
4.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन नहीं हुआ|
4.5 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! न्यूजीलैंड टीम का रिव्यु हुआ सफ़ल!! वाइड का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!!
4.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|
मिचेल सैंटनर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
4.3 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! यु मिस आई हिट!! टिपिकल उमरान मलिक डिसमिसल है ये| छठी बार भारत ने पॉवरप्ले में पांच विकेट लिए हैं इसे मिलाकर| खतरनाक बल्लेबाज़ ब्रेसवेल भी अब 8 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं| इस बार उमरान ने अपनी गति से बल्लेबाज़ का डंडा उड़ा दिया| विकेट लाइन पर डाली गई तेज़ गति की गेंद| लेग साइड पर उसे पुल करने गए लेकिन बीट हुए और बॉल सीधा जाकर मिडिल स्टम्प्स से टकराई और बूम| 21/5 न्यूजीलैंड, भारत पूरी तरह से मुकाबले पर हावी होता हुआ|
4.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
4.1 ओवर (0 रन) गति से बल्लेबाज़ को बीट किया| प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| कोई रन नहीं होगा|
3.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई एक विकेटलेस ओवर की समाप्ति| इस बार छोटी डाली गई गेंद पर पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी| 21/4 भारत|
3.5 ओवर (1 रन) फुल बॉल!! पैड्स पर थी ये गेंद| फ्लिक मारने गए| इन साइड एज लेकर ऑन साइड पर गई बॉल जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
3.4 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को ऑन साइड पर पुल कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
3.3 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ भी मिल जाएगा| आगे आकर स्क्वायर लेग की ओर खेला पुल शॉट| डीप से एक रन मिला|
3.2 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन नहीं हुआ|
3.1 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!! भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का मन बनाया| गेंद की लाइन में बल्ले को नहीं ला सके मिचेल| बॉल इसी बीच पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ी ने एलबीडबल्यू की अपील की, अम्पायर ने नकारा| इसी बीच फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिया रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि पिचिंग लेग थी गेंद जिसके कारण थर्ड अम्पायर ने नॉट आउट दिया| लेग बाई के रूप में इसी बीच एक रन मिल गया|
2.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! माईकल ने सिक्स लगाकर अपना खाता खोला!!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर करारा पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
2.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|
अगले बल्लेबाज़ कौन? माईकल ब्रेसवेल को भेजा गया है...
2.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट सूर्यकुमार यादव बोल्ड हार्दिक पंड्या| ओह भाई साहब!! स्काई यु ब्यूटी!! ये फिन ऐलेन वाले विकेट का एक्शन रिप्ले नहीं है भाई बल्कि ये दूसरा कैच है जिसे उसी अंदाज़ में स्काई ने पकड़ा है| बाप रे बाप!! ये तो लग रहा कि न्यूजीलैंड के लिए बल्लेबाज़ एक दूसरे से कह रहे कि तू चल मैं आया| एक बार फिर से हार्दिक की गेंद पर स्काई ने स्लिप में उसी तरह छलांग लगाते हुए कैच लपका जैसे फिन का पकड़ा था| इस बार फिलिप्स बने उनकी शानदार फील्डिंग का शिकार| शरीर के पास डाली गई छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ कट करने गए| उछाल से चकमा खाए और बल्ले का किनारा लेने के बाद स्लिप की तरफ हवा में गई गेंद जहाँ उड़ता हुआ स्काई दिखा| 7/4 न्यूजीलैंड|
2.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इस बार फिलिप्स ने उसे कवर्स की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल पाया|
2.2 ओवर (1 रन) आगे निकलकर मिड विकेट की ओर पंच करते हुए एक रन हासिल किया|
2.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से मिड ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
डैरेल मिचेल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
1.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! कॉट ईशान किशन बोल्ड अर्शदीप सिंह| ओह अर्शदीप यु ब्यूटी!! वाट अ बॉल!! बल्लेबाज़ को अपनी आउटस्विंगर और उछाल से चारो खाने चित कर दिया| बिना खाता खोले चैपमैन लौटे पवेलियन| न्यूजीलैंड की हालत अब बद से बत्तर होती हुई| इस बार ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद| पड़ने के बाद हल्का सा गेंद ने काँटा बदला| बल्लेबाज़ उसे खेलने पर मजबूर हुए और छेड़ बैठे| वहीँ पर गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और कीपर ईशान के दस्तानों की तरफ प्रस्थान कर गई| 5/3 न्यूजीलैंड|
1.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ फिलिप्स ने खोला चौथी गेंद पर अपना खाता| इस बार बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
1.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! शानदार गेंदबाजी अर्शदीप द्वारा| बाउंसर से बल्लेबाज़ को टेस्ट किया और चकमा दे दिया|
1.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! इस बार आउटसाइड ऑफ़ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया कीपर की तरफ|
1.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
1.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! दूसरा झटका यहाँ पर कीवी टीम को लगता हुआ!!! डेवोन कॉनवे 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| अर्शदीप सिंह ने पहली ही गेंद पर सफ़लता हासिल की| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर बॉल सीधा मिड ऑफ पर खड़े फील्डर हार्दिक पंड्या के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए आसानी से कैच पकड़ा| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 4/2 न्यूजीलैंड|
0.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव करना सही समझा|
मार्क चैपमैन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
0.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट सूर्यकुमार यादव बोल्ड हार्दिक पंड्या| रात में भी चमके सूर्या!! एक शानदार कैच स्लिप में पकड़ा| पूरी तरह से हवा में छलांग लगाते हुए दोनों हाथों से कैच को लपका| महज़ 3 रन बनाकर फिन लौटे पवेलियन| हार्दिक को मिली उनके पहले ही ओवर में बड़ी सफलता| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ के ऊपर से पंच करने गए| गेंद आउट स्विंग हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पहले स्लिप में खड़े स्काई की तरफ गई जिन्होंने हवा में छलांग लगाते हुए कैच को लपका| 4/1 न्यूजीलैंड, लक्ष्य से 231 रन दूर|
0.4 ओवर (1 रन) छोटी गेंद| पुल किया उसे स्क्वायर लेग की तरफ| फील्डर वहां पर तैनात, एक ही रन मिल पायेगा|
0.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
0.2 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद पर फ्लिक किया और स्क्वायर लेग से दो रन हासिल किया|
0.1 ओवर (0 रन) नई गेंद!! स्विंग कराया और आगे रखा| बल्लेबाज़ ने उसे सीधे बल्ले से मिड ऑफ की तरफ खेला जिसे रोक दिया गया| कोई रन नहीं हुआ|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से बाहर की तरफ निकली गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से छोड़ा| रन का मौका नहीं बन पाया| 22/5 न्यू जीलैंड|