विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2023

'मियां मैजिक', मोहम्मद सिराज ने डेवॉन कॉन्वे को दिया चकमा, बल्लेबाज खुद से ही ऐसे खा गया धोखा, Video

Mohammed Siraj IND vs NZ: सिराज ने वनडे में दूसरी बार कॉन्वे को अपना शिकार बनाया है. इस वर्ल्ड कप में सिराज की गेंदबाजी का वह जलवा देखने को नहीं मिला है जिसके लिए वो जाने जाते हैं. लेकिन धर्मशाला में उन्होंने कॉन्वे को पवेलियन राह दिखाकर कीवी टीम को तगड़ा झटका दिया है. 

'मियां मैजिक', मोहम्मद सिराज ने डेवॉन कॉन्वे को दिया चकमा, बल्लेबाज खुद से ही ऐसे खा गया धोखा, Video
सिराज ने दिया कॉन्वे को चकमा

Mohammed Siraj IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भारत (India) को पहली सफलता दिलाई. सिराज ने डेवॉन कॉन्वे (Devon Conway) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई है. कोन्वे अपना खाता भी नहीं खोल पाए. कोन्वे को आउट करने के लिए सिराज ने उन्हें लेग साइड में शॉट मारने पर मजबूर कर किया. दरअसल, सिराज ने लेग स्टंप की  तरफ गेंद को रखा था. ऐसे में कॉन्वे ने  ग्लांस शॉट मारने की कोशिश की लेकिन स्क्वायर लेग पर श्रेयस अय्यर खड़े थे. अय्यर ने एक आसान सा कैच लेकर कॉन्वे को पवेलियन की राह दिखा दी. सिराज ने पॉवर प्ले में एक और विकेट लेकर धमाका कर दिया है. (IND vs NZ)

दरअसल, सिराज ने वनडे में दूसरी बार कॉन्वे को अपना शिकार बनाया है. इस वर्ल्ड कप में सिराज की गेंदबाजी का वह जलवा देखने को नहीं मिला है जिसके लिए वो जाने जाते हैं. लेकिन धर्मशाला में उन्होंने कॉन्वे को पवेलियन राह दिखाकर कीवी टीम को तगड़ा झटका दिया है. 

पहले फील्डिंग करने पर क्या बोले

बता दें कि मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बता दें कि टॉस जीतने पर रोहित ने कहा कि, "गेंदबाजी पहले करने का कोई कारण नहीं, हम कल यहां प्रशिक्षण ले रहे थे और महसूस किया कि थोड़ी ओस आ रही है.. अच्छी पिच लग रही है, हम लक्ष्य का पीछा करने के लिए खुद को तैयार कर लेंगे.."

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: क्या अंपायर ने वाइड न देकर Virat Kohli की मदद की, वसीम अकरम ने दिया करारा जवाब

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में द्रविड़ ने विस्तार से बताया प्लान, डिटेल से जान लें

बता दें कि आजके मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)  शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)  इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. ठाकुर और हार्दिक की जगह इलेवन में सूर्या और मोहम्मद शमी को मौका मिला है. 

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com