भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

तो क्रिकेट फैन्स इस महामुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, दूसरे मैच के साथ होगी आपसे मुलाकात जो 29 जनवरी को लखनऊ के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डैरेल मिचेल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद डैरेल ने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर खेल दिखाया| आगे डैरेल ने कहा कि फिलिप्स के साथ हुई साझेदारी ने हमें मुकाबले में आगे आने का मौका दिया| जाते-जाते उन्होंने बताया कि मैं आगे भी अपनी टीम के लिए बेहतर खेल दिखाने की कोशिश करूँगा|


विनिंग कप्तान मिचेल सैंटनर ने बात करते हुए कहा कि हम भी इससे काफी अचंभित हैं| हमें उम्मीद नहीं थी कि पिच से इस तरह का टर्न मिलेगा| उस आखिरी ओवर में जब 27 रन्स आये और हम 176 के स्कोर पर पहुंचे तो हमें लगा था कि अब हम यहाँ से जीत हासिल कर सकते हैं और स्पिनरों ने कमाल किया| टी20 में रन चेज़ सही होता है लेकिन आज हमने ज्यादा बेहतर खेल दिखाया जिसका फायदा हमें मिला| हमने पॉवर प्ले का अच्छा इस्तेमाल किया जो जीत का कारण बना|

मैच गंवाने के बाद बात करने आए भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि मुझे अंदाजा नहीं था कि यहाँ की पिच पर गेंद इतनी टर्न होगी| आगे हार्दिक ने कहा कि स्काई और मेरे बीच बेहतर साझेदारी पनप रही थी लेकिन जैसे ही स्काई आउट हुए हम मैच में पीछे होते चले गए| जाते-जाते हार्दिक ने कहा कि अब हमारी कोशिश अगले मैच में बेहतर करने की होगी|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

हूडा भी स्पिन के खिलाफ काफी जूझते हुए नज़र आये लेकिन अंत में सुंदर की उस शानदार और आक्रामक अर्धशतकीय पारी ने भारत के लिए हार के मार्जिन को कम कर दिया| देखा जाए तो भारत का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ग़लत नहीं था लेकिन आज तेज़ गेंदबाजों की तरफ उस स्तर की गेंदबाजी नहीं हो पाई जो कहीं ना कहीं हार का कारण बनी| अब ये देखना होगा कि लखनऊ में टीम इंडिया क्या वापसी करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी कर पाती है ये फिर मेहमान टीम उसे जीतते हुए श्रृंखला पर कब्ज़ा कर लेगी|

उनके अलावा इस रन चेज़ में बाक़ी गेंदबाजों ने भी विकेट्स लिए लेकिन रन्स देते चले गए| 177 रनों के इस लक्ष्य को हासिल करने के दौरान टीम इंडिया ने महज़ 15 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए और बैकफुट पर चली गई| फिर स्काई और हार्दिक की 68 रनों की साझेदारी ने उन्हें इस रन चेज़ में पटरी पर लाया लेकिन फिर चार गेंदों के अंदर इन दोनों के विकेट के पतन के साथ भारतीय टीम ने पूरी तरह से अपनी लय खो दी|

अर्शदीप के उस ओवर में 27 रन्स आये जहाँ से मोमेंटम पूरी तरह से टीम इंडिया से दूर चला गया| उससे पहले भारत पूरी तरह से मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाए हुए था लेकिन वो एक महंगा ओवर उनसे मोमेंटम को छीन गया| डैरेल मिचेल की 59 रनों की पारी इस मुकाबले में एक बड़ा फर्क पैदा कर गई| आज मिचेल का दिन रहा है| पहली पारी में डैरेल ने कमाल किया तो दूसरी पारी में सैंटनर ने धमाल मचाया| अपने 4 ओवर के कोटे में महज़ 11 रन देकर दो बड़े विकेट हासिल किये और टीम इंडिया को बैकफुट पर ढकेल दिया|

फ़ॉर्मेट बदला और नतीजा भी बदला मेहमान टीम के लिए| एकदिवसीय सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद टी20 श्रृंखला का आगाज़ जीत के साथ| ये मुकाबला अब याद रखा जाएगा गेंद में घुमाव के लिए| 21 रनों से इस शानदार मुकाबले को जीतकर मेहमान कीवी टीम ने 1-0 से इस श्रृंखला में अपनी बढ़त बना ली है| अर्शदीप शिंह का वो आखिरी ओवर शायद आज टीम इंडिया के लिए हार का कारण बना, ऐसा कहा जा सकता है|

19.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ हुई मुकाबले की समाप्ति!!! न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से शिकस्त दे दी है!! ऑफ़ स्टम्प पर यॉर्कर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया लेकिन गति से चकमा खा गए| इसी बीच बल्ले का किनारा लेकर गेंद सीधा थर्ड मैन बाउंड्री की ओर चली गई चार रनों के लिए| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: Umran Malik hits Lockie Ferguson for a 4! IND 155/9 (20.0 Ov). Target: 177; CRR: 7.75

19.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! इसी के साथ वॉशिंगटन सुंदर के 50 रनों की पारी का हुआ अंत!!! लॉकी फर्ग्यूसन के हाथ लगी एक और विकेट| शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने अपर कट शॉट लगाया| बल्ले को लगकर गेंद सीधा थर्ड मैन बाउंड्री की ओर हवा में गई वहाँ खड़े फील्डर ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 151/9 भारत| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: WICKET! Washington Sundar c Jacob Duffy b Lockie Ferguson 50 (28b, 5x4, 3x6). IND 151/9 (19.5 Ov). Target: 177; RRR: 156

19.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

19.4 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!!! तीसरा कैच ड्रॉप करती हुई कीवी टीम इस मुकाबले में यहाँ पर!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर हवा में शॉट खेला| फील्डर ने गेंद को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बॉल उनके हाथ को लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर|

19.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला| रन नहीं हो सका|

19.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ वॉशिंगटन सुंदर ने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया!! शानदार बल्लेबाज़ी यहाँ पर सुंदर के द्वारा देखने को मिली!! एक तरफ से ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दिए!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बलेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनो के लिए| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: FIFTY! Washington Sundar completes 50 (25b, 5x4, 3x6). IND 150/8 (19.2 Ovs). Target: 177; RRR: 40.50

19.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! लेंथ में छोटी डाली गई तेज़ गति की गेंद पर सुन्दर ने लेग साइड की ओर खेला, रन नहीं हो सका|

18.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ, रन नहीं मिल सका| भारत क अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 33 रनों की दरकार|

18.5 ओवर (1 रन) कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन हासिल किया|

18.5 ओवर (1 रन) वाइड!! दूसरा अतिरिक्त रन यहाँ पर जेकब के इस ओवर से आता हुआ!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने वाइड दिया|

18.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

18.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने वाइड करार दिया| भारत को अब जीत के लिए 9 गेंदों पर 35 रनों की दरकार होगी|

18.3 ओवर (4 रन) चौका!!! सुंदर के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत को अब जीत के लिए 9 गेंदों पर 36 रनों की दरकार होगी| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: Washington Sundar hits Jacob Duffy for a 4! IND 141/8 (18.3 Ov). Target: 177; RRR: 24

18.2 ओवर (4 रन) चौका!!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| भारत को अब जीत के लिए 10 गेंदों पर 40 रनों की दरकार होगी| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: Washington Sundar hits Jacob Duffy for a 4! IND 137/8 (18.2 Ov). Target: 177; RRR: 24

18.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! सुंदर अकेले यहाँ पर अपनी टीम को जीत दिलाने का प्रयास करते हुए!!! बैक फुट से गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| भारत को अब जीत के लिए 11 गेंदों पर 44 रनों की दरकार होगी| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: It's a SIX! Washington Sundar hits Jacob Duffy. IND 133/8 (18.1 Ov). Target: 177; RRR: 24

17.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई विकेट मेडेन ओवर की समाप्ति!!!  बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

17.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की गेंद पर लेग साइड पर शॉट लगाया लेकिन गैप नहीं हासिल हुआ|

17.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

17.3 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला| रन चाहते थे अर्शदीप लेकिन सुंदर ने मना कर दिया| थ्रो आया बल्लेबाज़ी एंड पर जो अगर विकेट पर लग जाता तो बल्लेबाज़ को वापिस जाना पड़ता|

17.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

17.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत को लगा आठवां झटका!! लॉकी फर्ग्यूसन के हाथ लगी विकेट!! कुलदीप यादव बिना खाता खोले हुए शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर कट शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर उछाल के साथ ग्लव्स को लगकर सीधा कीपर डेवोन कॉनवे के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 127/8 भारत| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: WICKET! Kuldeep Yadav c Devon Conway b Lockie Ferguson 0 (1b, 0x4, 0x6). IND 127/8 (17.1 Ov). Target: 177; RRR: 17.65

16.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! सुंदर के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! भारत को मुकाबले में बने रहने के लिए ऐसे ही शॉट की दरकार है!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बलेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: It's a SIX! Washington Sundar hits Blair Tickner. IND 127/7 (17.0 Ov). Target: 177; RRR: 16.67

16.5 ओवर (2 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, दो रन मिले|

16.4 ओवर (0 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला लेकिन रन नहीं लिया| स्ट्राइक अपने पास रखना चाहते हैं सुंदर जो सही सोच है|

16.3 ओवर (4 रन) चौका! इस बार ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| गैप मिला बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: Washington Sundar hits Blair Tickner for a 4! IND 119/7 (16.3 Ov). Target: 177; RRR: 16.57

16.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

16.1 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!! भारत को लगता हुआ एक और झटका!! बेहतरीन फील्डिंग कप्तान मिचेल सैंटनर के द्वारा देखने को मिली| शिवम मावी 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मिड ऑफ की ओर मावी ने गेंद को खेलकर रन लेने का मन बनाया| इसी बीच फील्डर मिचेल सैंटनर ने गेंद को पकड़ा और हवा में उछलकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद सीधा स्टम्प्स पर जा लगी| अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| जिसके बाद रिप्ले में देखने से पता लगा कि बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर रह गए थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला 115/7 भारत| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: WICKET! Shivam Mavi run out (Mitchell Santner) 2 (3b, 0x4, 0x6). IND 115/7 (16.1 Ov). Target: 177; RRR: 16.17

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|

15.6 ओवर (2 रन) वाइड और एक और रन मिल गया| टर्न होकर बल्लेबाज़ को छकाते हुए कीपर को गेंद ने बीट कर दिया| शॉर्ट फाइन लेग की तरफ गई जहाँ से बाई का एक रन भाग लिया गया| इसके बाद अम्पायर ने उसे वाइड भी करार दिया|

15.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

शिवम मावी नए बल्लेबाज़...

15.4 ओवर (0 रन) आउट!!! स्टंप!!! भारत को लगा एक और बड़ा झटका!! मिचेल सैंटनर के हाथ लगी विकेट| दीपक हूडा 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे| कीपर डेवोन कॉनवे ने की शानदार कीपिंग!! ऑफ स्टंप्स के बाहर डाली गई गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्लेबाज़ को चकमा देकर सीधा कीपर के हाथ में गई| इसी बीच कीपर डेवोन कॉनवे ने गेंद को पकड़कर बिजली की फूर्ती के साथ बेल्स उड़ा दिया| अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| जिसके बाद रिप्ले में देखने के बाद पता लगा की बल्लेबाज़ क्रीज़ से काफी बाहर रह गए थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 111/6 भारत|

15.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! आगे आकर बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधा पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल सका|

15.2 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|

मैच रिपोर्ट