विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2022

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद!! बैकफुट पंच कवर्स की तरफ जहाँ से गैप हासिल नहीं हो सका| कोई रन नहीं मिलेगा| 42/3 अफ्रीका|

14.5 ओवर (1 रन) एक बार फिर से ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद जिसे कट कर दिया गया और एक रन हासिल किया गया|

14.4 ओवर (0 रन) इस बार ठाकुर द्वारा बल्लेबाज़ के शरीर पर तेज़ गति से डाली गई गेंद| सीधे बल्ले से उसे डिफेंड कर दिया गया, कोई रन नहीं होगा|

14.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं होगा|

14.2 ओवर (1 रन) छोटी गेंद पर आगे निकलकर कवर्स की ओर पंच करते हुए एक रन हासिल किया| समझदारी से अब दोनों ही बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिके हुए हैं|

14.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की शुरुआत!! ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पाया|

ड्रिंक्स का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!!! 14 ओवर के बाद 39/3 दक्षिण अफ्रीका| फ़िलहाल क्रीज़ पर एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन चाहेंगे कि यहाँ से कुछ और विकटों को लेकर अफ़्रीकी टीम को बैक फुट पर डाला जाए...

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| गुड लेंथ बॉल को बैक फुट से ऑफ़ साइड पर पंच किया, एक रन मिल गया| 14 के बाद 39/3 अफ्रीका|

13.5 ओवर (1 रन) इस बार एडन ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

13.4 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

13.3 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

13.2 ओवर (0 रन) रूम बनाकर पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| कोई रन नहीं हुआ|

13.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

12.6 ओवर (0 रन) ओह!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव लेकिन सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड वाली विकेट से जा टकराई बॉल| डिफ्लेक्ट होकर मिड ऑफ़ फील्डर की तरफ गई जहाँ रन का कोई मौका नहीं बन सका| शॉट तो कमाल का था लेकिन रन एक भी नहीं मिला|

12.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई छोटी गेंद को गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| कोई रन नहीं हुआ|

12.5 ओवर (1 रन) वाइड! डाउन द लेग!! बल्लेबाज़ ने उसे लीव किया| कैच आउट की एक छोटी सी अपील| अम्पायर उसपर सहमत नहीं दिखे और वाइड करार दे दिया| सही फैसला| शरीर के काफी पास से निकली ये गेंद|

12.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ लाइन पर डाली गई स्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

12.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ खेला और एक रन भागकर पूरा कर लिया|

12.3 ओवर (1 रन) वाइड! बाउंसर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पुल करने का प्रयास किया लेकिन उनके काफी ऊपर से निकल गई गेंद| अम्पायर द्वारा उसे वाइड करार दिया गया|

12.2 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया| कोई रन नहीं हुआ|

12.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर खेलना चाहा लेकिन डिफेंड करने पर मजबूर हुए| कोई रन नहीं हुआ|

11.6 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच किया कवर्स की तरफ जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

11.5 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

11.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

11.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

11.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

11.1 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

बोलिंग चेंज!! शाहबाज़ अहमद को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

10.6 ओवर (1 रन) बाउंसर के साथ बल्लेबाज़ को छकाया| मार्करम ने जैसे तैसे झुकते हुए फाइन लेग की दिशा में गेंद को पुल किया और एक रन अपने खाते में अर्जित किया|

10.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल|

10.4 ओवर (1 रन) एक बार फिर से शरीर पर डाली गई तेज़ गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे ऑन साइड पर खेला और एक रन बटोर लिया|

10.3 ओवर (1 रन) तेज़ गति से शरीर पर डाली गई गेंद को एडन ने फाइन लेग की तरफ फ्लिक कर दिया जहाँ से एक ही रन मिल पाया|

10.2 ओवर (0 रन) इस बार आगे आकर ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|

10.1 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: