IND vs NZ 1st Test Day 4 Highlights : सरफराज खान (150) और ऋषभ पंत (99) की चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी के दौरान भारत ने तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को मैच पर शिकंजा कसना शुरू किया था, लेकिन तेज गेंदबाजों ने नयी गेंद से 54 रन के अंदर सात विकेट झटककर न्यूजीलैंड की शानदार वापसी करायी. भारत की दूसरी पारी 462 रन पर सिमटी जिससे न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य मिला. (SCORECARD)
सरफराज ने अपनी 195 गेंद की पारी में 18 चौके और तीन छक्के लगाये जबकि पंत ने 105 गेंद की पारी में नौ चौके और पांच छक्के जड़े. न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया ही था कि पहले ओवर के दौरान खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने मैच को रोक दिया. इसके बाद तेज बारिश होने लगी और दिन के खेल को समाप्त घोषित कर दिया गया. न्यूजीलैंड अब तक चार गेंद की अपनी दूसरी पारी में खाता नहीं खोल सकी. क्रीज पर उसके दोनों सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम और डेवोन कोन्वे मौजूद हैं. खराब रोशनी के कारण मैच रोकने के अंपायरों के फैसले से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खफा भी दिखे. उन्हें मैदानी अंपायरों से थोडे सख्त लहजे में बात करते भी देखा गया.
बारिश से प्रभावित दिन के खेल के दौरान भारतीय पारी के 80वें ओवर के बाद कप्तान लाथम ने नयी गेंद लेने का फैसला किया और उनके तेज गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया. अनुभवी टिम साउथी ( 53 रन पर एक विकेट) ने सरफराज को आउट कर पंत के साथ उनकी शानदार साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद नए गेंदबाज विलियम ओ'राउरकी (92 रन पर तीन विकेट) ने सात गेंद के अंदर पंत और लोकेश राहुल (12) को आउट कर भारत पर फिर से दबाव बना दिया. गेंद पंत के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटों से टकरा गयी जबकि राहुल विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल द्वारा लपके गए. टेस्ट में यह सातवीं बार है जब पंत 90 के बाद आउट होकर शतक पूरा करने से चूक गए.
ओ'राउरकी ने दिन के आखिरी सत्र में रविंद्र जडेजा (पांच) को चलता किया जबकि मैट हेनरी (102 रन पर तीन विकेट) ने पुछल्ले बल्लेबाजों का शिकार कर भारतीय पारी को खत्म किया. इससे पहले अपना पांचवां टेस्ट खेल रहे सरफराज ने दिन की शुरुआत 70 रन की. दिन के पहले घंटे में जब न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी तब उन्होंने लेट कट के शानदार इस्तेमाल से उनकी घार को कुंद किया. न्यूजीलैंड के कप्तान ने जब गेंद स्पिनरों को थमाई तब मुंबई के इस बल्लेबाज ने स्वीप शॉट का शानदार इस्तेमाल कर आसानी से रन बटोरे. उन्होंने टिम साउथी की गेंद पर बैकफुट पंच की मदद से कवर क्षेत्र में चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया और फिर मैदान में दौड़ते हुए टेस्ट करियर के पहले शतक का जश्न मनाया.
Here are the Highlights of India vs New Zealand 1st Test Match Day 4, Straight from Bengaluru
IND vs NZ LIVE: स्टंप्स का ऐलान
बहुत बारिश हो रही है...ग्राउंड्समैन कवर लगा चुके हैं और लग रहा है कि वो ऐसे हिस्से को कवर करने की कोशिश कर रहे हैं, जहां कुछ पैचे थे, बारिश तेज हो रही है और उम्मीद नहीं है कि अब कोई खेल हो पाएगा और इसी के साथ ही स्टंप्स का ऐलान किया गया
India vs New Zealand LIVE: रोका गया खेल
संकेत ऐसे नहीं हैं कि आज और खेल हो पाएगा, कवर्स लाए जा रहे हैं, खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में हैं, खराब रोशनी के चलते मैच रोक दिया गया है, हालांकि, अभी अधिकारिक तौर पर स्टंप्स का ऐलान नहीं हुआ है
IND vs NZ LIVE: लाइटमीटर बाहर हैं
लाइटमीटर बाहर आ गए हैं, आसमान में काले बादल दिख रहे हैं, भारतीय कप्तान खुश नहीं हैं, बुमराह के ओवर की आखिरी दो गेंदे बची हैं, रोहित शर्मा कप्तान से बहस कर रहे हैं, अब कोहली हैं, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बाउंड्री लाइन पर हैं
India vs New Zealand LIVE Score: न्यूजीलैंड की पारी शुरू
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हुई, क्रीज पर टॉम लेथम और डेवन कॉन्वे की सलामी जोड़ी मौजूद है, क्या न्यूजीलैंड आज ही यह मैच अपने नाम कर लेगी, या फिर मुकाबला पांचवें दिन जाएगा., यह देखना दिलचस्प होगा. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत विकेटकीपिंग को नहीं उतरे हैं, उनकी जगह ध्रुव जुरेल आए हैं.
India vs New Zealand LIVE: न्यूजीलैंड की शानदार वापसी
पहली पारी में 46 रनों पर ऑल-आउट होने के बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में 462 रन बनाने में सफल हुई है. सरफराज खान भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्होंने 150 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत शतक से चूक गए और 99 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं रोहित शर्मा 52, विराट कोहली 70, रन बनाने में सफल हुए. भारत चौथे दिन एक समय 408/3 था, लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड ने वापसी की और भारत ने 54 रनों के अंदर अपने आखिरी के सात विकेट गंवा दिए. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी और विलियम ओरूर्क ने 3-3 विकेट झटके.
IND vs NZ LIVE: न्यूजीलैंड को जीत के लिए मिला 107 रनों का लक्ष्य
सिराज भी आउट, लेंथ गेंद को पुल करने का प्रयास था, लेकिन गेंद शॉर्ट मिडऑन के पास गई और सउदी ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. इसके साथ ही भारत की दूसरी पारी 462 रनों पर सिमट गई. भारत के पास 106 रनों की बढ़त है, इसका मतलब है कि न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन बनाने होंगे.
99.3 ओवर: भारत 462
India vs New Zealand LIVE Score: भारत को 9वां झटका
भारत को लगा 9वां झटका, बुमराह लौटे पवेलियन, बढ़त 106 रन
IND vs NZ LIVE Score: भारत को आठवां झटका
भारत की बल्लेबाजी की आखिरी उम्मीद रविचंद्रन अश्विन आउट करार दिए गए, अंपायर ने कुछ देर ठहरकर उंगली उठाई, बैकऑफ लेंथ गेंद मिडिल और लेग में, फ्लिक का प्रयास, लेकिन गेंद पड़ने के बाद तेज़ी से अंदर आई, अश्विन मिस कर गए और पैड्स पर लगी गेंद जाकर, अश्विन ने रिव्यू लिया है, हालांकि, इसका कोई फायदा नहीं हुआ, एकबार को लगा कि हाइट का मामला हो सकता है, लेकिन यह अंपायर्स कॉल है, अश्विन को जाना हो, इसके साथ ही भारत की बल्लेबाजी की आखिरी उम्मीद भी पवेलियन में, भारत की बढ़त 102 रन है, अश्विन 15 रन बनाकर आउट हुए
97.3 ओवर: भारत 458/8
India vs New Zealand LIVE Score: अश्विन का शानदार शॉर्ट
अश्विन ने विलियम ओरूर्क की गेंद पर शानदार चौका जड़ा था, अश्विन ने मिडऑन और मिडऑफ के बीच शानदार शॉर्ट खेला और चार रन बटोरे. उसका अगला ओवर कुलदीप ने खेला, इसका मतलब साफ है कुलदीप पर अश्विन भरोसा दिखा रहे हैं और सभी गेंद खुल खेलने के बजाए उन्हें मौके दे रहे हैं, लेकिन यह साझेदारी कितनी बड़ी होगी, यह दिलचस्प होगा देखना, फिलहाल भारत पिछड़ता हुआ दिख रहा है क्योंकि उसके पास केवल तीन विकेट हाथ में हैं और उसकी बढ़त 100 के पार नहीं पहुंची है.
95.0 ओवर: भारत 453/7 कुलदीप यादव 0 (12) रविचंद्रन अश्विन 12 (17)
IND vs NZ LIVE Score: भारत ने गंवाया सातवां विकेट
मुश्किल में टीम इंडिया, रवींद्र जडेजा भी लौटे, भारत के पास बढ़त केवल 85 रनों की है, न्यूजीलैंड ने बीते दो घंटे के खेल में शानदार वापसी की है और उन्होंने सरफराज, ऋषभ, केएल राहुल और अब जडेजा को पवेलियन भेजने में सफलता पाई है, जडेजा विल यंग को सीधे कैच थमा बैठे, शॉर्ट पिच गेंद थी, जडेजा पुल शॉट के लिए गए, लेकिन नियंत्रण खो दिया और गेंद बल्ले के निचले हिस्से में लगकर स्क्वायर लेग की तरफ गई, जडेजा 5 रन बनाकर आउट हुई, अब अश्विन से उम्मीद, देखना होगा कि वो वो कितने देर तक संघर्ष करते हैं और यहां से भारतीय बल्लेबाज किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं
92.3 ओवर: भारत 441/7
IND vs NZ Live Day 2: चाय के बाद शुरू हुआ एक्शन
चाय के बाद एक बार फिर खेल शुरू हो चुका है, क्रीज पर अभी अश्विन और जडेजा की जोड़ी मौजूद है, यह भारत की आखिरी जोड़ी है, अब बल्लेबाजी को कुलदीप, बुमराह और सिराज आएंगे, भारत अगर यहां से कल लंच तक एक भी विकेट नहीं गंवाता है तो यह मैच काफी दिलचस्प हो जाएगा, फिलहाल भारत की बढ़त 82 रन है,
91.0 ओवर: 438/6
IND vs NZ Live: ऋषभ पंत शतक से चूके
ऋषभ पंत एक रन से शतक से चूक गए हैं...ऋषभ 99 रन बनाकर आउट हुए...सभी हैरान है, पूरे मैदान पर खामोशी, ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ ऑफ लेंथ थी, पंत ने इस पर पंच मारने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेट से टकराई, किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि यह क्या हो गया, ऋषभ पत 105 गेंदों पर 99 रन बनाकर आउट हुए, भारत को पांचवां झटका
88.1 ओवर: भारत 433/5, 77 रनों की बढ़त
India vs New Zealand Day 4 Live: 150 रन बनाकर आउट हुए सरफराज खान
टीम इंडिया को चौथा झटका सरफराज खान के रूप में लगा है. 26 वर्षीय बल्लेबाज चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 195 गेंद में 150 रन बनाकर टिम साउदी का शिकार बने हैं. उनका शानदार कैच एजाज पटेल ने पकड़ा है. टीम का स्कोर 84.1 ओवरों की समाप्ति के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 408 रन है. सबकी नजर अब पंत (89) पर टिकी है.
India vs New Zealand Day 4 Live: शतक से महज चंद कदम दूर ऋषभ पंत, सरफराज भी हासिल करने जा रहे हैं खास उपलब्धि
बेंगलुरु टेस्ट में ऋषभ पंत और सरफराज खान का विस्फोट जारी है. ऋषभ पंत अपने 7वें शतक से केवल 12 रन दूर हैं. वहीं सरफराज खान भी 150 के आंकड़े को छूने से बस 2 रन पीछे हैं. टीम का स्कोर 83.1 ओवरों की समाप्ति के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 405 रन है.
India vs New Zealand Day 4 Live: भारत के 400 रन हुए पूरे
टीम इंडिया ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में 400 रन अपने पूरे कर लिए हैं. इस बीच महज 3 झटके लगे हैं. मौजूदा समय में पंत (87) और सरफराज (146) क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों धुरंधर तेजी से रन बनाना जारी रखे हुए हैं.
India vs New Zealand Day 4 Live: फिर शुरू हुई जंग, सरफराज और पंत ने संभाला मोर्चा, अब बनानी है बढ़त
बारिश के बाद एक बार फिर से खेल शुरू हो चुका है. नाबाद बल्लेबाज सरफराज खान और ऋषभ पंत भारतीय पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उठा रहे हैं. टीम का स्कोर 72.4 ओवरों की समाप्ति के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 355 रन है.
India vs New Zealand Day 4 Live: बारिश हुई धीमी, फोर्थ अंपायर ने ग्राउंड स्टाफ से की बातचीत
समय - 11:50
बारिश की गति कम हो गई है. हालांकि, हल्की-हल्की बूंदें अब भी गिर रही हैं. करीब 10 मिनट पहले फोर्थ अंपायर ग्राउंड स्टाफ से बात करने बाहर आए हुए थे, लेकिन बात बनती हुई नजर नहीं आ रही है. मैदान में बादल छाए हुए हैं.
India vs New Zealand Day 4 Live: 'सरफराज को गरजते देख बरसने लगे मेघ', बारिश से रुका खेल
बेंगलुरु में बारिश ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. खेल रोके जाने तक दूसरी पारी में टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 344 रन है. सरफराज खान 154 गेंद में 125 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 56 गेंद में 53 रन बनाकर नाबाद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (35), कप्तान रोहित शर्मा (52) और विराट कोहली (70) हैं.
India vs New Zealand Day 4 Live: टीम इंडिया के 300 रन हुए पूरे
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने 300 रन पूरे कर लिए हैं. सरफराज खान के चौके के साथ ब्लू टीम ने इस आंकड़े को छुआ है. मौजूदा समय में मैदान में सरफराज खान (114) के साथ ऋषभ पंत (24) काबिज है और दोनों ही बल्लेबाज अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. टीम का स्कोर 64 ओवरों की समाप्ति के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 302 रन है.
India vs New Zealand Day 4 Live: सरफराज खान ने जड़ा शतक
टीम इंडिया के होनहार बल्लेबाज सरफराज खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक पूरा कर लिया है. 26 वर्षीय बल्लेबाज ने टिम साउदी की गेंद पर चौका लगाते हुए करिश्माई शतक जड़ा है. मौजूदा समय में वह टीम के लिए 110 गेंद में 90.91 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाकर मैदान में जमें हुए हैं. इस बीच उनके बल्ले से 13 चौके और 3 बेहतरीन छक्के निकले हैं.
India vs New Zealand Day 4 Live: सरफराज और पंत ने शुरू किया चौथे दिन का खेल
चौथे दिन के खेल का आगाज हो गया है. कल के नाबाद बल्लेबाज सरफराज खान के साथ ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने मैदान में आए हैं. टीम इंडिया की पहली कोशिश 125 की बढ़त को उतारने की होगी.
India vs New Zealand Day 4 Live: कमेंटेटर सुशील दोषी का बड़ा बयान
कमेंटेटर सुशील दोषी का बड़ा बयान
#IndiaVsNewZealand भारत हारी हुई बाज़ी जीतने की जीतोड़ कोशिश कर रहा।पिच का पहली पारी का ज़हर भी ख़त्म हो गया।स्पिन को मदद पर टप्पा खाकर धीमी आ रही।नमी वाली पिच पर टॉस जीत बैटिंग चुनना भारी पड़ा।#RohitSharma𓃵 #Virat अच्छा खेले। #SarfarazKhan क़िला लड़ा रहे। मरम्मत अभी भी बाक़ी !
— Sushil Doshi (@RealSushilDoshi) October 19, 2024
Live Score 1st Test, Day 4: अनिल कुंबले की भविष्यवाणी
पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले, ने कहा: "मैच अभी भी न्यूजीलैंड के पक्ष में है.. लेकिन अगर ऋषभ पंत लंच तक बल्लेबाजी करते हैं, भारत के पास मौके बनेंगे. वह अहम भूमिका निभाएं.। सरफराज खान एक आत्मविश्वासी क्रिकेटर हैं, वह एक स्मार्ट क्रिकेटर हैं."
India vs New Zealand Day 4 Live: चौथे दिन कैसी है पिच?
चौथे दिन पिच रिपोर्ट को लेकर मुरली कार्तिक ने अपनी राय दी और कहा, "पिच में दरारें हैं. अगर गेंद दरार के सामने से टकराती है तो यह नीचे की ओर जाती है, अगर यह दरार के अंत से टकराती है तो ऊपर की ओर उछलेगी. इन दरारों से सीम भी बनाती है. रन तो बनते हैं लेकिन गेंदबाजी के लिए यह निश्चित रूप से बुरा दिन नहीं है."
India vs New Zealand Day 4 Live: क्या बारिश बनेगी विलेन ?
चौथे दिन सुबह में बादल छाए हुए हैं. आज बारिश होने की संभावना 25% है. आज अगर बारिश नहीं आती है तो न्यूजीलैंड के लिए यह बड़ा फायदा होगा.
IND vs NZ, Day 4 Live Score: टेस्ट मैच के चौथे दिन सरफराज से काफी उम्मीदें
भारतीय टीम अभी भी 125 रन पीछे है. सरफराज खान 70 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत ने अबतक 3 विकेट पर 231 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 405 रन बनाकर भारतीय टीम पर 356 रन की लीड बनाई थी. भारत को चौथे दिन 125 रन बनाने के बाद अपनी बढ़त बनानी होगी. इसके लिए केएल राहुल, सरफराज खान और ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें हैं.