IND vs NZ 2nd Test Day 1: पहले दिन का खेल खत्म, भारत ने बनाए 221/4, मयंक का शतक

पहले दिन के खेल के बाद भारत ने 4 विकेट पर 221 रन बनाए हैं. भारत की ओर से मयंक ने शानदार 120 रन बनाकर नाबाद हैं

IND vs NZ 2nd Test Day 1: पहले दिन का खेल खत्म, भारत ने बनाए 221/4, मयंक का शतक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन

IND vs NZ Mumbai Test Day 1: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी और दूसरा टेस्ट मैच वानखेड़े में खेला जा रहा है. 2016 के बाद वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट मैच का आयोजन हो रहा है. पहले दिन के खेल के बाद भारत ने 4 विकेट पर 221 रन बनाए हैं. भारत की ओर से मयंक ने शानदार 120 रन बनाकर नाबाद हैं. स्टंप के समय मयंक का साथ साहा दे रहे थे. साहा भी 25 रन बनाकर नाबाद हैं. कीवी टीम की ओर से भारत के चारों विकेट स्पिनर एजाज पटेल ने लिए हैं. बता दें कि भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. बारिश और खराब आउट फील्ड होने के कारण पहले सत्र का खेल नहीं हो पाया था. भारत की ओर से गिल ने 44 रन और अय्यर ने 18 रन बनाए, इसके अलावा कोहली और पुजारा अपनी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे.  भारत Vs न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट पहला दिन, स्कोरकार्ड

India vs New Zealand 2nd Test, Day 1 Live Cricket Score Straight From Wankhede Stadium, Mumbai

IND vs NZ: अंपायर के 'गलत फैसले' ने किया विश्व क्रिकेट को हैरान, कोहली ने सिर पकड़ लिया- Video

Dec 03, 2021 17:37 (IST)
पहले दिन जमकर बोला मयंक का बल्ला, एजाज पटेल ने लिए 4 विकेट
पहले दिन के खेल के बाद भारत ने 4 विकेट पर 221 रन बनाए हैं. भारत की ओर से मयंक ने शानदार 120 रन बनाकर नाबाद हैं. स्टंप के समय मयंक का साथ साहा दे रहे थे. साहा भी 25 रन बनाकर नाबाद हैं. कीवी टीम की ओर से भारत के चारों विकेट स्पिनर एजाज पटेल ने लिए हैं. बता दें कि भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. बारिश और खराब आउट फील्ड होने के कारण पहले सत्र का खेल नहीं हो पाया था. भारत की ओर से गिल ने 44 रन और अय्यर ने 18 रन बनाए, इसके अलावा कोहली और पुजारा अपनी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे.
Dec 03, 2021 17:29 (IST)
खराब रोशनी के कारण जल्द खत्म हुआ पहले दिन खेल
खराब रोशनी के कारण खेल को जल्द रोकना पड़ा है. भारत ने पहले दिन के खेल के बाद 70 ओवर में 221 रन 3 विकेट पर बनाए हैं. मयंक अग्रवाल 246 गेंद पर 120 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं साहा 53 गेंद पर 25 रन बनाकर नाबाद हैं.
Dec 03, 2021 17:29 (IST)
खराब रोशनी के कारण जल्द खत्म हुआ पहले दिन खेल
खराब रोशनी के कारण खेल को जल्द रोकना पड़ा है. भारत ने पहले दिन के खेल के बाद 70 ओवर में 221 रन 3 विकेट पर बनाए हैं. मयंक अग्रवाल 246 गेंद पर 120 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं साहा 53 गेंद पर 25 रन बनाकर नाबाद हैं.
Dec 03, 2021 17:26 (IST)
अग्रवाल की शानदार बल्लेबाजी
शतक जमाने के बाद मयंक और भी खतरनाक हो गए हैं. भारत ने 70 ओवर में 4 विकेट पर 221 रन बना लिए हैं. अग्रवाल का साथ साहा दे रहे हैं.
Dec 03, 2021 16:39 (IST)
58.1 : मयंक अग्रवाल ने जमाया शतक
डेरिल मिशेल की गेंद पर चौका जमाकर मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जमाया, अग्रवाल ने 198 गेंद पर शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है. अपनी पारी में अभी तक उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के जमा दिए हैं.
Dec 03, 2021 15:59 (IST)
50 ओवर में भारत ने बनाए 4 विकेट पर 160 रन
भारत ने पहली पारी में 50 ओवर में अबतक 4 विकेट पर 160 रन बनाए हैं. मयंक अग्रवाल शतक के करीब हैं और इस समय उनका साथ क्रीज पर रिद्धिमान साहा दे रहे हैं.
Dec 03, 2021 15:50 (IST)
47.4 श्रेयस अय्यर आउट
एजाज पटेल ने कमाल करते हुए श्रेयस अय्यर को आउट कर अपनी चौथी सफलता हासिल की. 160 रन के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा है. अय्यर 18 रन बनाकर आउट हुए. अब साहा अपने साथी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का साथ देने आए हैं.
Dec 03, 2021 15:25 (IST)
43 ओवर में भारत 3 विकेट पर 123 रन
मयंक अग्रवाल 146 गेंद पर 59 रन और श्रेयस अय्यर 32 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद हैं.
Dec 03, 2021 15:07 (IST)
तीसरे सत्र का खेल शुरू
तीसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है. अग्रवाल और अय्यर क्रीज पर हैं. भारत के 3 विकेट गिर चुके हैं.
Dec 03, 2021 14:44 (IST)
दूसरे सत्र में भारत ने बनाए 3 विकेट पर 111 रन
दूसरे सत्र के खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट पर 111 रन बनाए हैं. मयंक 52 और श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर नाबाद हैं. कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी कर 3 विकेट लिए हैं. बता दें कि भारत का पहला विकेट 80 रन पर गिरा था. इसके बाद 2 विकेट इसी स्कोर पर भारत के गिरे, कोहली और पुजारा बिना रन बनाए पवेलियन लौटे तो वहीं गिल ने 44 रन की पारी खेली. बता दें कि पहला सत्र मैदान गिला होने के कारण रद्द हुआ था.
Dec 03, 2021 14:40 (IST)
मयंक अग्रवाल का अर्धशतक
मयंक अग्रवाल का शानदार अर्धशतक, टेस्ट में यह उनका पांचवां अर्धशतक है
Dec 03, 2021 14:25 (IST)
भारतीय टीम के 100 रन पूरे
भारतीय टीम के 3 विकेट पर 100 रन पूरे हो गए हैं. मयंक अग्रवाल एक छोर से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं. उनका साथ अब क्रीज पर देने के लिए श्रेयस अय्यर आए हैं.
Dec 03, 2021 14:15 (IST)
डक पर आउट कोहली
एजाज पटेल ने अपनी फिरकी का जलवा दिखाकर कप्तान कोहली को पवेलसियन की राह दिखा दी है. विराट बिना रन बनाए पवेलियन लौटे.त 29वें ओवर में एजाज के 2 विकेट लेकर भारत के स्थिति नाजुक कर दी है. हालांकि कोहली के आउट होने पर विवाद कायम हो गया है. श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए हैं.
Dec 03, 2021 14:08 (IST)
पुजारा भी आउट
एजाज पटेल ने अपनी फिरकी से कमाल किया और पुजारा को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया है. पुजारा बिना रन बनाए पवेलियन लौटे हैं.
Dec 03, 2021 13:56 (IST)
27.3: शुभमन गिल आउट
44 रन बनाने के बाद शुभमन गिल आउट हुए. एजाज पटेल ने गिल को स्लिप में कैच कराकर पवेलियन भेजा है. गिल और अग्रवाल के बीच पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी हुई. गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर पुजारा आए हैं.
Dec 03, 2021 13:42 (IST)
25 ओवर में 71 रन
भारत ने 25 ओवर में 71 रन बना लिए हैं. अग्रवाल और गिल ने अपना गियर बदल लिया है और खराब गेंदों पर सीमा रेखा से बाहर पहुंचा जा रहे हैं.
Dec 03, 2021 13:31 (IST)
गिल और मयंक की बेहतरीन शुरूआत, न्यूजीलैंड गेंदबाज विकेट की तलाश में
भारत का स्कोर 22 ओवर में बिना नुकसान के 64 रन है. शुभमन गिल 56 गेंदों में 34 और मयंक अग्रवाल 75 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद हैं.
Dec 03, 2021 13:25 (IST)
गिल और मयंक की शानदार बल्लेबाजी, 50 रन की हुई पार्टनरशिप
Dec 03, 2021 13:18 (IST)
भारत के 50 रन पूरे
भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं. मयंक और शुभमन गिल ने मिलकर संभल कर बल्लेबाजी की है.
Dec 03, 2021 12:43 (IST)
10 ओवर में 29 रन
भारत ने पहले सत्र में 10 ओवर में अबतक 29 रन बना लिए हैं. अग्रवाल 15 और गिल 14 रन बनाकर नाबाद हैं.
Dec 03, 2021 12:22 (IST)
5 ओवर में 21 रन
भारत ने 5 ओवर में 21 रन बना लिए हैं. गिल 13 औरहल मंयक 8 रन बनाकर नाबाद हैं.
Dec 03, 2021 12:09 (IST)
जैमिसन के ओवर में तीन चौके
शुभमन गिल ने शानदार शुरूआत की है. जैमिसन के ओवर में गिल ने 3 चौके जमाए. भारत ने 2 ओवर में 12 रन बना लिए हैं.
Dec 03, 2021 12:07 (IST)
गिल ने जमाया 2 गेंद पर 2 चौके
पारी के दूसरे ओवर में गिल ने जैमिसन की लगातार 2 गेंद पर 2 चौका जमाकर शानदार आत्मविश्वास दिखाया है.
Dec 03, 2021 11:59 (IST)
भारत की पाारी शुरू, ओपनर क्रीज पर
भारत की पहली पारी शुरू हो गई है. ओपनर मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल क्रीज पर आए हैं.
Dec 03, 2021 11:39 (IST)
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन
टॉम लेथम (c), विल यंग, डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (w), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विलियम सोमरविले, एजाज पटेल
Dec 03, 2021 11:37 (IST)
जयंत यादव टीम में
भारतीय प्लेइंग इलेवन 
 मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (w), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
Dec 03, 2021 11:36 (IST)
भारत ने जीता टॉस
भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
Dec 03, 2021 10:37 (IST)
पहले दिन 78 ओवर का होगा खेल
Dec 03, 2021 10:34 (IST)
मैच शुरू होने में देरी, 11:30 बजे होगा टॉस
अंपायर ने मैदान का निरीक्षण करने के बाद फैसला किया है कि 11:30 बजे टॉस किया जाएगा.
Dec 03, 2021 10:02 (IST)
केन विलियमसन भी दूसरे टेस्ट से बाहर
दूसरे टेस्ट से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अब टॉम लेथम टीम की कप्तानी करेंगे. विलियमसन बाएं-कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं, जिसने उन्हें 2021 के लिए बहुत परेशान किया है.
Dec 03, 2021 09:36 (IST)
10:030 बजे मैदान का फिर से होगा निरीक्षण
अंपायर ने फैसला किया है कि मैदान का निरीक्षण एक बार फिर 10:30 बजे किया जाएगा.
Dec 03, 2021 09:32 (IST)
दूसरे टेस्ट से बाहर हुए जडेजा, इशांत शर्मा और रहाणे
Dec 03, 2021 09:30 (IST)
रात में हुई थी बारिश, मैदान अभी भी गिला
रात को हुई भारी बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुरू होने में शुक्रवार को विलंब हो गया. अंपायर 9 . 30 पर पिच का मुआयना करेंगे जिसके बाद टॉस होगा. पहला टेस्ट कानपुर में हुआ था जो ड्रॉ रहा था.
Dec 03, 2021 09:00 (IST)
9:30 में मैदान का निरीक्षण किया जाएगा
Dec 03, 2021 08:58 (IST)
टॉस में होगी देरी
मुंबई में पिछले दिनोें बारिश हुई थी. जिसके कारण मैदान की आउटफील्ड काफी गीली है, जिससे टॉस में देरी होगी.
Dec 03, 2021 08:56 (IST)
विराट कोहली के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका
भारत के कप्तान विराट कोहली के पास पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. बतौर कप्तान कोहली ने 41 और पोंटिंग ने भी 41 शतक लगाए हैं, ऐसे में एक शतक लगाते ही कोहली पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के रिकॉर्ड को तोड़कर नया इतिहास बना सकते हैं. कोहली ने टेस्ट में आखिरी शतक 2019 में कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में लगाया था.
Dec 03, 2021 08:52 (IST)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था. ऐसे में इस टेस्ट मैच को जीतने की कोशिश भारतीय टीम करने वाली है. दूसरी ओर कीवी टीम भी पहला टेस्ट मैच ड्रा करने के बाद आत्मविश्वास के साथ भरी हुई है. कानपुर में खेले गए टेस्ट मैच को न्यूजीलैंड ने आखिरी दिन, आखिरी गेंद तक भारत को टक्कर दी थी. जिससे यकीनन इस टेस्ट में भारत पर दवाब होगा. मुंबई टेस्ट में कोहली की वापसी हो रही है. पहले टेस्ट में उन्हे आराम दिया गया था. अब जब कोहली टीम में आ गए हैं तो भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी. इसको लेकर चर्चाएं हो रही है. पुजारा, अग्रवाल और रहाणे में से कौन सा खिलाड़ी कोहली की जगह प्लेइंग इलेवन से खाली करता है. यह कुछ ही देर में पता चल जाएगा.