
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अर्शदीप सिंह को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने अपनी स्पीच के लिए काफी देर पहले से ही तैयारी कर ली थी| आगे अर्शदीप ने कहा कि मुझे सबसे अच्छा तब लगा जब मैंने डी कॉक को आउट किया| जाते-जाते अर्शदीप ने बताया कि अब मैं अपने अगले मुकाबले की तैयारी करूंगा और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा|
विनिंग कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि इस जीत से काफी खुश हूँ| ये एक ट्रिकी चेज़ थी| इस तरह का मुकाबला खेलना एक अच्छी बात है ताकि हमे समझ आ सके कि ऐसी परिस्थिति में क्या करना होता है| ये विकेट थोड़ा स्टिकी थी| दोनों ही टीमें इस मुकाबले में बनी हुई थी| आगे कहा कि हमारे दोनों तेज़ गेंदबाजों ने जिस तरह की स्विंग गेंदबाजी की उससे कोई भी बल्लेबाज़ चकमा खा सकता था| रन चेज़ पर कहा कि आपको परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मुकाबला खेलना होता है| हमने विकेट्स गंवाई लेकिन स्काई और राहुल ने काबिले तारीफ प्रदर्शन किया|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने बताया कि हमारे बल्लेबाज़ आज फ्लॉप रहे जिसके कारण हम एक बेहतर स्कोर बोर्ड पर खड़ा नहीं कर पाए| आगे बवुमा ने बोला कि हमें उम्मीद थी कि इस स्कोर में भी मुकाबला अच्छा होगा क्योंकि पिच पर तेज़ गेंदबाजों के लिए काफी कुछ था| जाते-जाते बवुमा ने कहा हमने गेंद और बल्ले से अच्छा खेल दिखाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन मुकाबले को जीतने में नाकाम रहे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
एक वक़्त ऐसा लगा कि मुकाबला फंसेगा लेकिन स्काई (50) ने आकर काउंटर अटैक किया और राहुल (51) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की मैच विनिंग साझेदारी निभा दी जिसकी वजह से भारतीय टीम को 8 विकटों की एक बड़ी जीत हासिल हुई| इस कठिन परिस्थिति में जिस तरह से टीम इंडिया के इन दो बल्लेबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है वो काबिले तारीफ है| गेंदबाजी इस मेहमान टीम की शानदार है लेकिन आज इन दोनों बल्लेबाजों ने उसके खिलाफ अच्छा काउंटर अटैक करते हुए जीत का ठप्पा लगाया|
तब ऐसा लगा था कि मेहमान टीम शायद 70 रनों के आंकड़े तक भी ना पहुँच पाए लेकिन फिर केशव महाराज की 41 रनों की शानदार पारी ने उन्हें 106 रनों के स्कोर तक पहुंचाया जहाँ उनके गेंदबाजों के पास इस मुकाबले में फाईट करने के लिए कुछ तो था| इस रन चेज़ में जैसा सोचा गया था मेहमान टीम के गेंदबाजों ने शुरुआत भी कुछ उसी प्रकार की दी और 17 के स्कोर पर रोहित और विराट दोनों को पवेलियन की राह लौटा दिया|
तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गया मेज़बान भारत की तरफ| कमाल का रहा एक लो स्कोरिंग गेम| अगर कहा जाए कि टी20 वर्ल्ड कप की ये एक बेहतरीन तैयारी है तो ऐसा कहना ग़लत नहीं होगा क्योंकि अफ्रीकी टीम की गेंदबाजी काफी शानदार है और उसके सामने भारतीय बल्लेबाज़ी की परीक्षा भी हुई है| पहली पारी में आज टीम इंडिया के गेंदबाजों ने महज़ 9 रनों के स्कोर पर प्रोटियाज़ टीम के 5 विकेट गिराकर ही जीत की नींव रख दी थी|
16.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ केएल राहुल ने विनिंग शॉट लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया!! साथ ही साथ भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकटों से शिकस्त भी दे दी!! बेहतरीन बल्लेबाज़ी यहाँ पर राहुल ने की और सिक्स लगाकर अपनी टीम को जीत की रेखा के पार ले गए| स्पिनर के खिलाफ घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| जिसके बाद रोहित की सेना के साथ-साथ सभी भारतीय समर्थकों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया|
16.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 करियर का आठवां अर्धशतक जड़ दिया!! शानदार बल्लेबाज़ी यहाँ पर स्काई के द्वारा देखने को मिली!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया| टीम को उनसे एक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी और कुछ वैसा ही करके दिया भी है|
16.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन ले लिया|
16.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| भारत को जीत के लिए 5 रन चाहिए|
15.6 ओवर (1 रन) हवा में गेंद!! कवर्स की तरफ फील्डर बवुमा का एक भरसक प्रयास लेकिन गेंद को लपक नहीं पाए और हाथों से लगने के बाद दूर गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया| लक्ष्य से अब 6 रन दूर भारत| क्या स्काई एक बड़ी हिट के साथ इसे समाप्त करेंगे?
15.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
15.4 ओवर (4 रन) चौका! बल्ले से लगते ही पता चल गया कि ये तो बाउंड्री है| ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर ड्राइव कर दिया कवर्स की तरफ चार रनों के लिए| जीत से 7 रन दूर भारत|
15.3 ओवर (4 रन) चौका! लो फुल टॉस!! गेंदबाज़ के ऊपर से खेला| मिड ऑफ़ का फील्डर दायरे के अंदर और एक बढ़िया गैप मिल गया जिसकी वजह से चार रन मिल गए|
15.2 ओवर (1 रन) इस बार पैड्स पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
15.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| कोई रन नहीं|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तो दोस्तों आज के इस लो स्कोरिंग मुकाबले से बस इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात इस श्रृंखला के दूसरे मैच के साथ जो कि 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा, तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...