
14.5 ओवर (0 रन) इस बार गुगली को पढ़ नहीं पाए और बड़ा शॉट लगाने गए और चूक गए|
14.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
14.3 ओवर (1 रन) इस बार लेग साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
14.2 ओवर (0 रन) लेग स्पिन, हलके हाथों से थर्ड मैन की दिशा में खेला| रोहित वहां पर तैनात|
14.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
13.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| 92/7 न्यूजीलैंड|
13.5 ओवर (4 रन) चौका! ओह इस बार कवर्स बाउंड्री पर ईशान से हुई चूक, गेंद को ओवर रन कर गए और चौका दे बैठे| ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में मारा था जहाँ किशन से चूक हुई|
13.4 ओवर (4 रन) चौका! लॉन्ग ऑफ़ से चौका बटोरा| इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
13.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
13.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
13.1 ओवर (1 रन) आउट!! रन आउट!! एक और किशन के खाते में जाता हुआ| डायरेक्ट हिट से कप्तान सैंटनर का काम तमाम हुआ| पैड्स पर डाली गई गेंद को हलके हाथों से फ्लिक किया, पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग हुई, फील्डर किशन तेज़ी के साथ बॉल पर आये और एक हाथ से पिक करते हुए बल्लेबाज़ी एंड पर डायरेक्ट हिट लगाई| मिचेल ने डाईव लगाई लेकिन क्रीज़ के काफी बाहर रह गए| 84/7 न्यूजीलैंड|
दीपक चाहर [1.0-0-16-0] को गेंद सौंपी गई है...
12.6 ओवर (6 रन) छक्का! ठिकाने पर गिरी नहीं तो उसे बल्लेबाज़ ने ठिकाने लगा दिया है| ये गेंद गई सीधा सीमा रेखा के पार पूरे के पूरे छह रनों के लिए| ज़रा सा भी आप अगर इस बल्लेबाज़ के सामने अपनी लाइन और लेंथ से चूके तो फिर ऐसे ही ठोके जायेंगे| 83/6, 42 गेंदों पर 102 रनों की दरकार|
12.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल यहाँ पर आती हुई| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
12.4 ओवर (1 रन) सिंगल, फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
एडम मिल्ने नए बल्लेबाज़...
12.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक बढ़िया कैच विकेट के पीछे उलटा भागते हुए पन्त द्वारा| नीषम 3 रन बनाकर लौटे| कॉट ऋषभ पंत बोल्ड हर्षल पटेल| राउंड द विकेट से आकर क्रॉस सीम गेंद डाली| आड़ा बल्ला चलाया, बड़े शॉट के लिए गए| लीडिंग एज लेकर थर्ड मैन की तरफ हवा में खिल गई गेंद जहाँ से पन्त का उल्टा भागते हुए एक लाजवाब कैच देखने को मिला| एक अच्छा कॉल था कीपर द्वारा क्योंकि गेंद उनसे पीछे जा रही थी, फिसले भी और उल्टा कूदते हुए लपकना, कमाल की बात है इस कैच में| 76/6 न्यूजीलैंड|
12.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
12.1 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे से तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
11.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए और सफल ओवर की समाप्ति| जड़ में डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं|
11.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए|
मिचेल सैंटनर नए बल्लेबाज़...
11.4 ओवर (1 रन) आउट!! रन आउट, ईशान और पन्त के मिले जुले काम ने भारत को विकेट दिलाई| रन लेने के चक्कर में सीफर्ट लौट गए पवेलियन| लेग साइड पर गेंद को खेला था, पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे के लिए गए सीफर्ट, नीषम ने मना करते हुए वापिस भेजा लेकिन तबतक थ्रो पन्त के पास आ चुका था और वो बेल्स भी उड़ा चुके थे| भारत पूरी तरह से इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को डोमिनेट करता हुआ| 76/5 कीवी टीम|
11.3 ओवर (2 रन) दो रन मिलेगा यहाँ पर| पुश किया गेंद को और डबल हासिल किया|
11.2 ओवर (1 रन) छोटी गेंद, पुल किया उसे लेग साइड पर, फील्डर वहां तैनात, एक ही रन मिल पाया|
11.1 ओवर (2 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला, पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और तेज़ी से भागते हुए उसे हासिल कर लिया|
10.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर ओवर की समाप्ति, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| 11 के बाद 70/4 न्यूजीलैंड|
10.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ओहो!!! रिवर्स स्वीप खेला गया लेकिन पूरी तरह से बीट हुए बल्लेबाज़|
10.4 ओवर (1 रन) सिंगल, स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|
जेम्स नीषम अगले बल्लेबाज़...
10.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! आखिरकार चहल ने बाजी मार ही ली| हिम्मत भरी गेंदबाजी देखने को मिली जिसके लिए जाने जाते हैं वो| 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए मार्टिन| कॉट सूर्यकुमार यादव बोल्ड युजवेंद्र चहल| फ्लाईटेड डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ को ललचाया, बड़ा शॉट लगाया, दूरी तो नहीं लेकिन हाईट काफी ले गई गेंद और लॉन्ग ऑन पर एक बढ़िया खिला हुआ कैच स्काई द्वारा पकड़ा गया| 69/4 न्यूजीलैंड|
10.2 ओवर (0 रन) बैकफुट पंच कवर्स फील्डर की ओर, कोई रन नहीं हुआ|
10.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (0 रन) बैकफुट से इस बार मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| फील्डर ऊपर थे इस वजह से रन नहीं आया| 30 गेंद 92 रनों की दरकार|