भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लेटेस्ट स्कोर

39.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर हलके हाथों से खेलकर एक रन लिया| 40 ओवर के बाद 236/3 भारत, जीत के लिए 60 गेंदों पर 43 रनों की दरकार|

39.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन मिल गया|


39.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

39.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन मिल गया|

39.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

39.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

38.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| कोई रन नहीं हुआ| भारत को अब जीत के लिए 66 गेंदों पर 48 रनों की दरकार है|

38.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|

38.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

38.3 ओवर (4 रन) चौका! इस बार अपनी लाइन और लेंथ मिस कर गए ब्योर्न जिसका बल्लेबाज़ अय्यर ने फायदा उठाया| अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया| एक बड़ा गैप उस दिशा में मिल गया और बाउंड्री हासिल की| धीरे-धीरे लक्ष्य के पास पहुँचती हुई टीम इंडिया| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 2nd ODI: Shreyas Iyer hits Bjorn Fortuin for a 4! IND 230/3 (38.3 Ov). Target: 279; RRR: 4.26

38.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! अफ़्रीकी टीम का रिव्यु असफ़ल होता हुआ यहाँ पर!! बाल-बाल बचे श्रेयस अय्यर!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर  बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद लेग स्टंप्स को मिस करती हुई जा रही थी| इस वजह से नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| फैन्स ने किया जोर से चीयर|

38.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

37.6 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन बटोरा|

37.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

37.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

37.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर अय्यर ने कवर की ओर खेलकर एक रन निकाला|

37.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

37.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक रन मिला|

36.6 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| रन नहीं हुआ|

36.5 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से दो रन ले लिया|

36.4 ओवर (1 रन) कवर की ओर गेंद को पुश करते हुए संजू ने एक रन लिया|

36.3 ओवर (1 रन) लो फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

36.2 ओवर (4 रन) चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधा टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 2nd ODI: Shreyas Iyer hits Bjorn Fortuin for a 4! IND 216/3 (36.2 Ov). Target: 279; RRR: 4.61

36.1 ओवर (1 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर खेला| एक रन आया|

35.6 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

35.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर संजू ने गेंद को खेला| एक रन मिल गया|

35.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिला|

35.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने बेहतर समझा|

35.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

35.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पॉइंट की ओर टप्पा खाती हुई गई| रन नहीं मिल सका|

मैच रिपोर्ट