स्कॉटलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और स्कॉटलैंड के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

स्कॉटलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

स्कॉटलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 27/1 स्कॉटलैंड|

4.5 ओवर (1 रन) एक और बार रूम बनाया| मिड ऑफ़ की दिशा में खेला, राहुल ने उसे फील्ड किया, एक ही रन मिला|


4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ओहो!!! रिवर्स स्वीप खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की ओर|

4.3 ओवर (0 रन) फुलर लेंथ गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ खेला, गैप हासिल नहीं हुआ| कोई रन नहीं|

4.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

4.1 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, रन नहीं हासिल हो सका|

3.6 ओवर (4 रन) एक और रिवर्स स्वीप एक और चौका! क्या कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए स्कॉटिश बल्लेबाज़| लगातार रिवर्स खेले जा रहे हैं और सफल भी हो रहे| थर्ड मैन की दिशा में खेला और बाउंड्री हासिल की| 4 के बाद 25/1 स्कॉटलैंड| भारत vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 37: George Munsey hits Ravichandran Ashwin for a 4! SCO 25/1 (4.0 Ov). CRR: 6.25

3.5 ओवर (4 रन) स्विच हिट और चौका!! ये शॉर्ट काफी बढ़िया खेलते हैं आज कल के बल्लेबाज़ सब यहाँ| थर्ड मैन की तरफ गैप में गेंद को खेला और चौका हासिल किया| कुछ इस तरह के शॉट्स की ज़रुरत है बल्लेबाज़ी टीम को यहाँ पर| भारत vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 37: George Munsey hits Ravichandran Ashwin for a 4! SCO 21/1 (3.5 Ov). CRR: 5.48

3.4 ओवर (4 रन) शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| भारत vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 37: George Munsey hits Ravichandran Ashwin for a 4! SCO 17/1 (3.4 Ov). CRR: 4.64

3.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद को खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद रन नहीं आया|

3.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

आर अश्विन गेंदबाजी के लिए आये हैं... 

2.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| 13/1 स्कॉटलैंड|

2.5 ओवर (0 रन) कैच का मौका!!! लेकिन गेंद एक टप्पा खाकर फील्डर तक गई| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को डिफेंड करने गए बल्लेबाज़| गेंद बल्ले के स्टीकर के पास लगकर कवर्स की ओर हवा में गई| सूर्यकुमार यादव ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ने के प्रयास किया| गेंद उनके पहले ही टप्पा खाकर गई| बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर|

2.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं मिला|

मैथ्यू क्रॉस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

2.3 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!! जसप्रीत बुमराह ने खोल लिया है अपना खाता| कप्तान कोएटजर को पूरी तरह से अपनी स्लोवर बॉल से चकमा दे दिया| परख ही नहीं पाए गेंद को और बल्ला लगाने गए लेकिन बीट हुए| बॉल जाकर सीधा ऑफ़ स्टम्प को उड़ा गई| पड़ने के बाद अंदर की तरफ भी आई थी गेंद लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर विकेट्स उड़ा गई गेंद| भारत को जिस तरह की शुरुआत की दरकार थी वो यहाँ पर मिलती है, जस्सी जैसा कोई नहीं| 13/1 भारत| भारत vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 37: WICKET! Kyle Coetzer b Jasprit Bumrah 1 (7b, 0x4, 0x6). SCO 13/1 (2.3 Ov). CRR: 5.2

2.2 ओवर (0 रन) हवा में थी गेंद लेकिन मिड ऑन की तरफ गई, फील्डर से काफी दूर, नो मेंस लैंड में गिरी| धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया था|

2.1 ओवर (0 रन) एक बार फिर से जड़ में डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ को पता था की ऐसी गेंद आने वाली हा इस वजह से उसे ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं|

1.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

1.5 ओवर (4 रन) स्विच हिट और चौका!! ये शॉर्ट काफी बढ़िया खेलते हैं आज कल के बल्लेबाज़ सब यहाँ| थर्ड मैन की तरफ गैप में गेंद को खेला और चौका हासिल किया| कुछ इस तरह के शॉट्स की ज़रुरत है बल्लेबाज़ी टीम को यहाँ पर| भारत vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 37: George Munsey hits Varun Chakravarthy for a 4! SCO 13/0 (1.5 Ov). CRR: 7.09

1.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

1.3 ओवर (1 रन) शॉर्ट मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

1.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर खेला, रन का मौका नहीं मिल सका|

दूसरे छोर से गेंद लेकर वरुण चक्रवर्ती तैयार...

0.6 ओवर (6 रन) छक्का! अरे वाह!!! बुमराह को इस तरह का सिक्स लगाना, काबिले तारीफ है| दर्शकों को फील्डर में किया तब्दील इस मुकाबले का पहला मैक्सिमम लगाकर| शानदार पिक अप शॉट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! काफी जल्दी लेंथ को पिक कर लिया| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| भारत vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 37: It's a SIX! George Munsey hits Jasprit Bumrah. SCO 8/0 (1.0 Ov). CRR: 8

0.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

0.4 ओवर (1 रन) लेग बाई| एक सौर यॉर्कर, एक बार फिर से पैड्स पर खाए बल्लेबाज़, गैप में गई गेंद जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

0.3 ओवर (1 रन) पहला रन बोर्ड पर लगता हुआ| आउट साइड ऑफ़ फुलर लेंथ, कवर्स की दिशा में उसे खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

0.2 ओवर (0 रन) इस बार ऊपर डाली गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे ड्राइव किया मिड ऑफ़ की तरफ लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ| कोई रन नहीं|

0.1 ओवर (0 रन) यॉर्कर के साथ एक बार फिर से बुमराह ने की है शुरुआत!! एक दम जड़ में डाली गई थी गेंद जिसे लेग साइड पर खेलने गए और पैड्स पर खा बैठे बल्लेबाज़|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारत टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि स्कॉटलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का जॉर्ज मुन्से और काइल कोएटजर के कन्धों पर होगा, जबकि भारत के लिए पहला ओवर लेकर जसप्रीत बुमराह तैयार...

राष्ट्रगान जारी है...

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

(playing 11 ) स्कॉटलैंड (प्लेइंग इलेवन) - जॉर्ज मुन्से, काइल कोएटजर, मैथ्यू क्रॉस, रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, सफ्यान शरीफ, अलास्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील

काइल कोएटजर ने टॉस पर कहा कि ये एक अच्छा डेक दिखता है। स्कॉटिश क्रिकेट के लिए सबसे पहले महान अवसर इन दिग्गजों के सामने खेलना| भारत एक अच्छी टीम है और उनके सामने खेलने से काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा| टीम पर कहा कि हम सेम टीम के साथ जा आरहे हैं|

विराट कोहली ने टॉस पर कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। ओस एक बड़ा फैक्टर होने जा रहा है। कोशिश करें और उन्हें प्रतिबंधित करें और उसका पीछा करें। अपने जन्मदिन पर अपना पहला टॉस जीतकर शायद हमें अपने जन्मदिन पर पहला मैच खेलना चाहिए था। गेंद से तीव्रता महत्वपूर्ण है। हमारे लिए यह केवल 20 ओवर तक उस तीव्रता को बनाए रखने के बारे में है। हम लोगों से यही उम्मीद करते हैं। टीम पर कहा कि शार्दुल के स्थान पर वरुण आये हैं।

टॉस - आखिरकार विराट कोहली ने जीत लिया है टॉस, अपने जन्मदिन पर कोहली के लिए इससे बढ़िया तोहफा कुछ नहीं होगा| भारत ने चुनी है गेंदबाज़ी...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर12 स्टेज डबल हेडर के एक और रोमांचक मुकाबले में जो इस टूर्नामेंट का और इस ग्रुप का रोचक मुकाबला माना जा रहा है| भारत बनाम स्कॉटलैंड!! टीम इंडिया के लिए सभी मुकाबले डू और डाई होंगे और ये उनमें से एक है जबकि स्कॉटलैंड का सफ़र इस वर्ल्ड कप से समाप्त ही हो चुका है और अगर वो आज का मुकाबला जीतते भी हैं तो आगे नहीं जा सकते| पेपर पर तो भारतीय टीम पूरी तरह से मज़बूत है लेकिन उनका हालिया फॉर्म कुछ और ही बयान कर रहा है| हालांकि पिछले मुकाबले में राहुल और रोहित की जोड़ी ने कमाल दिखाया है और आज भी इनपर काफी कुछ निर्भर करने वाला है| दूसरी ओर स्कॉटलैंड खैमे में अच्छे अच्छे गेंदबाज़ हैं| ये तो निश्चित है कि बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ के बीच टकराव होगा और भारत यहाँ पर फेवरेट्स ही रहेगा| तो मैं तो तैयार हूँ एक रोमांचक मुकाबले के लिए| क्या आप तैयार हैं?