भारत बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम पाकिस्तान लेटेस्ट स्कोर

स्वागत आपका रन चेज़ में हमारे साथ

...रन चेज़... 


इसी बीच पाकिस्तान  के कप्तान बाबर आज़म ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें शादाब खान ने 2 अहम विकेट निकालकर दिया जबकि मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह और  मोहम्मद हसनैन के हाथ 1-1 विकेट आई| ऐसे में अब देखना होगा कि क्या भारत की टीम 181 रनों को डिफेंड करने में कामयाब हो पाएगी? या फिर पाकिस्तान की टीम 182 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए सुपर 4 के इस दूसरे मुकाबले को अपने नाम कर लेगी लेगी| इन सभी सवालों के जबाब हमें अब से कुछ ही देर में मिल जाएगे|

एक समय जो स्कोर 200 रनों के पार जा रहा था वो लगातार विकेट गिरने के कारण उस मुकाम तक नहीं जा सका| इसी दौरान अंतिम के कुछ ओवरों में कोहली और दीपक ने बड़े-बड़े शॉट लगाकर रन गति को आगे की ओर बढ़ाया हालाँकि इसी बीच दीपक एक बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे| हालाँकि भुवि और बिश्नोई ने 20वें ओवर में कुछ रन हासिल करते हुए अपनी टीम के स्कोर को 181 रनों तक पहुँचाया|

हालाँकि रोहित के आउट होने के कुछ देर बाद ही केएल राहुल (28) भी पवेलियन की ओर चलते बने| इसी दौरान भारतीय टीम के रन गति में गिरावट नहीं आई और एक के बाद एक करते हुए लगातार विकेट गिरने लगे| ऐसे में विराट कोहली (60) ने खुद के ऊपर ज़िम्मेदारी ली और संभलकर खेलने लगे वहीँ उनका पूरा साथ दीपक हूडा (16) ने दिया और रन गति को धीरे-धीरे आगे की ओर से बढ़ने लगे| दोनों के बीच छठें विकेट के लिए शानदार 37 रनों की साझेदारी हुई और इसी दौरान विराट ने अर्धशतक जड़ दिया|

किंग कोहली का आज एक बार फिर से चला बल्ला, भाई माशाअल्लाह!! कोहली में दिखा आज उनका पुराना रूप!! पिछले मुकाबले की तरह ही इस मैच में भी कोहली ने खेली पाकिस्तान टीम के सामने विराट पारी!!! किंग कोहली की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर रोहित की सेना ने पाकिस्तान की टीम के सामने 182 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई भारत की टीम ने शुरुआत से ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे और बड़े-बड़े शॉट लगा रहे थे| पहले चार ओवर में भारत ने 46 रन्स बना लिए थे| इसी बीच पाक टीम के कप्तान ने गेंदबाज़ी में बदलाव किया और हारिस रऊफ के हाथ में बॉल थमाई और उन्होंने ख़तरनाक दिख रखे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (28) के विकेट को लेकर टीम को ब्रेक थ्रू दिलाया|

19.6 ओवर (4 रन) एक और मिसफील्ड एक और चौका! ओह फखर ज़मान ये आपने क्या कर दिया| इस बार तो कैच भी छोड़ा और चौका भी दे दिया| अगर ज़रा और पंच कर देते गेंद को तो ये तो छह रनों के लिए निकल जाती| फिलहाल भारत को चौके से ही काम चलाना पड़ा| इसी के साथ टीम इंडिया की पारी हुई समाप्त| 181 रन बोर्ड पर लगाए यानी पाकिस्तान को जीत के लिए 182 रन बनाने होंगे| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली फुल टॉस गेंद को कवर्स की दिशा में बल्लेबाज़ ने स्लाइस कर दिया था| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: Ravi Bishnoi hits Haris Rauf for a 4! IND 181/7 (20.0 Ov). CRR: 9.05

19.5 ओवर (4 रन) चौका! मिसफील्ड हो गई फखर द्वारा कवर्स बाउंड्री पर| घेरे में खड़े फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| फील्डर से चूक होने के बाद बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: Ravi Bishnoi hits Haris Rauf for a 4! IND 177/7 (19.5 Ov). CRR: 8.92

19.4 ओवर (1 रन) आउट!! रन आउट!!! 60 रनों पर कोहली की विराट पारी का हुआ अंत| दूसरा रन लेने के चक्कर में विराट का विकेट चला गया| लेग स्टम्प की गेंद को ऑन साइड पर खेला| तेज़ी से पहला रन भागे, उसके बाद दूसरे की मांग हुई| विराट स्ट्राइक के लिए भागे लेकिन उसी बीच डायरेक्ट हिट लग गई जहाँ से कोहली क्रीज़ से थोड़ा सा बाहर रह गए और आउट करार दिए गए| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: WICKET! Virat Kohli run out (Asif Ali) 60 (44b, 4x4, 1x6). IND 173/7 (19.4 Ov). CRR: 8.8

19.3 ओवर (0 रन) बेहतरीन यॉर्कर!! कोहली के पास भी इसका कोई जवाब नहीं था| अंत में ब्लॉक कर दिया गया| कोई रन नहीं हुआ|

19.2 ओवर (0 रन) एक और बार धीमी गति की गेंद को विराट ने मिड विकेट की तरफ पुल तो किया लेकिन फील्डर की तरफ गई गेंद| रन नही भागे विराट|

19.1 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद| बड़े शॉट के लिए गए लेकिन बल्ले का अंदरूनी हिस्सा लेकर टप्पा खाने के बाद कीपर की तरफ गई गेंद| रन नहीं हो सका|

19.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऊपर डाली गई गेंद पर कोहली ने लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|

18.5 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर कोहली ने हलके हाथों से मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से दो रन ले लिया|

18.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मोहम्मद नवाज बोल्ड नसीम शाह| 16 रन बनाकर हूडा लौट गए पवेलियन| भारत को ग़लत समय पर एक बड़ा झटका लग गया| धीमी गति से डाली गई गेंद को लेग साइड पर काफी जोर से हीव किया| जिस तरह से बल्ले से निकली थी गेंद ऐसा लगा कि काफी दूर जाकर गिरेगी लेकिन हवा में काफी ऊपर खिल गई| मिड विकेट फील्डर उसके नीचे आये और एक बढ़िया जज कैच लपक लिया| 168/6 भारत| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: WICKET! Deepak Hooda c Mohammad Nawaz b Naseem Shah 16 (14b, 2x4, 0x6). IND 168/6 (18.4 Ov). CRR: 9

18.3 ओवर (1 रन) बढ़िया शॉट रूम बनाकर कवर्स की दिशा में खेला गया लेकिन डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पाया|

18.2 ओवर (2 रन) बेहतरीन रनिंग विकटों के बीच विराट द्वारा| पटकी हुई गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में खेला शॉट और तेज़ी से भागकर दो रन हासिल कर लिया|

18.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

17.6 ओवर (6 रन) छक्का! ओहोहो!! कलाइयों की कला!! ये है विराट रन मशीन कोहली| लगातार दो फिफ्टी!! अब कोई नहीं कह सकता कि ये बल्लेबाज़ फॉर्म में नहीं है| काफी महत्वपूर्ण समय में अपनी टीम के लिए रन्स लगाते हुए| अपने टिपिकल फ्लिक शॉट के साथ इस गेंद को मिड विकेट बाउंड्री के पार भेज दिया| 164/5 भारत| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: FIFTY! Virat Kohli completes 53 (36b, 4x4, 1x6). IND 164/5 (18.0 Ovs). CRR: 9.11

17.5 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ हुए बीट| कोई रन नहीं|

17.4 ओवर (1 रन) सिंगल, इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

17.3 ओवर (4 रन) चौका! ओहोहो!! दीपक हूडा यू ब्यूटी!! गेंदबाज़ की बाउंसर का इस बल्लेबाज़ पर कोई फर्क नहीं पड़ता| खड़े खड़े अपर कट शॉट खेला कीपर के ऊपर से और चार रनों के लिए निकल गई गेंद| बहुमूल्य रन्स टीम इंडिया के खाते में जाते हुए| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: Deepak Hooda hits Mohammad Hasnain for a 4! IND 157/5 (17.3 Ov). CRR: 8.97

17.2 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की फुल गेंद को थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ खेला| नसीम से अच्छी फील्डिंग हुई जिसकी वजह से दो रन मिल गए|

17.1 ओवर (2 रन) मिड ऑफ़ के ऊपर से गेंद को खेला| फील्डर घेरे के अंदर थे| पीछे भागते हुए बॉल को रोका, दो ही रन मिल पाया|

17.1 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|

16.6 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया| 148/5 भारत, 18 गेंद शेष| क्या भारत 200 के आंकड़े तक पहुँच पायेगा?

16.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

16.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

16.3 ओवर (4 रन) चौका! बेहतरीन शॉट यहाँ पर हूडा द्वारा| आत्मविश्वास आएगा उन्हें अपने इस शॉट से ज़रूर| रूम बनाकर गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर घेरे के अंदर थे इस वजह से चार रनों के लिए निकल गई गेंद| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: Deepak Hooda hits Haris Rauf for a 4! IND 145/5 (16.3 Ov). CRR: 8.79

16.2 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं होगा|

16.1 ओवर (1 रन) सिंगल, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

15.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ शादाब का एक बेहतरीन स्पेल हुआ समाप्त| इस गेंद पर स्वीप शॉट खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| 140/5 भारत, अब महज़ 24 गेंद शेष कितना स्कोर बनेगा?

15.5 ओवर (0 रन) हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के आगे गिर गई| बाल बाला बचे हूडा| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल बॉल को कवर्स पर खेलने गए थे जहाँ से बाहरी किनारा लग गया था| भाग्यशाली रहे कि फील्डर तक कैरी नहीं की गेंद|

15.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कोहली ने कवर्स की तरफ खेला| एक ही रन मिल पायेगा|

15.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

15.2 ओवर (1 रन) सिंगल, पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (2 रन) दुग्गी, बैक फुट से गेंद को पंच किया, दो रन मिल गया|

मैच रिपोर्ट