पाकिस्तान बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पाकिस्तान बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पाकिस्तान बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ ओवर की हुई समाप्ति!!! आगे आकर राहुल ने इस बार फिर से लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर उसके पीछे गए| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से दो रन ले लिया|

4.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|


4.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल निकाला|

4.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! हल्के हाथों से गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री टीम इंडिया के बल्लेबाजों से देखने को मिली| इसी के साथ भारतीय टीम का 50 रन पूरा हुआ!!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने स्पिन डाली गई गेंद को सामने की ओर शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| गेंद गई सीधा टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: KL Rahul hits Mohammad Nawaz for a 4! IND 50/0 (4.2 Ov). CRR: 11.54

4.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई स्पिन गेंद पर राहुल ने बैक फुट से कवर की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|

बोलिंग चेंज!! नसीम शाह की जगह मोहम्मद नवाज़ आये हैं...

3.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल सका| 4 ओवर के बाद 46 बिना किसी नुकसान के भारत|

3.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

3.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन| शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया| बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

3.3 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा इस बार, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

3.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! ये लीजिए एक और शॉर्टपिच गेंद और रोहित ने फिर से लगाया पुल शॉट छह रनों के लिए| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाया| बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आई ये गेंद जिसके बाद गई सीधा दर्शकों के बीच और मिला सिक्स| आज अलग ही अंदाज़ में दोनों बल्लेबाज़ शॉट लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: It's a SIX! Rohit Sharma hits Haris Rauf. IND 44/0 (3.2 Ov). CRR: 13.2

3.1 ओवर (4 रन) चौका!!!! हिटमैन के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! इस बार फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| कुछ टप्पा खाने के बाद बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: Rohit Sharma hits Haris Rauf for a 4! IND 38/0 (3.1 Ov). CRR: 12

2.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! वाह भाई वाह रन आ नहीं रहे हैं बरस रहे हैं यहाँ पर!!! राहुल के बल्ले से आता हुआ एक और बड़ा शॉट!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर हेलीकॉप्टर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: It's a SIX! KL Rahul hits Naseem Shah. IND 34/0 (3.0 Ov). CRR: 11.33

2.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| रन का मौका नहीं मिल सका|

2.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर कट लगाकर सिंगल लिया|

2.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर रोहित ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

2.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

2.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! अगर रोहित का पुल शॉट अच्छा था तो राहुल का ये ओवर कवर पर लगाया गया ड्राइव उसे भी शानदार है!!! आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर ओवर कवर की ओर शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतर ताल मेल और बॉल गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: It's a SIX! KL Rahul hits Naseem Shah. IND 26/0 (2.1 Ov). CRR: 12

1.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश करते हुए तेज़ी से एक रन हासिल कर लिया|

1.5 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाया| हवा में गई बॉल और फील्डर उसके पीछे भागे लेकिन गेंद नो मेंस लैंड में जा गिरी| जब तक गेंद फील्ड होती इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर दो रन ले लिया|

1.4 ओवर (1 रन) समझदारी दिखाई कप्तान रोहित ने यहाँ पर!!! पिछली गेंद पर बाउंड्री हासिल करने के बाद इस दफ़ा हलके हाथों से मिड विकेट की ओर खेला और सिंगल ले लिया|

1.3 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर रोहित शर्मा के बल्ले से आती हुई!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर रोहित ने सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल टप्पा खाती हुई गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: Rohit Sharma hits Mohammad Hasnain for a 4! IND 16/0 (1.3 Ov). CRR: 10.67

1.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

1.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

दूसरे छोर से गेंदबाजी के लिए कौन आएगा? मोहम्मद हसनैन को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

0.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! पहला सिक्स इस पारी का आता हुआ| शॉर्टपिच गेंद नहीं छोड़ते हैं रोहित शर्मा!! जिस गेंद का इंतज़ार कर रहे थे हिटमैन वहीँ उन्हें मिल भी गई और उसका फ़ायदा उठाते हुए उन्होंने पूरे ताकत के साथ पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए| रोहित ने अपना अंदाज़ जता दिया है कि आज वो कैसा खेलने वाले हैं| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: It's a SIX! Rohit Sharma hits Naseem Shah. IND 11/0 (1.0 Ov). CRR: 11

0.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं हो सका|

0.4 ओवर (4 रन) चौका!!! हिट मैन ने अपने अंदाज़ में ही बाउंड्री लगाकर खाता खोला!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर रोहित ने आगे आकर डीप कवर की ओर शॉट लगाया| हवा में गई गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी और एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के पार गई चार रनों के लिए| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: Rohit Sharma hits Naseem Shah for a 4! IND 5/0 (0.4 Ov). CRR: 7.5

0.3 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

0.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ केएल राहुल ने अपना खाता खोला!!! राहत की सांस ली होगी क्योंकि पिछले मुकाबले में शून्य पर आउट हो गए थे इस टीम के ख़िलाफ़| शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर खेलकर गैप से एक रन निकाला|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका| स्विंग नहीं देखने को मिली इस गेंद पर|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ पाकिस्तान की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रोहित शर्मा और केएल राहुल के कन्धों पर होगा| वहीँ पाकिस्तान के लिए पहला ओवर लेकर नसीम शाह तैयार...

(playing 11 ) पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन)- मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दीपक हूडा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे लेकिन अब हमें पहले बल्लेबाज़ी करना है| हम चाहेंगे कि बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाया जाए| हम हर एक मुकाबले को नए मैच की तरह से लेते हैं| हाँ इंजरी ने हमें थोड़ा परेशान किया है| जडेजा चोट के कारण इस प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं| आज के मुकाबले में हार्दिक, हूडा और बिश्नोई की वापसी हुई है|

टॉस जीतकर बात करने आए पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आज के मुकाबले में ड्यू एक अहम भूमिका निभा सकती है इसलिए चेज़ सही विकल्प होगा| आगे बाबर ने बोला कि हम अपने पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतर रहे हैं| जाते-जाते बाबर ने कहा कि आज के मैच में हमने एक बदलाव किया है, दहानी की जगह हसनैन आये हैं|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टॉस – काफ़ी ज्यादा शोरो गुल के बीच सिक्का उछला, पाकिस्तान ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|