विज्ञापन
1 year ago

India vs South Africa, 1st Test: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में बॉक्सिंग-डे टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 245 रन ही बना पाई थी. भारत के लिए केएल राहुल ने पहली पारी में शतक लगाया था. जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने पांच विकेट लिए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए डीन एल्गर ने 185 रनों की पारी खेली तो मार्को जानसेन ने 84 रन लिए. भारत मैच में शुरुआत से ही पिछड़ा था और दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी के आधार पर 163 रनों की बढ़त लेकर टीम इंडिया को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया था. फैंस को उम्मीद थी कि टीम इंडिया के बल्लेबाज दूसरी पारी में कोई कमाल दिखाएंगे, लेकिन भारतीय बल्लेबाजी दूसरी पारी में लड़खड़ा गई. विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया. विराट कोहली ने दूसरी पारी में भारत के लिए 76 रन बनाए जबकि शुभमन गिल ने 26 रनों की पारी खेली. इसके अलावा बाकी के बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. भारत इस हार के साथ ही सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है. टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में अभी तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई और उसका अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार और बढ़ गया है. (Scorecard)

India vs South Africa, 1st Test Day 3, Straight from SuperSport Park, Centurion

IND vs SA Live:
भारत ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और टीम इंडिया का इंतजार और बढ़ गया है...रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम दूसरी पारी में सिर्फ 131 रन ही बना पाई...भारत की शर्मनाक हार है....
IND vs SA Live:
आउट...विराट कोहली बड़ा शॉट खेल रहे थे और आखिरी विकेट उनका गिरा...विराट कोहली 76 रन बनाकर आउट हुए...इसके साथ ही भारत को पहले टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है...भारत को पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा है....भारत ने तीसरे दिन के आखिरी सेशन में 7 विकेट गंवाए है....टीम इंडिया के फैंस को यह हार काफी समय तक चुभेगी...
IND vs SA Live:
आउट...सिराज आउट हुए...भारत को लगा 9वां झटका...नांद्रे बर्गर की शॉट डिलीवरी, सिराज नीचे बैठे और उन्होंने बचने का प्रयास किया और अपना सर बचाने गए...लेकिन गेंद उनके हेलमेट पर लगी...हालांकि, हेलमेट पर लगने से पहले गेंद और ग्ल्व्स का कनेक्शन हुआ था....सिराज काफी आश्वस्त थे कि वो आउट नहीं है...लेकिन एक अच्छा रिव्यू....भारत को नौंवा विकेट गिरा...सिराज 5 गेंदों में चार रन बनाकर आउट हुए...

31.5 ओवर: भारत 121/9
IND vs SA Live:
रन आउट...जसप्रीत बुमराह रन आउट हुए...बुमराह बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं...लेकिन कोहली के पास शायद कोई चारा ही नहीं था...रबाडा की गेंद को कोहली ने एक्सट्रा कवर की दिशा में खेला और दो रन बटोरने की कोशिश की...पहला रन आसानी से लिया...लेकिन दूसरा रन लेने के दौरान बुमराह आउट हुए...

भारत 113/8.

IND vs SA Live:
भारत को लगा सातवां झटका...अब शार्दुल ठाकुर आउट हुए...कगिसो रबाडा ने दिया सातवां झटका...शार्दुल ठाकुर 8 गेंदों में 2 रन बना पाए...भारतीय टीम पर पारी की हार का खतर मंडरा रहा...भारतीय टीम अभी भी दक्षिण अफ्रीका से पहली पारी के आधार पर 58 रन पीछे है...कोहली क्रीज पर हैं, लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर...आज स्टंप्स से पहले ही मैच खत्म होगा..यह यह मैच चौथे दिन में प्रवेश करेगा...कहना मुश्किल है...भारतीय टीम गहरे संकट में....

28.3 ओवर: भारत 105/7
IND vs SA Live:
27.3 ओवर: बर्गर की गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला और चौका...इसके साथ ही विराट कोहली का अर्द्धशतक पूरा हुआ...विराट कोहली ने केवल 61 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है...

भारत 101/6.

IND vs SA Live:
भारतीय टीम को लगा छठा झटका...नांद्रे बर्गर ने लगातार दूसरी गेंद पर लिया दूसरा विकेट...पहले केएल राहुल अब आर अश्विन...अश्विन ने पंच किया और गली पर खड़े बडिंघम ने शानदार कैच लपका...बर्गर हैट्रिक पर है....भारत मुश्किल में...भारतीय टीम अभी भी पहली पारी के आधार पर 67 रन पीछे है...

25.6 ओवर: भारत 96/6.

IND vs SA Live:
केएल राहुल आउट....पहली पारी में शतक लगाने वाले केएल राहुल इस पारी में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए...भारत को बड़ा झटका लगा है...इसके बाद से भारत का निचला क्रम शुरू होता है...टीम इंडिया अभी भी 67 रन पीछे है...उम्मीद और निगाहें विराट कोहली पर...केएल राहुल ने ऑफ साइड की गेंद पर बड़ा ड्राइव लगाने का प्रयास किया...लेकिन बल्ले का किनारा लगा और गेंद सीधे दूसरे स्लिप में खड़े मार्करम के हाथों में गई...

भारत 95/5.
IND vs SA Live:
विराट कोहली अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं...केएल राहुल और विराट के बीच पांचवें विकेट के लिए अभी तक 24 रनों की साझेदारी हो चुकी है...टीम इंडिया अभी भी पहली पारी के आधार पर अफ्रीकी टीम से  67 रन पीछे है...विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी से भारतीय फैंस को उम्मीद होगी...

25.0 ओवर: भारत 96/4. Virat Kohli 48(56) KL Rahul 4(19)
India vs South Africa Live Score
भारतीय टीम एक बार फिर उसी स्थिति में जैसे पहली पारी में थी...केएल राहुल और विराट कोहली की जोड़ी अभी क्रीज पर है....इस जोड़ी को ना सिर्फ संभल कर खेलना होगा बल्कि भारत मैच में बना रहे और उसके जीतने के चांस रहे..इसके लिए इस जोड़ी को रन भी बनाने होंगे ताकि दक्षिण अफ्रीका पर दवाब बने...भारत आज कोई और विकेट नहीं गंवाना चाहेगा...टीम इंडिया अभी भी पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका से 85 रन पीछे है...भारत को यहां एक बड़ी साझेदारी की जरुरत है...

20.0 ओवर: भारत 82/4. KL Rahul 4(7) Virat Kohli 34(38)
India vs South Africa Live Score
बोल्ड...अय्यर लौटे पवेलियन....यह चाय के बाद का दूसरा ओवर था...अय्यर से फैंस को उम्मीद थी...भारतीय टीम मुश्किल में...दक्षिण अफ्रीका से अभी भी 91 रन पीछे है और उसके चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं....

17.5 ओवर: भारत 72/4. KL Rahul 0(1) Virat Kohli 28(32)
IND vs SA Live:
चाय के बाद एक बार फिर मैच शुरू हुआ...विराट कोहली और श्रेयर अय्यर के कंधों पर भारत को यहां से अच्छी स्थिति में पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी...भारत आखिरी सेशन में कोई विकेट नहीं गंवाना चाहेगा...
IND vs SA Live:
16.0 ओवर: चाय का ऐलान किया गया...भारतीय टीम मैच में पिछड़ती हुई...टीम इंडिया ने तीन विकेट गंवा दिए हैं और उसने केवल 62 रन ही बनाए है...विराट कोहली और श्रेयस अय्यर से फैंस को उम्मीद..दोनों नाबाद लौटे हैं...

भारत 62/3. Shreyas Iyer 6(6) Virat Kohli 18(27)
IND vs SA Live:
13.6 ओवर: शुभमन गिल आउट...भारत को लगा तीसरा झटका...शानदार गेंद थी...गिल बोल्ड हुए...मिडल स्टंप उखड़ी...गिल ने 37 गेंदों में बनाए 26 रन...भारतीय टीम मुश्किल में....

भारत 52/3.

IND vs SA Live:

भारत को 13 के स्कोर पर लगा दूसरा झटका, जायसवाल 5 रन बनाकर लौटे पवेलियन...भारत को 13 के स्कोर पर लगा दूसरा झटका, जायसवाल 5 रन बनाकर लौटे पवेलियन...एक और अनप्लेबल डिलीवरी....नांद्रे बर्गर की गेंद को जायसवाल ने छोड़ने का फैसला लिया...जयसवाल की एक उठती हुई शॉर्ट गेंद, जायसवाल ने छोड़ने का फैसला लिया...लेकिन गेंद ग्लव्स में लगी और विकेटकीपर ने कोई गलती नहीं की...भारत शुरू से ही संघर्ष में है...जायसवाल ने 18 गेंदों में 5 रन बनाए...भारत अभी भी पहली पारी के आधार पर 150 रन पीछे है...

5.3 ओवर: भारत 13/2
IND vs SA Live: रोहित शर्मा आउट...
India vs South Africa Live Score 1st Test Day 3: भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा बिना खाता खोले लौटे पवेलियन...रबाडा की शानदार गेंद...बोल्ड हुए रोहित शर्मा....

2.5 ओवर: भारत 5/1
IND vs SA Live:
भारत की दूसरी पारी शुरू, रोहित शर्मा और जायसवाल की सलामी जोड़ी क्रीज पर...भारत को इन दोनों से बेहतरनी शुरुआत होगी...दक्षिण अफ्रीका ने भारत पर 163 रनों की बढ़त हासिल की है....देखना होगा टीम इंडिया यहां से कैसा खेलती है...



IND vs SA Live:
दक्षिण अफ्रीका को लगा 9वां झटका...बुमराह ने नंद्रे बर्गर को किया बोल्ड....और इसी के साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम की पहली पारी सिमट गई....दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में बनाए 408 रन...डीन एल्गर ने 185 रनों की पारी खेली जबकि मार्को जानसेन ने 84 रनों की नाबाद पारी खेली...

IND vs SA Live:
लंच के बाद का पहला ओवर और जसप्रीत बुमराह ने हासिल किया विकेट...कगिसो रबाडा बोल्ड हुए...कगिसो रबाडा ने सिर्फ एक रन बनाया....भारत को अभी एक और विकेट की तलाश है...

दक्षिण अफ्रीका 392/8.
India vs South Africa 1st Test Day 3:
तीसरे दिन के पहले सेशन का खेल पूरा हुआ...लंच तक दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में है...दक्षिण अफ्रीका ने अपनी बढ़त 147 रनों की कर ली है...भारतीय टीम मुश्किल में है..दूसरे दिन स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने 11 रनों की बढ़त बनाई थी....लेकिन एक ही सेशन में अफ्रीकी टीम ने भारत को काफी पीछे धकेल दिया है...अफ्रीकी टीम की पहली पारी को समेटने के लिए भारत को अभी भी दो विकेट की तलाश है....


दक्षिण अफ्रीका 392/7. Marco Jansen 72(120)  Kagiso Rabada 1(4)

India vs South Africa Live Updates
99.1 ओवर: भारत को मिली सातवी सफलता...कोएट्जी कैच आउट हुए...अश्विन को मैच की पहली विकेट मिली...सिराज से मिड ऑफ पर आसान का कैच लपका....कोएट्जी 18 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए...उन्होंने अपनी पारी के दौरान दो चौके और एक छक्का लगाया...यह लंत से पहले का आखिरी ओवर है....दक्षिण अफ्रीका की बढ़त 147 रन हो चुकी है...भारत पहले सेशन में काफी पीछे छूटा गया है....

दक्षिण अफ्रीका 391/7.
97.1 ओवर: कैच ड्राप...शुभमन गिल से कैच ड्राप हुआ....अश्विन को पहले विकेट के लिए इंतजार करना  होगा...गेराल्ड कोएत्ज़ी ने लेंथ बॉल पर रिवर्स शॉट खेलने का प्रयास किया...पहले स्लिप में खड़े गिल से यह ड्राप हुआ...

दक्षिण अफ्रीका 381/6
India vs South Africa 1st Test Day 3:
आउट....शार्दुल ठाकुर ने भारत को सफलता दिलाई...डीन एल्गर आउट हुए....शार्दुल ठाकुर ने बड़ी मछली का शिकार किया है...
डीन एल्गर ने 287 गेंदों में 185 रन बनाए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने 28 चौके लगाए...लेंथ डिलवरी थी...लेग साइड पर..एल्गर इसे छोड़ना चाहते थे...लेकिन आखिर में गेंद ग्लव्स से लगी...केएल राहुल के विकेट के पीछे कोई गलती नहीं की....इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका को छठा झटका लगा है....इस सेशन में भारत को पहली सफलता मिली है...

94.5 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 360/5.


89.5 ओवर: अश्विन की गेंद पर मार्को जानेसन ने लिया सिंगल और इसी के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने 350 के आंकड़े को छूआ...इस सिंगल के साथ ही मार्को जानेसन और डील एल्गर के बीच साझेदारी 100 रनों की हुई....

दक्षिण अफ्रीका 350/5. Dean Elgar 179(274) Marco Jansen 55(94)
87.6 ओवर: मार्को जानेसन ने सिराज की गेंद को फाइनल लेग बाउंड्री की दिशा में खेलकर चार रन बटोरे और इसी के साथ ही इस खिलाड़ी ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया...मार्को जानेसन ने 87 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है...दक्षिण अफ्रीकी डग आउट में सभी चेहरे खिले हुए दिख रहे हैं..

दक्षिण अफ्रीका 338/5. Marco Jansen 50(87) Dean Elgar 173(270)
India vs South Africa Live Updates 1st Test:
भारत मैच में पिछड़ता जा रहा है...दक्षिण अफ्रीकी टीम की बढ़त 82 रनों की हो गई है...भारत को छठे विकेट की तलाश...डीन एल्गर अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं...मार्को जानेसन अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं...तीसरे दिन सुबह से ही अफ्रीकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों को हावी दिखे हैं..एल्गर और जानेसन के बीच साझेदारी 78 रनों की हो गई है...

87.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 327/5. Marco Jansen 40(82) Dean Elgar 172(269)
India vs South Africa
84.0 ओवर: भारतीय टीम ने नई गेंद ले ली है और अटैक पर सिराज और बुमराह हैं..अफ्रीकी टीम ने 78 रनों की बढ़त हासिल कर ली है...भारत को छठे विकेट की तलाश है.. और यह साझेदारी 74 रनों की हो गई है...बीते 10 ओवरों में 40 रन आए हैं...इस सेशन में तेजी से रन बन रहे हैं...भारतीय गेंदबाज बेअसर साबित हो रहे हैं....

दक्षिण अफ्रीका 323/5. Dean Elgar 170(261) Marco Jansen 38(72)
78.6 ओवर: मार्को जानेसन ने फाइनल लेग की तरफ शॉट खेलकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर लिया सिंगल और इस की के साथ ही अफ्रीकी टीम के 300 रन पूरे हुए...

दक्षिण अफ्रीका 300/5. Marco Jansen 26(60) Dean Elgar 159(243)
IND vs SA 1st Test Live Updates:
77.6 ओवर: अश्विन की शानदार गेंद...मार्को जानेसन आउट थे...लेकिन केएल राहुल ने अपील ही नहीं की....रिप्ले से पता चलता है कि एक हल्का बाहरी किनारा था....केएल राहुल ने इसे कलेक्ट किया...ये बड़ा मौका था...

दक्षिण अफ्रीका 295/5. Marco Jansen 25(58) Dean Elgar 156(238)
India vs South Africa Live Update
74.2 ओवर: प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर डीन एल्गर ने एक्ट्रा कवर और मिड ऑफ की दिशा में शानदार ड्राइव लगाई...इसके साथ ही डीन एल्गर के 150 रन पूरे हुए...भारत को यह साझेदारी तोड़नी होगी...छठे विकेट की तलाश बरकरार

दक्षिण अफ्रीका 283/5 Dean Elgar 150(228) Marco Jansen 19(46)
तीसरे दिन भारतीय गेंदबादों को विकेट की तलाश है...अफ्रीकी टीम की नजरें भारत पर अपनी बड़ी बढ़त की होगी...
India vs South Africa Live:
दूसरे दिन स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए थे. डीन एल्गर 140 रन और मार्को जानेसन 3 रन बनाकर नाबाद थे. दूसरे दिन का खेल खत्म होने कर अफ्रीकी टीम ने 11 रनों की बढत बना ली थी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com