IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड ने कराया मैच ड्रा, आखिरी 1 विकेट नहीं ले पाया भारत
IND vs NZ 1st Test Day 5: कानपुर टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ. एजाज पटेल और रचिन रवींद्र ने आखिरी सत्र में आखिरी के 52 गेंद खेलकर न्यूजीलैंड के लिए यह मैच ड्रा करा दिया
- Posted by Vishal Kumar
- Updated:November 29, 2021 04:38 PM IST

IND vs NZ 1st Test Day 5: कानपुर टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ. एजाज पटेल और रचिन रवींद्र ने आखिरी सत्र में आखिरी के 52 गेंद खेलकर न्यूजीलैंड के लिए यह मैच ड्रा करा दिया. भारतीय गेंदबाज आखिरी एक विकेट नहीं ले पाए. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी 9 विकेट पर 165 रन बनाए. भारत की ओर से जडेजा ने 4 और अश्विन ने 3 विकेट लिए. बता दें कि भारत ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 234 रन बनाकर घोषित कर दी थी. जिसके कारण भारत ने न्यूजीलैंड को 284 रन का लक्ष्य दिया था. भारत vs न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच, लाइव स्कोरकार्ड
भारत प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (c), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (wk), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन
Promoted
टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन (c), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (wk), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम सोमरविले
Ind vs Nz 1st Test: दूसरे टेस्ट में श्रेयस को खिलाने के लिए जाफर ने सुझाया यह रास्ता, विराट लौट रहे
India vs New Zealand, 1st Test Live Cricket Score Updates @ Green Park, Kanpur
- 16:35 (IST)रचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने भारत से छीनी जीतरचिन रवींद्र और एजाज पटेल की जोड़ी ने संघर्ष दिखाते हुए भारत से जीत छीन ली और मैच को ड्रा पर खत्म करा दिया., 2018 के बाद भारत में कोई टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ है. रवींद्र ने कमाल की बल्लेबाजी की और एक छोर से क्रीज पर डटे रहे. रचिन ने 91 गेंद का सामना किया और 18 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं एजाज पटेल ने 23 गेंद पर 2 रन बनाए. न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 9 विकेट पर 165 रन बना पाया. भारत की ओर से दूसरी पारी में जडेजा ने 4 विकेट लिए तो वहीं अश्विन को 3 विकेट मिला. एक विकेट अक्षर पटेल और उमेश यादव चटकाने में सफल रहे. न्यूजीलैंड की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन टॉम लेथम ने बनाए, नेथम 52 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा नाइट वॉचमैन समरविले ने 110 गहेंद पर 36 रन बनाए.
- 16:26 (IST)न्यूजीलैंड ने कराया मैच ड्रारचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने आखिरी के 52 गेंद खेलकर न्यूजीलैंड के लिए यह मैच ड्रा करा दिया. रवींद्र दिवार की तरह डटे रहे औऱ मैच को ड्रा करा दिया.
- 16:22 (IST)आखिरी समय का खेल शेष, भारत को 1 विकेट चाहिएभारत को जीत के लिए एक विकेट चाहिए..
- 16:20 (IST)आखिरी ओवर का खेल शेषजडेजा आखिरी ओवर लेकर आए हैं
- 16:17 (IST)2 ओवर का खेल शेषदिन के खेल में 2 ओवर का खेल शेष है, क्रिकेट का रोमांच चरम पर
- 16:13 (IST)3 ओवर का खेल शेषकम से कम 3 ओवर का खेल शेष है, भारत की जीत के बीच एजाज पटेल और रवींद्र खड़े हैं. रवींद्र ने 85 गेंद का सामना कर लिया है.
- 16:09 (IST)4 ओवर का खेल शेष4 ओवर का खेल और शेष है. एजाज और रवींद्र संघर्ष करते हुए. न्यूजीलैंड 161/9
- 15:57 (IST)जडेजा की घातक गेंदबाजीएजाज पटेल और रवींद्र आखिरी जोड़ी क्रीज पर
- 15:56 (IST)साउदी आउटजडेजा ने फिर से कमाल किया और साउदी को आउट कर न्यूजीलैंड को 9वां झटका दिया,भारत जीत से एक कदम दूर
- 15:53 (IST)न्यूजीलैंड 155 पर 889 ओवर के खेल के बाद न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 155 रन बनाए हैं. रवींद्र और साउदी क्रीज पर है. भारत अब जीत से केवल 2 विकेट दूर है. 9 ओवर का खेल कम से कम बाकी है.
- 15:47 (IST)भारत जीत से दो विकेट दूरभारत को जीत से केवल दो विकेट दूर है. जैमिसन के आउट होने के बाद अब टिम साउदी क्रीज पर हैं. उनके साथ रवींद्र भी मौजूद हैं.
- 15:46 (IST)85.6: जडेजा ने किया जैमिसन को आउटरविंद्र जडेजा ने जैमिसन को आउट कर न्यूजीलैंड को 8वां झटका दिया. जैमिसन 30 गेंद पर 5 रन बनाकर एलबी डब्लू आउट हुए.
- 15:27 (IST)मैच का रोमांच चरम परइस समय क्रीज पर रचिन रवींद्र और काइल जेमिसन हैं, दोनों बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों से मुकाबला करना पड़ा राह है. मैच का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है.
- 15:21 (IST)78.2, टॉम ब्लेंडल आउटअश्विन ने टॉम ब्लेंडल को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को सांतवां झटका दिया है. अब भारत जीत से केवल 3 विकेट दूर है. टॉम ब्लेंडल ने 2 रन बनाए.
- 15:13 (IST)18 ओवर का खेल और बाकीअभी आखिरी सेशन में कम से कम 18 ओवर का खेल और बाकी है, भारत के समयके अनुसार कम से कम 4:30 बजे तक मैच हो सकते हैं.
- 15:08 (IST)न्यूजीलैंड 75 ओवर में 6 विकेट पर 135 रनरचिन रवींद्र और टॉम ब्लेंडल भारतीय स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते दिख रहे हैं. भारत को 4 विकेट चाहिए जीत के लिए.
- 14:56 (IST)भारत को जीत के लिए अब 4 की दरकारविलियमसन के आउट होने के बाद भारत के लिए अब जीत आसान होती दिख रही है. भारतीय गेंदबाजों को अब केवल 4 विकेट निकालने होंगे. इस समय क्रीज पर रवींद्र और ब्लंडल मौजूद हैं.
- 14:54 (IST)69.1 : जडेजा ने विलियमसन को किया आउटजडेजा ने अपनी फिरकी से कमाल दिखाते हुए दिग्गज बल्लेबाज विलियमसन को आउट कर न्यूुजीलैड को छठा झटका दिया है. जडेजा की नीचे रहती गेंद पर कप्तान विलियमसन एल्बी डब्लू आउट हुए.
- 14:48 (IST)भारत को जीत के लिए 5 विकेट की दरकारआखिरी सत्र में भारत को जीत के लिए 5 विकेट निकालने होंगे. विलियमसन और ब्लंडन क्रीज पर मौजूद हैं.
- 14:39 (IST)64.1 - न्यूजीलैंड को लगां पांचवां झटकानिकल्स को आउट कर अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया है. हेलनी निकल्स 1 रन बनाकर पटेल की गेंद पर एल्बी डब्लू आउट हुए. अब भारत को टेस्ट मैच जीतने के लिए 5 विकेट की दरकार है.
- 14:18 (IST)चाय तक न्यूजीलैंड के 4 विकेट गिरेन्यूजीलैंड को 63.1 ओवर में चौथा झटका लगा, जब जडेजा ने टेलर को बोल्ड कर अपनी पहली सफलता हासिल की. जडेजा ने टी ब्रेक से पहले टेलर का विकेट निकाल कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई है. टेलर ने 24 गेंद पर 2 रन बनाए. न्यूजीलैंड भारत से अभी भी 159 रन पीछे है. कीवी टीम के लिए राहत की बात ये है कि कप्तान विलियमसन 97 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद हैं.
- 14:13 (IST)चाय से ठीक पहले न्यूजीलैंड को चौथा झटकारविंद्र जडेजा ने रस टेलर को आउट कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया है.
- 14:04 (IST)अश्विन ने तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्डअश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब अश्विन के नाम 418 टेस्ट विकेट हो गए हैं. वही, हरभजन सिंह के नाम टेस्ट में 416 विकेट दर्ज है.
The numbers of Ravichandran Ashwin is incredible in Test cricket. pic.twitter.com/GzHjacnWzf
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 29, 2021 - 13:38 (IST)54.2: लेथम का विकेट गिराअर्धशतक जमाने के बाद लेथम को अश्विन ने आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी है. लेथम अश्विन की बाहर जाती गेंद को खेलने के चक्कर में प्लेडान हो गए. न्यूजीलैंड ओपनर ने 52 रन की शानदार पारी खेली. 118 रन पर न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, अब क्रीज पर रॉस टेलर कप्तान विलियमसन का साथ देने पहुंचे हैं.
- 13:28 (IST)लेथम की जबरदस्त बल्लेबाजीटॉम लेथम ने शानदार बल्लेबाजी कर भारत के गेंदबाजों के सामने चुनौती पेश कर दी है. लेथम का टेस्ट में यह 22वां अर्धशतक है तो वहीं भारत के खिलाफ टेस्ट में 7वां अर्धशतक है. टॉम लेथम ने 138 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
- 13:22 (IST)टॉम लेथम का अर्धशतकटॉम लेथम ने अर्धशतक जमाया दिया है. न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 111 रन 2 विकेट पर पहुंच गया है. लेथम का साथ कप्तान विलियमसन दे रहे हैं.
- 13:01 (IST)न्यूजीलैंड के 100 रन पूरेदूसरी पारी में न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे हो गए हैं. अबतक कीवी टीम के 2 विकेट गिरे हैं. लेथम और विलियमसन क्रीज पर मौैजूदग हैं. लेथम अर्धशतक के करीब हैं.
- 12:20 (IST)कप्तान विलियमसन क्रीज परसमरविल के आउट होने के बाद लेथम का साथ देने कप्तान विलियमसन आए हैं.
- 12:13 (IST)35.1 : न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरादूसरे सत्र के शुरूआत में पहली ही गेंद पर उमेश यादव ने समरविल को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. समरविल 36 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड को दूसरा झटका 79 रन पर लगा है.
- 11:37 (IST)लंच तक न्यूजीलैंड 79/1टेस्ट मैच के पांचवें दिन लंच तक न्यूजीलैंड ने 1 विकेट पर 79 रन बना लिए हैं. भारत से अभी भी न्यूजीलैंड 205 रन पीछे हैं. क्रीज पर समरविल 36 और लेथम 35 रन पर नाबाद हैं. भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा रहा है.
- 11:12 (IST)30 ओवर में 63/130 ओवर के खेल के बाद न्यूजीलैंड ने 1 विकेट पर 63 रन बना लिए हैं. पांचवें दिन के पहले सत्र के दौरान अभी कर भारतीय गेंदबाजों को विकेट नहीं मिला है. लेथम औऱ समरविले डटकर संघर्ष कर रहे हैं.
- 10:46 (IST)अक्षर पटेल अटैक परपहले घंटे के खेल के बाद पहली बार अक्षर पटेल अटैक पर लगाए गए हैं. बता दें कि पहली पारी में पटेल ने 5 विकेट लेकर धमाल मचाया था.
- 10:42 (IST)न्यूजीलैंड के 50 रन पूरेपहले सत्र में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों का जमकर सामना किया है. टीम के 50 रन पूरे हो गए हैं. लेथम और समरविल डटकर भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं.
- 10:32 (IST)न्यूजीलैंड के 47 रनन्यूजीलैंड ने अब भारतीय टीम को टेंशन दे दी है. टीम के 47 रन 1 विकेट पर बन गए हैं. लेथम 20 ओर समरविल 22 रन पर अभी नाबाद हैं.
- 10:30 (IST)पहले घंटे में नहीं मिली सफलताविलियम समरविले और टॉम लेथम ने पहले घंटे में सधी हुई बल्लेबाजी की और विकेट नहीं गिरने दिया है. दोनों बल्लेबाज गलत गेंद पर शॉट भी खेलते नजर आ रहे हैं.
- 10:09 (IST)इशांत शर्मा वापस आएपहले सत्र में चोट खाने के बाद इशांत शर्मा फिर से मैदान पर आ गए हैं. न्यूजीलैंड की पारी का 14वां ओवर इशांत ने किया है. न्यूजीलैंड ने अबतक 14 ओवर में 32 रन 1 विकेट पर बना लिए हैं.
- 10:02 (IST)इशांत शर्मा हुआ चोटिलटेस्ट मैच के पांचवें दिन भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है. इशांत शर्मा फील्डिंग करने के क्रम में चोटिल हो गए हैं और मैदान से बाहर हैं. बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग की तरफ गेंद को रोकने के लिए डाइव मारने के क्रम में इशांत अपनी उंगली में चोट खा बैठे. इशांत इस समय मैदान से बाहर हैं.
- 09:51 (IST)पांचवें दिन केएस भरत कर रहे हैं विकेटकीपिंगदूसरी पारी में कीपिंग करते हुए रिद्धिमान साहा की गर्दन में अकड़न महसूस हुई थी. विकेटकीपिंग के दौरान यह उनके मूवमेंट को प्रभावित कर रहा था. ऐसे में केएस भरत पांचवें दिन उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग करेंगे.
Update : Wriddhiman Saha felt stiffness in his neck while keeping in the second innings. It was affecting his movement while wicket-keeping. KS Bharat will keep wickets in his absence on Day 5.#TeamIndia #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/h3BfWYGnft
— BCCI (@BCCI) November 29, 2021 - 09:44 (IST)न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 7 ओवर में 12 रन, एक विकेट परटेस्ट मैच के आखिरी दिन न्यूजीलैंड बल्लेबाजों ने पहले सत्र की शुरूआत में संभल कर बल्लेबाजी करनी शुरू की है. भारत की ओर से अश्विन और उमेश यादव ने गेंदबाजी की है.
- 09:35 (IST)पहले सत्र का खेल शुरूआखिरी दिन के पहले सत्र का खेल शुरू हो गया है. अश्विन ने शुरूआत की है.