भारत बनाम स्कॉटलैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और स्कॉटलैंड के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम स्कॉटलैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम स्कॉटलैंड लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|


14.4 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप क्व्ट्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां भागकर आये लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके| बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| भारत vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 37: Mark Watt hits Ravindra Jadeja for a 4! SCO 69/6 (14.4 Ov). CRR: 4.7

14.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

14.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

14.1 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

13.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|  64/6 स्कॉटलैंड|

13.5 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को खेला, एक ही रन मिला|

13.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! स्कॉटलैंड को लगता हुआ एक और झटका| रविचंद्रन अश्विन के हाथ लगी पहली विकेट| क्रिस ग्रीव्स 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद को निकालकर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से खेलने गए| बल्ले के नीचले हिस्से को लगकर गेंद सीधे लॉन्ग ऑफ पर खड़े फील्डर हार्दिक पंड्या के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 63/6 स्कॉटलैंड| भारत vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 37: WICKET! Chris Greaves c Hardik Pandya b Ravichandran Ashwin 1 (7b, 0x4, 0x6). SCO 63/6 (13.4 Ov). CRR: 4.61

मार्क वाट अगले बल्लेबाज़...

13.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

13.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

13.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! अब भारत के पास एक ही रिव्यु बचा है| बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लेने का इरादा किया और लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद विकेट के ऊपर से निकल जा रही थी इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए|

13.1 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में इस गेंद को खेला और गैप से सिंगल हासिल किया|

12.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

12.5 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को पुल शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई|

12.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

12.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|

12.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

12.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

11.6 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला| 12 ओवर के बाद 60/5 स्कॉटलैंड|

11.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

11.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

11.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

क्रिस ग्रीव्स बल्लेबाज़ी करने आए...

11.2 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! रवींद्र जडेजा ने एक और सफलता हासिल की है यहाँ पर| क्या कमाल की गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं सर!!! 21 रन बनाकर लीस्क भी लौट गए पवेलियन| विकेट लाइन की गेंद को एक बार फिर से स्वीप मारने गए| इस गेंद लेंथ को परख नहीं पाए और गेंद जाकर बैक पैड्स पर लगी| एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई जिसके बाद अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| तीन स्टम्प्स के सामने पाए गए जिसके बाद रिव्यु लेने का भी नहीं सोचा और वापिस लौट गए| 58/5

11.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ इस गेंद को सीधे बल्ले से खेला, एक ही रन मिला|

10.6 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

10.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधे पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिला|

10.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

10.3 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| गैप में गई फील्डर वहां मौजूद नहीं| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| भारत vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 37: Michael Leask hits Mohammed Shami for a 4! SCO 55/4 (10.3 Ov). CRR: 5.24

10.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| भारत vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 37: It's a SIX! Michael Leask hits Mohammed Shami. SCO 51/4 (10.2 Ov). CRR: 4.94

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

मैच रिपोर्ट