
IND vs SCO: पूर्व चयनकर्ता और विकेटकीपर सबा करीम (Saba Karim) ने आजके मैच को लेकर अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. सबा करीम ने शार्दुल ठाकुर की जगह राहुल चाहर को शामिल करने की वकालत की है. कू ऐप पर सबा करीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया, सबा करीम ने लिखा, 'स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ शार्दुल ठाकुर की जगह राहुल चाहर को टीम में मौका मिलना चाहिए. इसकी वजह ये है कि स्कॉटलैंड के बल्लेबाज़ों को लेग स्पिनर के खिलाफ खेलने का ज़्यादा अनुभव नहीं है. इनके ज्यादातर बल्लेबाज़ काउंटी क्रिकेट में खेलते हैं जहां तेज़ गेंदबाज़ों का बोलबाला रहता है. मेरी प्लेइंग इलेवन- 1.रोहित, 2. राहुल, 3.विराट, 4.सूर्यकुमार, 5. ऋषभ, 6.हार्दिक, 7. जडेजा, 8अश्विन, 9. शमी, 10.चाहर .'
SA vs IND: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में बदलाव, देखें पूरा कार्यक्रम
सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर होने के कारण ‘अगर मगर' के फेर में फंसी भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ आज एक और ‘करो या मरो'' के मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. अफगानिस्तान पर 66 रन से मिली जीत के बाद भारत की नजरें उस लय को कायम रखने पर लगी होगी । भारत को न सिर्फ जीत दर्ज करनी होगी बल्कि रनरेट सुधारने के लिये विशाल अंतर से जीत और दूसरी टीमों के नतीजे अपने अनुकूल रहने की भी उम्मीद करनी होगी.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से पहले दो मैचों में करारी हार से भारत का रनरेट भी खराब हो गया है. भारत के लिये अब हर मैच करो या मरो का ही . पाकिस्तान लगातार चार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और न्यूजीलैंड के भी ग्रुप दो से पहुंचने की संभावना प्रबल है. वैसे न्यूजीलैंड अगर नामीबिया या अफगानिस्तान से हारता है तो भारत की उम्मीदें बन सकती है.
India vs Scotland: भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में पूरी करनी होंगी ये शर्तें
भारतीय टीम हालांकि उसी पर फोकस करना चाहेगी जो उसके हाथ में है. ऐसे में विराट कोहली और टीम की नजरें स्कॉटलैंड को भारी अंतर से हराने पर लगी है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ नाकाम रहे भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. तीसरे नंबर पर उतारने के विवादास्पद फैसले के बाद रोहित शर्मा से फिर पारी की शुरूआत कराई गई और उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाकर अपना फॉर्म जाहिर कर दिया.
(भाषा के इनपुट के साथ)
VIDEO: आज भारत VS स्कॉटलैंड: टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की क्या हैं शर्तें ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं