IND vs NZ 2nd Test Day 2 Stump: भारत दूसरी पारी में 69/0, 332 की बढ़त

India vs New Zealand 2nd Test Day 2: पहले दिन के खेल खत्म होने पर भारत ने 4 विकेट पर 221 रन बना लिए थे. मयंक अग्रवाल 120 और साहा 25 रन बनाकर नाबाद थे

IND vs NZ 2nd Test Day 2 Stump: भारत दूसरी पारी में 69/0, 332 की बढ़त

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन

India vs New Zealand 2nd Test Day 2:  दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने अपनी दूसरी पारी में 69 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए हैं. भारत के पुजारा 29 और मयंक 38 रन बनाकर नाबाद है. भारत अब 332 रन न्यूजीलैंड से आगे हो गया है. इससे पहले  न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में केवल 62 रन बनाए हैं. भारत के खिलाफ टेस्ट में न्यूजीलैंड का यह सबसे कम टोटल है. भारत को 263 रन की बढ़त मिली है. भारत की ओर से अश्विन को 4, अक्षर पटेल को 2, सिराज को 3 विकेट मिले हैं. इसके अलावा एक विकेट जयंत यादव को मिली. कीवी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन काइल जैमिसन ने 17 रन बनाए. बता दें कि भारत की पहली पारी 325 रन पर सिमटी थी. कीवी टीम की ओर से एजाज पटेल ने पूरे 10 विकेट लिए थे. इससे पहले  एजाज पटेल ने करिश्मा किया और पूरे 10 विकेट हासिल करने का कमाल कर दिखाया. भारत की पहली पारी 325 पर सिमटी. भारत की ओर से मयंक ने 150 रन की पारी खेली. इसके अलावा 52 रन अक्षर पटेल ने बनाए. वहीं, पहले दिन के खेल खत्म होने पर भारत ने 4 विकेट पर 221 रन बना लिए थे. मयंक अग्रवाल 120 और साहा 25 रन बनाकर नाबाद थे.. दूसरे दिन  भी एजाज अपने इस परफॉर्मेंस को दोहराते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि पहले दिन भारत के कप्तान विराट कोहली 0 और पुजारा 0 पर आउट हुए थे. तो वहीं, शुभमन गिल 44 और अय्यर ने 18 रन की पारी खेली थी. मुंबई टेस्ट दूसरा दिन लाइव स्कोरकार्ड

Here are the Live Updates of India vs New Zealand 2nd Test Match Day 2 Straight From Wankhede Stadium in Mumbai

Dec 04, 2021 17:28 (IST)
दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत 332 रन आगे
दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने अपनी दूसरी पारी में 69 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए हैं. भारत के पुजारा 29 और मयंक 38 रन बनाकर नाबाद है. पहली पारी के आधार पर भारत की 332 रन की बढ़त हो गई है. बता दें कि भारत के 325 रन के जवाब में न्यूजीलैंड 62 रन पर ऑलआउट हो गई थी. भारत की ओर से अश्विन ने 4, सिराज ने 3 विकेट लिए थे. इसके अलावा अक्षर पटेल को 2 विकेट और जयंत यादव को एक विकेट मिला था. भारत की पारी के दौरान किवी स्पिनर एजाज पटेल ने ऐतिहासिक कारनामा किया और 10 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपना नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज करा लिया. पटेल टेस्ट में एक पारी में पूरे 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने.
Dec 04, 2021 17:15 (IST)
चोट के कारण शुभमन गिल ने नहीं की ओपनिंग
Dec 04, 2021 16:51 (IST)
भारत के 50 रन पूरे
दूसरी पारी में भारत के 50 रन पूरे हो गए हें. पुजारा 26 और मयंक 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Dec 04, 2021 16:48 (IST)
भारत की बढ़त 300 के पार
दूसरी पारी में भारत की बढ़त 300 के पार हो गए हैं. पुजारा और मयंक शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत का स्कोर 46/0
Dec 04, 2021 15:57 (IST)
भारत की दूसरी पारी शुरू
भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है. पुजारा और मयंक ओपनर के तौर पर क्रीज पर हैं.
Dec 04, 2021 15:45 (IST)
62 रन पर ऑलआउट, भारत को 263 रन की बढ़त
न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर आउट हो गई है. भारत को 263 रन की बढ़त मिली है. भारत की ओर से अश्विन को 4, अक्षर पटेल को 2, सिराज को 3 विकेट मिले हैं. इसके अलावा एक विकेट जयंत यादव को मिली. कीवी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन काइल जैमिसन ने 17 रन बनाए. बता दें कि भारत की पहली पारी 325 रन पर सिमटी थी. कीवी टीम की ओर से एजाज पटेल ने पूरे 10 विकेट लिए थे.
Dec 04, 2021 15:36 (IST)
9वां विकेट गिरा
समरविल बिना कोई रन बनाकर अश्विन का शिकार हुए. न्यूजीलैंड को 9वां झटका 62 रन के स्कोर पर लगा है.
Dec 04, 2021 15:14 (IST)
अश्विन ने की शॉन पॉलक की बराबरी
अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 421 विकेट पूरे कर लिए हैं. ऐसा करते ही उन्होंने शॉन पॉलक की बराबरी कर ली है. टेस्ट में शॉन पॉलक ने भी टेस्ट में 421 विकेट लिए थे.
Dec 04, 2021 15:13 (IST)
अश्विन का कहर
अब अश्विन ने साउदी को आउट कर न्यूजीलैंड को 8वां झटका दिया है. 53 रन के स्कोर पर ही न्यूजीलैंड के 8 विकेट गिरे.
Dec 04, 2021 15:11 (IST)
ब्लंडन आउट, अश्विन ने लिया विकेट
ब्लंडन को अश्विन ने आउट कर न्यूजीलैंड को सांतवां झटका दिया है. 53 रन पर ही न्यूजीलैंड के 7 विकेट गिर गए हैं.
Dec 04, 2021 15:00 (IST)
टी ब्रेक के बाद खेल शुरू
टी ब्रेक के बाद आखिरी सत्र का खेल शुरू हो गया है. ब्लंडन और जैमिसन क्रीज पर हैं.
Dec 04, 2021 14:44 (IST)
टी- ब्रेक, न्यूजीलैंड 38/6
टी ब्रेक तक न्यूजीलैंड के 6 विकेट 38 रन पर गिर गए हैं. सिराज ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए हैं. इसके अलावा अश्विन और जयंत यादव को 1 - 1 विकेट मिला है.
Dec 04, 2021 14:40 (IST)
जयंत यादव को भी विकेट, 6 विकेट गिरे
रचिन रविंद्र 4 रन बनाकर जयंत यादव का शिकार बने हैं. 38 रन पर न्यूजीलैंड को छठा झटका लगा है. क्रीज पर टॉम ब्लंडेल मौजूद हैं.
Dec 04, 2021 14:29 (IST)
न्यूजीलैंड को पांचवां झटका
अश्विन ने हेनरी निकल्स को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया है. निकल्स केवल 7 रन ही बना पाए. अब न्यूजीलैंड का स्कोर पहली पारी में 14 ओवर में 31 रन पर 5 विकेट है.
Dec 04, 2021 14:03 (IST)
अक्षर पटेल ने मिचेल को किया आउट
सिराज के बाद अब अक्षर पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की और मिचेल को एलबी डब्लयू आउट कर कीवी टीम को चौा झटका दिया है. मिचेल केवल 8 रन ही बना पाए. 27 रन पर कीवी टीम को चौथा झटका लगा है.
Dec 04, 2021 13:45 (IST)
सिराज ने टेलर को किया आउट
मोहम्मद सिराज कहर बरपाते हुए कीवी टीम को तीसरा झटका दिया है. सिराज ने टेलर को केवल 1 रन पर बोल्ड कर पवेलिन की राह दिखा दी है. 17 रन पर भारत को तीसरा झटका लगा है.
Dec 04, 2021 13:36 (IST)
टेलर और मिचेल क्रीज पर
न्यूजीलैंड को दोनों ओपनर आउट हो गए हैं. अब क्रीज प रॉस टेलर और मिचेल क्रीज पर हैं. भारत के सिराज को दोनों विकेट मिले हैं.
Dec 04, 2021 13:34 (IST)
मोहम्मद सिराज को दूसरा झटका
न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा है. सिराज ने कप्तान लेथम को आउट कर न्यूजीलैंड को 15 रन के अंदर दूसरा झटका दे दिया है. लेथम केवल 10 रन ही बना सके.
Dec 04, 2021 13:31 (IST)
सिराज ने यंग को किया आउट
विल यंग के रूप में न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा है. सिराज ने यंग को स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराकर न्यूजूीलैैंड को पहला झटका दिया है. यंग केवल 4 रन ही बना सके. कीवी टीम को पहला झटका 10 रन के स्कोर पर लगा है.
Dec 04, 2021 13:15 (IST)
न्यूजीलैंड की पारी शुरू, भारत ने पहली पारी में बनाए 325 रन
न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो गई है.लेथम और विल यंग क्रीज पर
Dec 04, 2021 13:05 (IST)
एजाज को पूरे 10 विकेट, भारत की पहली पारी 325 पर सिमटी
एजाज पटेल ने करिश्मा किया और पूरे 10 विकेट हासिल करने का कमाल कर दिखाया. भारत की पहली पारी 325 पर सिमटी. भारत की ओर से मयंक ने 150 रन की पारी खेली. इसके अलावा 52 रन अक्षर पटेल ने बनाए.
Dec 04, 2021 12:59 (IST)
जयंत यादव आउट
एजाज को 9 विकेट, भारत का 9वां विकेट गिरा, जयंत को पटेल ने किया आउट.
Dec 04, 2021 12:52 (IST)
अक्षऱ पटेल आउट
एजाज पटेल ने फिर से कमाल किया और अक्षऱ पटेल को आउट कर भारत को 8वां झटका दिया है. पटेल ने सारे 8 विकेट अकेले ही लिए हैं. अक्षर 52 रन बनाकर एजाज पटेल का शिकार बने हैं. भारत का स्कोर 316/8
Dec 04, 2021 12:35 (IST)
अक्षर पटेल का अर्धशतक
अक्षर पटेल ने अर्धशतक ठोक दिया है. टेस्ट में अक्षर का यह पहला अर्धशतचक है. भारत का स्कोर 300 से ज्यादा का हो गया है. एजाज पटेल ने अबतक 7 विकेट चटका लिए हैं.
Dec 04, 2021 12:21 (IST)
मयंक अग्रवाल 150 रन बनाकर आउट
150 रन बनाने के बाद मयंक अग्रवाल आउट हो गए हैं. एजाज पटेल ने उन्हें आउट कर न्यूजीलैंड को 7वीं सफलता दिलाई है.
Dec 04, 2021 11:38 (IST)
लंच तक भारत ने बनाए 6 विकेट पर 285 रन,एजाज पटेल को 6 विकेट
दूसरे दिन लंच तक भारत ने 6 विकेट पर 285 रन बना लिए हैं. एजाज ने कमाल करते हुए 6 विकेट चटका लिए हैं. दूसरी ओर मयंक 146 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं दूसरी ओर अक्षर पटेल 32 रन पर नाबाद हैं. पहले सत्र में भारत के 2 विकेट गिरे, साहा और अश्विन आउट हुए.
Dec 04, 2021 10:51 (IST)
भारत 262/6. मयंक अभी भी क्रीज पर
भारत का स्कोर अबतक 6 विकेट पर 262 रन पर पहुंच चुका है. मयंक 137 और अक्षर पटेल 22 रन बनाकर नाबाद हैं.
Dec 04, 2021 10:12 (IST)
मयंक अग्रवाल एक छोर पर डटे हुए हैं
80 ओवर तक भारत ने 6 विकेट पर 247 रन बना लिए हैं. मयंक क्रीज पर डटे हुए हैं तो उनका साथ देने के लिए क्रीज पर अक्षर पटेल हैं. भारतीय टीम को आजके दिन शुरूआत के दूसरे ओवर में ही 2 झटके लगे.
Dec 04, 2021 09:48 (IST)
क्या एजाज पटेल कर सकते हैं करिश्मा
क्या एजाज पटेल के पास पूरे 10 विकेट हासिल करने का मौका है. अबतक उन्होंने 6 विकेट निकाल लिए हैं.
Dec 04, 2021 09:45 (IST)
एजाज पटेल के 6 विकेट
भारत की पहली पारी के दौरान पटेल ने करिश्मा कर दिखाया है. दूसरे दिन अपने पहले ही ओवर में पटेल ने साहा और अश्विन को आउट कर भारत को छठा झटका दिया. अश्विन बिना रन बनाए बोल्ड हुए तो वहीं साहा 27 रन बनाकर आउट हुए. भारत 228/6
Dec 04, 2021 09:39 (IST)
एजाज पटेल ने फंसाया साहा को, अगली गेंद पर अश्विन भी आउट
दूसरे दिन के खेल के दूसरे ही ओवर में साहा Lbw आउट हो गए हैं. एजाज पटेल ने उन्हें Lbw आउट कर अपनीं पांचवीं सफलता हासिल की है. पटेल ने इसके अगली ही गेंद पर अश्विन को भी आउट कर भारत को लगातार दूसरा झटका दिया है.भारत के 6 विकेट गिर गए हैं.
Dec 04, 2021 09:31 (IST)
मयंक और साहा क्रीज पर
दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. साउदी ने दिन की शुरूआत की है. साहा और मयंक क्रीज पर हैं. भारत ने पहले दिन 4 विकेट पर 221 रन बनाए थे.
Dec 04, 2021 09:04 (IST)
दूसरे दिन 98 ओवर का खेल
Dec 04, 2021 08:58 (IST)
दूसरे दिन का 9:30 से होगा शुरू
Dec 04, 2021 08:45 (IST)
मुंबई टेस्ट मैच का दूसरा दिन
पहले दिन मयंक अग्रवाल ने शतक जमाकर भारत की पारी को संभाल लिया था. अब दूसरे दिन मयंक पर जिम्मेदारी होगी कि वो एक बड़ी पारी खेलें और टीम को ऐसे स्कोर की तरफ ले जाए जिससे कीवी टीम टेस्ट मैच में काफी पीछे हो जाए. पहले दिन के खेल खत्म होने के समय साहा भी मौजूद थे. बता दें कि मयंक का टेस्ट में यह चौथा शतक है.दूसरी ओर एजाज पटेल ने पहले दिन कहर बरपाया था और 4 विकेट लिए थे. भारत ने पहले दिन के खेल खत्म होने पर 4 विकेट पर 221 रन बना लिए थे.