स्कॉटलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और स्कॉटलैंड के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

स्कॉटलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

स्कॉटलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

इसी बीच भारत टीम के कप्तान विराट कोहली ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट निकालकर दिया| जबकि जसप्रीत बुमराह के हाथ 2 तो आर अश्विन के हाथ 1 विकेट आई| ऐसे में अगर भारत इस 86 रनों के लक्ष्य को 43 गेंदों में पूरा कर लेता है तो उनका रनरेट अफगानिस्तान से भी बेहतर हो जाएगा|

हालाँकि इसी बीच पांचवें विकेट के लिए माइकल लीस्क (21) ने कुछ देर क्रीज़ पर खेलकर टीम के स्कोर को 55 के पार किया| इसी बीच बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपने विकेट दे बैठे| अंत में लगातार स्कॉटलैंड ने अपने बल्लेबाजों को गँवा दिया जिसके कारण पूरी टीम मात्र 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गई|


वाह भाई वाह!!! बेहतरीन प्रदर्शन यहाँ पर भारतीय गेंदबाजों के द्वारा देखने को मिला इस अहम मुकाबले में यहाँ पर| मिली जोली बल्लेबाज़ी के बदौलत स्कॉटलैंड ने भारत के सामने 86 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई स्कॉटलैंड की टीम ने अपने टस 4 बल्लेबाजों को 30 रनों के स्कोर से पहले ही गंवाया|

17.4 ओवर (0 रन) आउट!!! एक और क्लीन बोल्ड!!! पहले शमी और अब जसप्रीत बुमराह| क्या कमाल की यॉर्कर मारी, बल्लेबाज़ चारो खाने चित हो गए| रैम शॉट का प्रयास था लेकिन असफल और और डंडा उड़ गया| महज़ 85 रनों पर सिमट गई स्कॉटलैंड की टीम यानी अब भारत के सामने 86 रनों का लक्ष्य| इसे जल्द से जल्द हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया| भारत vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 37: WICKET! Mark Watt b Jasprit Bumrah 14 (13b, 2x4, 0x6). SCO 85/10 (17.4 Ov). CRR: 4.81

17.3 ओवर (1 रन) यॉर्कर, ऑफ़ साइड पर गई गेंद को ब्लॉक करने के बाद, एक ही रन मिला|

17.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

17.1 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर आता हुआ, मिड विकेट की दिशा में खेला और रन भाग लिया|

16.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ एक लाजवाब ओवर की हुई समाप्ति, भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई| 83/9 स्कॉटलैंड|

16.5 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

16.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

16.3 ओवर (0 रन) आउट!!! बोल्ड!! मोहम्मद शमी| टीम इंडिया की हैट्रिक!!! कमाल की वापसी शमी द्वारा| पूरी तरह से बल्लेबाजों को एक के बाद एक तकलीफ में डाल दिया| अब भारत इस मुकाबले में जिस तरह से जाना चाहता था वैसा ही कुछ कारनामा अंजाम देता हुआ|

इवांस अगले बल्लेबाज़...

16.2 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!!! दो गेंदों पर दो विकेट यहाँ पर स्कॉटलैंड गंवाती हुई| साफयान शरीफ बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| पैड्स को लगकर गेंद लेग साइड की ओर गई| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| इसी बीच बल्लेबाज़ रन लेने भागे| तभी शॉर्ट लेग से भागकर इशान किशन आये और गेंद को स्ट्राइकर एंड की ओर भागकर गेंद को स्टंप्स पर लगाया| 81/8 स्कॉटलैंड| भारत vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 37: WICKET! Safyaan Sharif run out (sub Ishan Kishan) 0 (1b, 0x4, 0x6). SCO 81/8 (16.2 Ov). CRR: 4.96

16.1 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड! मोहम्मद शमी के नाम दूसरी सफलता!! बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| जड़ में डाली थी गेंद जिसका बल्लेबाज़ के पास कोई जवाब नहीं था और बॉल जाकर मिडिल स्टम्प्स उड़ा गई| भारत पूरी तरह से मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाता हुआ| स्कॉटलैंड बैकफुट पर| 81/7 स्कॉटलैंड| भारत vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 37: WICKET! Calum MacLeod b Mohammed Shami 16 (28b, 0x4, 0x6). SCO 81/7 (16.1 Ov). CRR: 5.01

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा| 81/6 स्कॉटलैंड|

15.6 ओवर (2 रन) स्टम्पिंग का मौका लेकिन चूक गए पन्त!! ओह!! इस बार आगे आकर खेलने गए थे बल्लेबाज़ इसे देखते हुए अश्विन ने वाइड डाल दी| पन्त उसे कलेक्ट नहीं कर पाए और स्टम्प का मौका चूक गए| वाइड हुई और बाई का रन भी आया|

15.5 ओवर (2 रन) रिवर्स स्वीप!! टॉप एज लेकर थर्ड मैन की तरफ गई गेंद, दो रन मिल गए|

15.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

15.3 ओवर (1 रन) स्वीप किया इस गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ, एक ही रन मिला|

15.2 ओवर (1 रन) सामने की तरफ गेंद को खेला, एक ही रन मिला|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका! कवर्स के ऊपर से मारने गए| टर्न होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| भारत vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 37: Mark Watt hits Ravichandran Ashwin for a 4! SCO 74/6 (15.1 Ov). CRR: 4.88

मैच रिपोर्ट