भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

भारत के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा गया...

शानदार गेंदबाज़ी भारत द्वारा.


19.6 ओवर (2 रन) बाई के रूप में दो रन मिला| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बड़ा शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के पास गई जहाँ से कीपर ने गेंद को उठाकर गेंदबाज़ की ओर थ्रो किया| गेंद लॉन्ग ऑन की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने दूसरा रन भी भागकर ले लिए|

19.5 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! एक और झटका यहाँ पर कीवी टीम को लगता हुआ| मोहम्मद सिराज के हाथ लगी पहली विकेट| रचीन रवींद्र 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बड़ा शॉट खेलने गए| बल्ले और गेंद का ताल मेल हुआ नहीं सीधे बॉल लेग स्टंप को जा लगी| 162/6 न्यूजीलैंड| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: WICKET! Rachin Ravindra b Mohammed Siraj 7 (8b, 1x4, 0x6). NZ 162/6 (19.5 Ov). CRR: 8.17

19.4 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई|

19.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

19.2 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल शॉट खेलने गए बल्लेबाज़| गेंद तेज़ी के साथ अंदर की ओर आई और बल्ले के अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की दिशा में गई जहाँ से मिला चार रन| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: Rachin Ravindra hits Mohammed Siraj for a 4! NZ 162/5 (19.2 Ov). CRR: 8.38

मोहम्मद सिराज को ख़ुद की गेंद पर फील्डिंग करने के दौरान हाथ में लगी चोट, फ़िजियो मैदान पर आते हुए...

19.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला, सिराज ने गेंद को पकड़ने के लिए हाथ लगाया| गेंद उनके उँगलियों को लगकर सीधे लॉन्ग ऑफ की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने एक रन ले लिए|

18.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

18.5 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|

18.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

18.3 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

18.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! कीवी की आधी सेना पवेलियन की ओर अब लौटती हुई| भुवनेश्वर कुमार के हाथ लगी दूसरी विकेट| टिम सीफर्ट 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को कवर्स की दिशा में उड़ाकर खेलने गए| बल्ले के नीचले हिस्से को लगकर गेंद पॉइंट की ओर हवा में गई| फील्डर सूर्यकुमार यादव ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 153/5 न्यूज़ीलैंड| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: WICKET! Tim Seifert c Suryakumar Yadav b Bhuvneshwar Kumar 12 (11b, 2x4, 0x6). NZ 153/5 (18.2 Ov). CRR: 8.35

18.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

17.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

17.5 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

17.4 ओवर (0 रन) भारत का रिव्यु हुआ बेकार| कैच आउट की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा, भारत के कप्तान ने लिया रिव्यु| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कट शॉट खेलने गए| गेंदबाज़ द्वारा कैच की अपील, अम्पायर ने मना किया| रोहित शर्मा ने लिया रिव्यु, रिप्ले में देखने के बाद पता लगा की गेंद बल्ले का बिना किनारा लिए हुए कीपर के हाथ में गई थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

17.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

17.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! इसी के साथ भारत को मिला चौथा विकेट| मार्टिन गप्टिल 70 रन बनाकर पवेलियन लौटे| दीपक चाहर के हाथ लगी पहली विकेट| आगे डाली गई गेंद को एक बार फिर से बड़ा शॉट खेलने गए| बल्ले पर ठीक तरह से आई नहीं गेंद और सीधे मिड विकेट की ओर खड़े फील्डर श्रेयस अय्यर के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 150/4 न्यूज़ीलैंड| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: WICKET! Martin Guptill c Shreyas Iyer b Deepak Chahar 70 (42b, 3x4, 4x6). NZ 150/4 (17.2 Ov). CRR: 8.65

17.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ कीवी टीम का यहाँ पर 150 रन पूरा होता हुआ| काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी स्टैंड में और मिला सिक्स| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: It's a SIX! Martin Guptill hits Deepak Chahar. NZ 150/3 (17.1 Ov). CRR: 8.74

16.6 ओवर (4 रन) चौका!!! बड़ा मौका यहाँ पर भारत के हाथ से निकलता हुआ| कैच ड्रॉप तो हुआ साथ में चार रन भी मिल गया कीवी टीम के बल्लेबाज़ को यहाँ पर| आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में उड़ाकर खेला, फील्डर वहां मौजूद अक्षर पटेल जिनके हाथ से निकालकर गेंद एक टप्पा खाकर बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: Tim Seifert hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! NZ 144/3 (17.0 Ov). CRR: 8.47

16.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

16.4 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

16.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: It's a SIX! Martin Guptill hits Bhuvneshwar Kumar. NZ 139/3 (16.3 Ov). CRR: 8.42

16.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

16.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

16.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

15.6 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड की आर स्वीप शॉट खेला, गैप इ गई बॉल फील्डर वहां मौजूद नहीं, गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: Tim Seifert hits Axar Patel for a 4! NZ 130/3 (16.0 Ov). CRR: 8.13

15.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ओहो!!! रिवर्स स्वीप खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की ओर|

15.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर हासिल करते हुए बल्लेबाज़|

15.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल निकाला|

15.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद क स्वीप शॉट खेलकर सिंगल लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्वीप शॉट ज़रूर खेला लेकिन फील्डर वहां मौजूद|

मैच रिपोर्ट