफ़्रीकी टीम का रिव्यु हुआ सफ़ल!!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़| हाईट ने बचा लिया| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ आवेश खान ने किया एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने समय लेकर उसे आउट करार दिया| जिसके बाद बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि गेंद अतिरिक्त उछाल लेकर स्टंप्स को मिस करती हुई जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

5.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया|

5.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ के हाथ में लगकर गेंद मिड ऑन फील्डर के पास गई| रन नहीं मिल सका|

5.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| रन नहीं आया|

5.3 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 3rd ODI: Janneman Malan hits Mohammed Siraj for a 4! SA 19/1 (5.3 Ov). CRR: 3.45

5.2 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल|

मैच रिपोर्ट